उत्तराखंड में मौसम का कहर, फिर रोकी गई केदारनाथ यात्रा, अभी और आएगी तबाही

Webdunia
बुधवार, 12 जुलाई 2023 (11:10 IST)
उत्तराखंड में खराब मौसम के चलते केदारनाथ यात्रा बुधवार को रोक दी गई। मौसम विभाग ने अभी और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बता दें कि उत्तराखंड में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते हुए लैंडस्लाइड के कारण सड़कें टूट गई हैं। कई मार्ग बंद हो गए हैं। जनजीवन और यातायात अवरोध है। उधर हिमाचल में भी कमोबेश यही हालात है। मनानी में कई पर्यटकों के फंसे होने की खबर है। यहां कई वाहनों का जाम लगा हुआ है।
<

Pray for #HimachalPradesh #HimachalPradesh#HimachalFloods #Himachalrain #himachalflood #HimachalWeather #HimachalPradeshRains #HimachalNews #himachal pic.twitter.com/b1xHunuvVK

— Arshad Ali (@Arshadali_IND) July 10, 2023 >अभी और होगी भारी बारिश : वहीं मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि उत्तराखंड में अभी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। ऐसे में केदारनाथ यात्रा को फिर से रोकने का फैसला किया गया है। लगातार खराब मौसम के कारण यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन ने केदारनाथ धाम जाने वाले यात्रियों को सोनप्रयाग और गौरीकुंड में रोक दिया है। बारिश के कारण 4 राज्य मार्ग और 10 संपर्क मार्ग मलबा आने से बंद हैं।

मंदाकिनी और अलकनंदा उफान पर : अधिकारियों के मुताबिक भारी बारिश के कारण मंदाकिनी और अलकनंदा नदियां उफान पर हैं। उत्तराखंड में भारी बारिश के बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को 12 जुलाई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया। आईएमडी ने एक ट्वीट कर जानकारी दी कि उत्तराखंड और आसपास के इलाके व पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 12 जुलाई को भारी से बहुत भारी वर्षा (115.6 से 204.4 मिमी) होने की संभावना है।

सरकार अलर्ट मोड पर : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को कहा कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के क्षेत्र में भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए राज्य प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। राज्य में किए गए एहतियाती इंतजामों के बारे में बात करते हुए सीएम धामी ने कहा, ‘यहां हर साल मानसून के दौरान प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड़ता है। अत्यधिक वर्षा के कारण भूस्खलन होता है और नदियों का जल स्तर बढ़ जाता है। हम पूरी तरह से प्रभावित हैं। सभी जिला प्रशासन के अधिकारी और हमारे आपदा प्रबंधन के लोग अपना काम कर रहे हैं। उन सभी को किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए अलर्ट मोड में रहने के लिए कहा गया है।

4 चार जिलों रेड अलर्ट : एनडीआरएफ, सेना और पीडब्ल्यूडी विभाग किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है। सीएम ने कहा कि किसी भी स्थिति में लोगों की मदद के लिए लगातार उनके संपर्क में हैं। मंगलवार को उत्तराखंड के गंगनानी के पास गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलबा गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए। वहीं आज के लिए मौसम विभाग ने पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर जिले में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है।

बाजार और घरों में पानी : बाजार और घरों में पानी जमा हो जाने से अब नागरिकों को खाने पीने की भी दिक्कत होने लगी है। यही हालात पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में भी बनी हुई है। कई सरकारी दफ्तरों में पानी भर गया है। नेशनल हाइवे बंद हैं।
Edited by Navin rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

कहीं शव सड़ गल रहे, कहीं वंदेभारत बदहाल, हर तरफ ये दुर्दशा क्‍यों पसर रही है?

क्यों नहीं घट रही महंगाई दर, RBI गवर्नर ने बताया

फिरोजाबाद में सड़क पर तांडव, पथराव, आगजनी और फायरिंग

भीषण गर्मी से 21% रह गया जलाशयों का भंडारण, CWC ने जारी की रिपोर्ट

NEET पर बिहार में सियासी घमासान, सम्राट चौधरी के साथ दिखा मास्टर माइंड अमित आनंद

रूसी सेना में भारतीयों की भर्ती पर भड़का भारत, कार्रवाई की मांग

नोएडा में भीषण गर्मी, 3 दिन में पोस्टमॉर्टम के लिए लाए 75 शव

International Yoga Day : PM मोदी बोले, योग बन गया है एक-दूसरे को जोड़ने वाली शक्ति

बड़ी खबर, NEET पर बवाल के बीच लोक परीक्षा कानून 2024 लागू

Haj Yatra : भारत के 1.2 लाख लोगों ने की हजयात्रा, एक तिहाई हाजियों की उम्र 60 साल से ज्‍यादा

अगला लेख