Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

विजय माल्या के प्रत्यर्पण का पूरा श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को : अमित शाह

Advertiesment
हमें फॉलो करें विजय माल्या के प्रत्यर्पण का पूरा श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को : अमित शाह
, सोमवार, 10 दिसंबर 2018 (23:29 IST)
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को कहा कि भगोड़े कारोबारी विजय माल्या को भारत को सौंपने के ब्रिटिश अदालत के आदेश का श्रेय पूरी तरह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जाता है।
 
शाह ने कहा कि मोदी ने यह सुनिश्चित किया कि यहां बैंकों को चपत लगाने वाले व्यक्ति की खोज में लगी एजेंसियां निरंतर अपना काम जारी रखें। ब्रिटेन की अदालत ने माल्या के प्रत्यर्पण का आदेश दिया और कहा कि तड़क-भड़क की जिंदगी जीने वाले इस अरबपति कारोबारी ने अपने वित्तीय लेन-देन का काफी गलत ब्योरा दिया और बैंकों के कर्ज का दूसरे कामों में इस्तेमाल किया।
 
इससे भारत के उन प्रयासों को मजबूती मिली है जिसके तहत इस भगोड़े वांछित को कथित धोखाधड़ी एवं लगभग 9,000 करोड़ रुपए के मौद्रिक शोधन मामले में स्वदेश वापस लाने की कोशिश की जा रही थी।
 
शाह ने ट्विटर पर लिखा कि विजय माल्या का प्रत्यर्पण भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत की जंग में एक महत्वपूर्ण कदम है। इसका श्रेय पूरी तरह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जाता है जिन्होंने यह सुनिश्चित किया कि एजेंसियां बैंकों को भारी नुकसान पहुंचाने और फरार होने वाले शख्स की निरंतर तलाश जारी रखें।
 
उन्होंने कहा कि मोदी का भ्रष्टाचार एवं साठगांठ के खिलाफ सख्त रुख देश के ईमानदार एवं कानून का पालन करने वाले नागरिकों को बहुत महत्व देता है। शाह ने कहा कि नए भारत में स्वागत है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जर्मन बेकरी विस्फोट मामले में सुनवाई को तैयार सुप्रीम कोर्ट