कोरोना में जहां दुनिया बर्बाद हुई वहीं भारत में अरबपतियों की संख्या में 39 फीसदी का इजाफा, देश में दोगुना बढ़ी इन अमीरों की संपत्‍त‍ि

नवीन रांगियाल
दो साल का कोरोना का दंश। हजारों की नौकरी गई। हजारों कंपनियां बंद हुईं। लाखों लोग बर्बाद हुए। लाखों मौतें भी। बर्बादी का यह सिलसिला कमोबेश इस साल भी जारी है। क्‍योंकि अब देश में तीसरी लहर के रूप में ओमिक्रॉन अपना असर दिखा रहा है। लेकिन दूसरी तरफ एक सच यह भी है कि कोरोना काल में अरबपतियों की संख्या में 39 फीसदी का इजाफा हुआ है, इतना ही नहीं, इनकी संख्‍या अब 142 तक जा पहुंची है।

आइए जानते हैं कैसे जहां कोरोना में सब बर्बाद हो रहे थे, वहीं कुछ अमीर लोग और ज्‍यादा अमीर होते गए।

दरअसल, डावोस में हो रहे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के के बैठक के पहले दिन Annual Inequality Survey जारी किया गया। जिसमें कहा गया कि भारत के दस सबसे अमीरों के पास जितनी संपत्ति है, उससे अगले 25 सालों तक बच्चों के स्कूल और उच्च शिक्षा की फंडिंग की जा सकती है।

इस रिपोर्ट में ये कहा गया कि अगर इन देश के 10 फीसदी सबसे अमीरों पर केवल एक फीसदी का अतिरिक्त टैक्स लगा दिया जाए तो इसके जरिए 17.7 लाख अतिरिक्त ऑक्सीजन सिलेंडर की सप्लाई सुनिश्चित की जा सकती है और अगर 98 सबसे अमीर पर इतना ही वेल्थ टैक्स लगा दिया तो दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम आयुष्मान भारत की फंडिंग की जा सकती है।

Oxfam की संपत्ति में असमानता को लेकर जारी किए गए रिपोर्ट में कहा गया है कि देश के 142 अरबपतियों के पास 719 अरब डॉलर यानि 53 लाख करोड़ की संपत्ति है।

कोरोना महामारी के चलते स्वास्थ्य सकंट खड़ा हो गया है, लेकिन इसके चलते आर्थिक सकंट भी पैदा हो गया है। सबसे अमीर 10 फीसदी लोगों के पास के देश की 45 फीसदी संपत्ति है, जबकि नीचे से 50 फीसदी आबादी के पास महज 6 फीसदी संपत्ति है।

Oxfam ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि देश में स्वास्थ्य और शिक्षा का जैसे जैसे निजीकरण बढ़ता गया है, सरकार द्वारा स्वास्थ्य, शिक्षा और सोशल सिक्योरिटी पर किए गए खर्च में कमी होती रही है, जिसके चलते सामान्य मानवीय के लिए कोरोना से पूरी तरह बाहर निकल पाना बेहद मुश्किल हो गया है।

इसे सर्वे में सरकार से रेवेन्यू जेनरेशन के प्राइमरी सोर्स के फिर से समीक्षा करने और टैक्स प्रणाली में सुधार करने की सलाह दी गई है जो अमीरों को इतनी संपत्ति बनाने की इजाजत देता है।

Oxfam ने अपनी रिपोर्ट में सरकार ने अपने रेवेन्यू के बड़े हिस्से को स्वास्थ्य, शिक्षा और सोशल सिक्योरिटी पर खर्च करने की नसीहत दी है जिससे अमानता को कम किया जा सके।

साथ ही अपने रिपोर्ट में देश सुपर-रिच पर फिलहाल के लिए एक फीसदी स्वास्थ्य शिक्षा सरचार्ज या वेल्थ टैक्स लगाकर उसे वहां खर्च किया जाए जिससे मिले रकम को आने वाले भविष्य में बेहतर स्वास्थ्य शिक्षा उपलब्ध कराने पर खर्च किया जा सके।

महिलाओं की आय घटी
Oxfam ने कोरोनाकाल में महिलाओं की हालत पर कहा है कि कोरोना महामारी के दौरान 28 फीसदी नौकरियां महिलाओं ने गवाईं है, साथ उनकी दो तिहाई कमाई भी इस दौरान खत्म हो गई।

अपनी रिपोर्ट में Oxfam ने 10 करोड़ रुपये सलाना कमाने वालों पर 2 फीसदी अतिरिक्त लगा दिया जाए तो महिला बाल विकास मंत्रालाय के बजट में 121 फीसदी का इजाफा किया जा सकता है।

इससे पहले वर्ल्ड इनइक्वालिटी रिपोर्ट 2022 ( World Inequality Report 2022) दिसंबर में सामने आई थी। इस रिपोर्ट में भी कहा गया था कि भारत के 57 फीसदी इनकम पर देश के टॉप-10 फीसदी लोगों का कब्‍जा है। वहीं देश के 22 फीसदी इनकम पर एक फीसदी लोग काबिज हैं।

वहीं देश में नीचे से 50 फीसदी लोगों की इनकम में हिस्सेदारी घटकर 13 फीसदी पर जा पहुंची है। (World Inequality Report 2022) के मुताबिक देश के वयस्‍क आबादी का औसत आय 2,04,000 रुपये (2 लाख चार हजार रुपये) है।

वहीं नीचे से 50 फीसदी व्यस्क आबादी का औसत आय केवल 53,610 रुपये है। जबकि ऊपर से 10 फीसदी लोगों की औसत आय नीचे से 20 गुणा ज्यादा 11,66,520 रुपये है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

अरविंदर लवली इस्तीफा : कांग्रेस की दिल्ली इकाई में गुटबाजी, बाबरिया के खिलाफ गुस्सा

तिहाड़ में CM केजरीवाल से नहीं मिल पाएंगी पत्नी सुनीता केजरीवाल, जेल प्रशासन ने रद्द की इजाजत

भारत यात्रा रद्द कर अचानक चीन पहुंचे टेस्ला के मालिक एलन मस्क, PM ली कियांग से की मुलाकात

प्रज्वल रेवन्ना के अश्लील वीडियो का मामला, इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला

Lok Sabha Election : कांग्रेस का बड़ा आरोप, दूसरे चरण से हताश PM मोदी फैला रहे डर

E mail में गोवा हवाई अड्डे पर बम रखा होने का किया दावा, सुरक्षा बढ़ाई

Weather Update: उत्तर से दक्षिण भारत तक भीषण गर्मी का तांडव, बंगाल में लू का अलर्ट

इंदौर से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम का नामांकन वापस लेना जीतू पटवारी की बड़ी हार!

इंदौर लोकसभा प्रत्याशी अक्षय बम ने नामांकन वापस लिया, मप्र में कांग्रेस को बड़ा झटका

पाकिस्तान में जज को ही कर लिया किडनैप, फिर ऐसे किया रिहा

अगला लेख