दिल्ली में फिर पलटवार करेगी ठंड, उत्तर भारत में दिसम्बर से भी ठंडा होगा जनवरी

Webdunia
शुक्रवार, 3 जनवरी 2020 (12:58 IST)
ठंड से ठिठुरते दिल्ली एनसीआर वालों को आने वाले दिनों में कोई राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही। इसकी वजह है पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में होने वाली बरसात। 
 
इसके अलावा पश्चिमी हिमालय पर एक के बाद एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय होने के आसार हैं। इसकी वजह से उत्तर भारत में कई वेदर सिस्टम बनेंगे जो मौसम को प्रभावित करते रहेंगे। उल्लेखनीय है कि लगातार होने वाले इस विक्षोभों से (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) के कारण पहाड़ों पर बर्फ को पिघलने का मौका भी नहीं मिलेगा।
 
पहाड़ों पर लगातार बर्फबारी का असर मैदानी क्षेत्रों पर दिखाई देगा। वेस्टर्न डिस्टरबेंस का यह सिलसिला पूरी जनवरी चलता रहेगा। इसकी वजह से पहाड़ी क्षेत्रों को बारिश और बर्फ से राहत नहीं मिलेगी। 
 
जनवरी में पहली बर्फबारी की सिलसिला 1 जनवरी से शुरू हो चुका है जो 4 जनवरी तक चलेगा। 6 से 8 जनवरी को फिर से बर्फबारी शुरू हो जाएगी। इसका असर मैदानी क्षेत्रों पर ठंड पर पड़ेगा।
 
दिल्ली और एनसीआर भी इसकी गिरफ्त में आएंगे। मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि जनवरी की सर्दी दिसंबर से भी अधिक हो सकती है। इसका एक और कारण है कि न सिर्फ रात के तापमान में गिरावट आएगी बल्कि दिन का तापमान भी काफी कम रहेगा। 
 
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जनवरी में अब तक सबसे कम अधिकतम तापमान 2 जनवरी 2013 को रहा है जो 9.8 डिग्री था। वहीं 6 जनवरी 2013 को न्यूनतम तापमान महज 1.9 डिग्री रेकॉर्ड किया गया था।
 
इसी तरह सर्दी के कहर से परेशान मैदानी इलाकों में भी सर्दी का सितम अभी खत्म होने के आसार नहीं दिखाई दे रहे हैं। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

गाजीपुर लोकसभा में मुख्तार अंसारी के परिवार के सियासी रसूख की परीक्षा, भाई के साथ भतीजी भी चुनावी मैदान में

कौन है कन्हैया कुमार को थप्पड़ मारने वाला शख्स? वीडियो जारी कर कहा- सिखा दिया सबक?

Air India Express के विमान को आपात स्थिति में तिरुचिरापल्ली में उतारा

सैलून जाए बिना ऐसे करें अपना हेयरस्टाइल चेंज, जानें ये 5 सिंपल टिप्स

मालेगांव में CM योगी बोले, कांग्रेस के अंदर औरंगजेब की आत्मा

अगला लेख