Weather Prediction : कश्मीर में बर्फबारी की संभावना, उत्‍तराखंड शीतलहर की चपेट में

Webdunia
रविवार, 5 जनवरी 2020 (18:10 IST)
श्रीनगर। कश्मीर में अगले 2 दिनों में बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि कश्मीर के अधिकतर हिस्सों में अगले 48 घंटे में हल्की से मध्यम स्तर की बर्फबारी की संभावना है। वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड के मसूरी तथा उसके आसपास धनोल्टी और सरोवर नगरी नैनीताल के चारों ओर पहाड़ियों सहित अन्य ऊंचाई वाले कई स्थानों में साल का पहला हिमपात हुआ, जिससे पूरा प्रदेश शीतलहर की चपेट में आ गया है।

उन्होंने बताया कि आसमान में बादल छाए हुए हैं, जिस वजह से रात के तापमान में बढ़ोतरी हुई है। कल रात श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से एक डिग्री सेल्सियस कम रिकॉर्ड दर्ज किया गया है। अधिकारी ने बताया कि उत्तर कश्मीर के गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान कल रात शून्य से 10.5 डिग्री सेल्सियस नीचे रिकॉर्ड किया गया, जो शनिवार की तुलना में 4 डिग्री सेल्सियस कम है।

दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में रात का पारा शून्य से 9.4 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया, जो कल की तुलना में करीब 7 डिग्री सेल्सियस नीचे था। कश्मीर घाटी के द्वार कहे जाने वाले काजीगुंड में न्यूनतम तापमान शून्य से 0.6 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा।

केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख के लेह में न्यूनतम तापमान शून्य से 16.4 डिग्री सेल्सियस कम रिकॉर्ड किया गया है। कश्मीर में 40 दिन का चिल्‍लेकलां चल रहा है। इन 40 दिनों में काफी सर्दी पड़ती है और बर्फबारी की संभावना काफी ज्यादा रहती है। चिल्‍लेकलां की शुरुआत 21 दिसंबर को हुई थी और यह 31 जनवरी को खत्म होगा।

उत्तराखंड शीतलहर की चपेट में : पहाड़ों की रानी मसूरी तथा उसके आसपास धनोल्टी और सरोवर नगरी नैनीताल के चारों ओर पहाड़ियों सहित अन्य ऊंचाई वाले कई स्थानों में साल का पहला हिमपात हुआ, जिससे पूरा प्रदेश शीतलहर की चपेट में आ गया है। केदारनाथ, बद्रीनाथ, औली, यमुनोत्री, गंगोत्री, हर्षिल तथा अन्य ऊंचाई वाले स्थानों पर जबरदस्त बर्फबारी होने तथा निचले इलाकों में बारिश होने से शीतलहर जैसे हालात बन गए हैं।

राजधानी देहरादून में शनिवार को बारिश के बाद रविवार सुबह धूप निकली, लेकिन जल्द ही बादलों ने सूरज को ढंक लिया। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 4 दिन तक पश्चिमी विक्षोभ के चलते इन्हीं मौसमी दशाओं के बने रहने की संभावना व्यक्त की गई है।

मौसम पूर्वानुमान में कहा गया है कि 6 से लेकर 9 जनवरी तक पूरे प्रदेश में बर्फबारी और बारिश होने की संभावना है। 6, 7 और 8 जनवरी को उत्तराखंड में ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश के साथ छिटपुट स्थानों विशेष रूप से देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर, पौडी और नैनीताल जिलों में ओलावृष्टि की संभावना भी व्यक्त की गई है।

इससे प्रदेश में शीत दिवस या अतिशीत दिवस जैसी दशाएं बन सकती हैं। 8 जनवरी को 2500 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर भारी बर्फबारी की संभावना व्यक्त की गई है जिससे 9 जनवरी को शीत दिवस की दशाएं बनी रहेंगी।

मौसम विभाग ने राज्य सरकार के अधिकारियों को 6 से लेकर 9 जनवरी तक प्रदेश में बर्फबारी, ओलावृष्टि तथा बारिश के अनुमान के मद्देनजर परामर्श जारी करते हुए उन्हें सतर्क रहने को कहा है। मौसम विभाग ने अधिकारियों से बर्फ से प्रभावित इलाकों की सड़कें जनवरी तक साफ करने को कहा है, जिससे पहाड़ों में रहने वाली जनता और पर्यटकों को आवागमन में परेशानी न हो।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

5000 धर्मांतरण, लव जिहादियों की गैंग, माफिया से कनेक्शन, छांगुर का दिल दहलाने वाला सच

ED के सामने पेश हुए रॉबर्ट वाड्रा, पत्नी प्रियंका गांधी भी थीं साथ

AI हादसे की शुरुआती रिपोर्ट ने खड़े किए सवाल, क्या हैं DGCA के नए आदेश

नूंह में मजार क्षतिग्रस्त, कड़ी सुरक्षा के बीच बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा शुरू, 2023 में भड़की थी हिंसा

Hate Speech पर SC सख्त, केंद्र और राज्यों को सख्त निर्देश, नफरत फैलाने वाले कंटेंट बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे, तुरंत लगाएं लगाम

सभी देखें

नवीनतम

Delhi : 3 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

कांग्रेस की बैठक में शामिल हुए पप्पू यादव, बताया कौन है बिहार में मुख्यमंत्री का चेहरा

स्वर्ण मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, SGPC की शिकायत पर FIR दर्ज

अचानक पुतिन पर क्यों भड़के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, रूस को सख्त चेतावनी, 50 दिन में युद्ध का हल करो

बिना रुकावट के कारोबार सिर्फ हमारे नहीं, पूरी दुनिया के हित में, चीनी विदेश मंत्री से बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर

अगला लेख