Weather Update : नहीं मिल रही ठंड से राहत, कई राज्‍यों में बारिश का अलर्ट

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 11 मार्च 2024 (09:56 IST)
Rain alert in many states : मार्च का दूसरा हफ्ता शुरू हो चुका है। देश के ज्यादातर राज्यों में अभी भी न्यूनतम पारे में बढ़ोतरी दर्ज नहीं हुई है। अभी भी रात के वक्त ठंड से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते ही ऐसा हो रहा है। इस बीच कई राज्‍यों में बारिश, बर्फबारी और गरज-चमक के सा‍थ बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक अगले 7 दिनों के भीतर रात के तापमान में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी होने के कोई आसार नहीं है। देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर समेत आसपास के इलाकों में रात का पारा अगले एक सप्ताह तक 10 से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच बने रहने की संभावना है, जबकि अधिकतम तापमान में इस इलाके में 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है।
ALSO READ: Weather Update : हिमाचल में बारिश और बर्फबारी से 3 हाइवे समेत 360 से ज्‍यादा सड़कें बंद
अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में 10 से 12 मार्च के बीच और फिर 14 मार्च को छिटपुट बारिश और बर्फबारी संभव है। हालांकि 13 मार्च को बारिश और बर्फबारी की तीव्रता तीव्र होगी। 11 और 12 मार्च को उत्तराखंड में हल्की बारिश और बर्फबारी संभव है।
ALSO READ: Weather Update: IMD का पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट, दिल्ली में 11 मार्च से बढ़ेगा तापमान
13 और 14 मार्च को बारिश और बर्फबारी की तीव्रता बढ़ जाएगी। 13 मार्च को पश्चिमी हिमालय पर गरज और बिजली गिरने की भी संभावना है। 11 से 14 मार्च के बीच पंजाब में और 13 मार्च को हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और उत्तरी राजस्थान में छिटपुट बारिश संभव है।

11 से 13 मार्च के बीच पंजाब में और 13 मार्च को हरियाणा में छिटपुट बारिश और बिजली की गरज और चमक हो सकती है। अगले 2 दिनों के दौरान रायलसीमा, तमिलनाडु और केरल में गर्म और आर्द्र मौसम की स्थिति होने की उम्मीद है।
ALSO READ: Weather Update: बद्रीनाथ में 6 फीट बर्फ जमी, IMD ने जताई आंधी-तूफान और बर्फबारी की आशंका
मध्य क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक गर्त के रूप में पश्चिमी विक्षोभ, जिसकी धुरी समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर है, अब लगभग 52 डिग्री पूर्व देशांतर के साथ 28 डिग्री उत्तर अक्षांश के उत्तर में चल रहा है। पश्चिमी हवाओं में 3.1 किमी ऊपर एक ट्रफ रेखा लगभग 93 डिग्री पूर्व देशांतर के साथ 26 डिग्री उत्तर अक्षांश के उत्तर तक बनी हुई है।

एक ट्रफ रेखा विदर्भ से मराठवाड़ा और कर्नाटक होते हुए दक्षिण तमिलनाडु तक फैली हुई है। दक्षिणी ओडिशा और आसपास के इलाकों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। 12 मार्च की रात से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है।
ALSO READ: Weather Update : इंदौर में 21 साल बाद कोल्ड डे, कई राज्यों में बारिश-बर्फबारी का अलर्ट
पिछले 24 घंटों के दौरान सिक्किम और आंध्र प्रदेश के उत्तरी तट को छोड़कर पूरे देश में मौसम शुष्क रहा, सिक्किम और आंध्र प्रदेश के उत्तरी तट पर छिटपुट हल्की बारिश हुई। तमिलनाडु, जम्मू कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से 3 से 5 डिग्री तक ऊपर बना हुआ है।
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

Noida: युवती का अश्लील वीडियो बना सोशल मीडिया पर डाला, मुकदमा दर्ज

UP: पिता ने जुड़वां बच्चियों को जहर देकर मारने के बाद फांसी लगाकर की खुदकुशी

LIVE: गौतम अदाणी के खिलाफ आरोपों पर विपक्ष का हंगामा, कार्यवाही स्थगित

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में माओवादियों ने 2 लोगों की हत्या कर दी

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

अगला लेख