अगस्ता वेस्टलैंड मामला, दलाल क्रिश्चियन मिशेल CBI कस्टडी में

Webdunia
बुधवार, 5 दिसंबर 2018 (17:50 IST)
नई दिल्ली। सीबीआई की विशेष अदालत ने अगस्ता वेस्टलैंड मामले में दलाल क्रिश्चियन मिशेल को पांच दिन की सीबीआई हिरासत में भेजा है। 
 
मिशेल को मंगलवार रात दुबई से प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया था। उसे बुधवार को पटियाला हाउस स्थित सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां अदालत ने उसे पांच दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया।
 
सीबीआई की तरफ से अदालत में पेश हुए अधिवक्ता डीपी सिंह ने कहा कि इस मामले की जांच चल रही है और वह मिशेल से पूछताछ के लिए हिरासत चाहते हैं क्योंकि दुबई के दो खातों में पैसा ट्रांसफर किया गया था। मिशेल के प्रत्यर्पण की मंजूरी पिछले महीने ही मिली थी। मिशेल ने अपनी दुबई की कंपनी ग्लोबल सर्विसेज के जरिए धनराशि ली थी।
 
मिशेल की तरफ से अदालत में हाजिर हुए वकील अल्जो के जोसफ ने जमानत याचिका पेश की। अदालत ने अगली सुनवाई तक जमानत याचिका लंबित रखी। अदालत ने वकील को मिशेल से सुबह एक घंटे और शाम को एक घंटे मुलाकात करने की इजाजत दी है। इस दौरान वह मुवक्किल से परामर्श कर सकेंगे।
 
यह मामला इटली की कंपनी अगस्ता वेस्टलैंड के साथ हेलिकॉप्टर सौदे से जुड़ा हुआ है। मिशेल पर आरोप है कि इस सौदे में उसे कथित रिश्वत के रुप में 225 करोड़ रुपए मिले हैं। सीबीआई ने उससे मंगलवार रात अपने मुख्यालय में पूछताछ की। अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर का सौदा केंद्र में मनमोहनसिंह की अगुआई वाली संप्रग सरकार के कार्यकाल के दौरान 2007 में हुआ। इसके तहत कुल 12 वीवीआईपी हेलीकॉप्टर खरीदने का सौदा किया गया था। रिश्वत का आरोप लगने पर छह साल बाद हेलीकॉप्टर खरीद सौदे को तोड़ दिया गया था।
 
मिशेल (54) को इंटरपोल के नोटिस के बाद पिछले साल गिरफ्तार किया गया था। उसे भारत लाने में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल की अहम भूमिका रही। डोभाल की देखरेख में ही मिशेल के प्रत्यर्पण की कार्रवाई पूरी की गई है।
       
इस मामले में 2016 में पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी गिरफ्तार भी किए जा चुके हैं। फिलहाल वह जमानत पर हैं। राफेल लड़ाकू विमान सौदे को लेकर विपक्ष के आरोपों से घिरी नरेंद्र मोदी सरकार को मिशेल के प्रत्यर्पण से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख