Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

माल्या, नीरव मोदी और चोकसी की संपत्तियों से अब तक 13,100 करोड़ की रिकवरी

हमें फॉलो करें माल्या, नीरव मोदी और चोकसी की संपत्तियों से अब तक 13,100 करोड़ की रिकवरी
, शुक्रवार, 16 जुलाई 2021 (19:23 IST)
नई दिल्ली, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) शुक्रवार को जानकारी दी है कि देश के सबसे बड़े ऋणदाता, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के नेतृत्व में एक संघ ने भगोड़े व्यवसायी विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के शेयरों की बिक्री से 792.11 करोड़ रुपये की वसूली की है।

केंद्रीय एजेंसी ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत इन संपत्तियों को जब्त कर लिया है। ईडी ने इस रकम को बैंकों के कंसोर्टियम को सौंप दिया।

इसके साथ, एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, माल्या, मोदी और चोकसी की संपत्ति की बिक्री से अब कुल वसूली ₹13,109.17 करोड़ हो चुकी है।

बंद हो चुकी किंगफिशर एयरलाइंस के मालिक माल्या पर विभिन्न बैंकों का 9,000 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया है। इसके अलावा हीरा कारोबारी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी जो पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ऋण धोखाधड़ी मामले में मुख्य आरोपी है, पर ₹13,000 करोड़ का नुकसान पहुंचाने का आरोप है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महाराष्ट्र में हेलीकॉप्टर हुआ दुर्घटनाग्रस्‍त, एक पायलट की मौत, दूसरा हुआ घायल