PM मोदी Vinesh Phogat को दिलवाएं न्याय, हिन्दुस्तान की बेटी के खिलाफ साजिश

कांग्रेस ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 7 अगस्त 2024 (21:14 IST)
Vinesh Phogat Paris Olympic : कांग्रेस ने महिला पहलवान विनेश फोगाट के ओलंपिक स्पर्धा से अयोग्य घोषित किए जाने के बाद बुधवार को आरोप लगाया कि हिन्दुस्तानी की इस बेटी के खिलाफ षड्यंत्र रचा गया है। मुख्य विपक्षी दल ने तंज कसते हुए यह सवाल भी किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगर रूस-यूक्रेन युद्ध रुकवा सकते हैं वो विनेश को न्याय क्यों नहीं दिलवा सकते?
ALSO READ: IOA चीफ PT ऊषा ने बताया अभी भी है उम्मीद, विनेश के लिए दायर की है Review Petition
महिलाओं की 50 किलोग्राम कुश्ती स्पर्धा के फाइनल से पहले वजन अधिक पाए जाने के कारण विनेश फोगाट को बुधवार को ओलंपिक से अयोग्य घोषित कर दिया गया।
<

विश्वविजेता पहलवानों को हरा कर फाइनल में पहुंची भारत की शान विनेश फोगाट का तकनीकी आधार पर अयोग्य घोषित किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।

हमें पूरी उम्मीद है कि भारतीय ओलंपिक संघ इस निर्णय को मजबूती से चैलेंज कर देश की बेटी को न्याय दिलाएगा।

विनेश हिम्मत हारने वालों में से नहीं हैं,…

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 7, 2024 >
राहुल गांधी बोले ओलंपिक संघ दिलवाएगा न्याय : विनेश ने ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनकर इतिहास रचा था। उन्हें आज देर रात स्वर्ण पदक का मुकाबला खेलना था। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने विनेश के मामले को लेकर सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि विश्वविजेता पहलवानों को हराकर फाइनल में पहुंचीं भारत की शान विनेश फोगाट का तकनीकी आधार पर अयोग्य घोषित किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। हमें पूरी उम्मीद है कि भारतीय ओलंपिक संघ इस निर्णय को मजबूती से चुनौती देकर देश की बेटी को न्याय दिलाएगा।’
 
उन्होंने कहा कि विनेश हिम्मत हारने वालों में से नहीं हैं तथा पूरा भरोसा है कि वह अखाड़े में और अधिक मजबूती से वापसी करेंगी। राहुल गांधी ने कहा, ‘‘आपने हमेशा देश को गौरवान्वित किया है विनेश। आज भी पूरा देश आपकी ताक़त बनकर आपके साथ खड़ा है।
<

प्यारी बहन @Phogat_Vinesh,

मैंने आपके साहस, आपकी मेहनत और लगन को देखा है। आप ओलम्पिक के दंगल में देश की करोड़ों लड़कियों के सपनों के लिए लड़ रही थीं। आपके शानदार खेल से उन करोड़ों लड़कियों के सपनों को उड़ान मिली है, जो छोटे-छोटे शहरों से आती हैं, तमाम चुनौतियों से जूझते हुए,…

— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) August 7, 2024 >
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि ‘इस मुश्किल समय में करोड़ों देशवासी उसी उत्साह के साथ आपके (विनेश) साथ खड़े हैं, जैसा पूरी स्पर्धा के दौरान थे। मेरी बहन, खुद को अकेले मत समझना और याद रखना कि आप हमारी चैम्पियन थीं और आप हमेशा हमारी चैम्पियन रहेंगी। मुझे पूरा भरोसा है कि आप और ज्यादा मजबूत तरीके से वापसी करेंगी। ढेर सारा प्यार।
 
कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने दावा किया कि विनेश का अयोग्य किया जाना बहुत बड़ा ‘नफरती षड्यंत्र’ है। सुरजेवाला ने दावा किया, ‘‘पहले, कुश्ती संघ के अध्यक्ष, भाजपा के उस समय के (नरेन्द्र) मोदी जी के चहेते सांसद, बृजभूषण शरण सिंह ने देश की विश्व चैम्पियन बेटी को शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना से सताया, फिर भाजपाइयों ने देश की इस बेटी को जंतर मंतर की सड़कों पर पुलिस से घिसटवाया, फिर मोदी सरकार ने इस बेटी पर प्राथमिकी दर्ज करवाई। विनेश ने फिर भी कभी साहस, शौर्य व धैर्य नहीं गंवाया।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘अगर विनेश को (वजन के लिए) लेकर ही नहीं जाते और चोटिल घोषित कर देते को रजत पदक तो मिल ही जाता। फिर दिक्कत क्या थी? दिक्कत विनेश के पदक से तो नहीं थी।’’ सुरजेवाला ने कहा, ‘‘देश जानना चाहता है कि कौन है वो, जिससे विनेश फोगाट की जीत हजम नहीं हो रही थी, कौन है वो जिसने हिंदुस्तान की बेटी के पीठ में छुरा घोंप दिया, कौन है वो जिसने बेजा ताकत का इस्तेमाल किया, किसका चेहरा बचाने की कोशिश हो रही थी?’’
 
उन्होंने यह भी कहा कि मंगलवार को विनेश के फाइनल में पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सरकार के प्रमुख लोगों ने कोई बधाई नहीं दी और अब सांत्वना दे रहे हैं। सुरजेवाला ने सवाल किया कि प्रधानमंत्री हस्तक्षेप क्यों नहीं कर रहे? जो प्रधानमंत्री रूस-यूक्रेन का युद्ध रुकवा सकते हैं वो विनेश को न्याय क्यों नहीं दिलवा सकते?’ कांग्रेस नेता ने कहा कि विनेश कल भी ‘‘गोल्ड’’ थी, आज भी और आगे भी रहेंगी। इनपुट भाषा
Show comments

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

ED को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, DMK बोली- BJP की बदनाम करने की साजिश की निकली हवा

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट को बम की धमकी, वकीलों से खाली कराया परिसर

Waqf Amendment Act : वक्फ संशोधन अधिनियम पर सुनवाई हुई पूरी, Supreme Court ने फैसला रखा सुरक्षित

पांव पांव वाले भैया शिवराज, फिर निकलेंगे पदयात्रा पर

Samsung Galaxy S25 Edge की मैन्यूफैक्चरिंग अब भारत में ही