राजस्थान में दिखा बिपरजॉय का असर, 16 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Webdunia
शनिवार, 17 जून 2023 (08:30 IST)
Biparjoy effect in Rajasthan : चक्रवात बिपरजॉय के गुजरात से राजस्थान की ओर बढ़ने के कारण गुरुवार रात से ही राजस्थान के कई इलाकों में बारिश हो रही है। जालौर, सिरोही, बाड़मेर, जोधपुर, जैसलमेर और आसपास के इलाकों में शुक्रवार को अच्छी बारिश हुई। कुछ इलाकों में हवा की रफ्तार 40-50 किमी प्रति घंटा तक रही। आज भी राज्य के 16 जिलों में भारी बारिश का अनुमान है।
 
मौसम विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, चक्रवात राजस्थान में गहरे दबाव के रूप में है और आगे चलकर अवसाद की श्रेणी में आ जाएगा। वहीं, राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश सोमवार तक जारी रहने की संभावना है। 
विभाग ने 17 जून को बाड़मेर और जालौर जिलों के लिए 'रेड अलर्ट' जारी किया है। इसी के साथ भीलवाड़ा, करौली, सवाईमाधोपुर, सीकर, टोक, बीकानेर, नागौर में तेज मेघगर्जन के साथ वर्षा और तेज हवाएं चलने का अनुमान है। जोधपुर, पाली और सिरोही में बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है, जबकि जैसलमेर, राजसमंद, उदयपुर और डूंगरपुर जिलों में भारी वर्षा का अनुमान है।
 
विभाग के अनुसार, रविवार को बाड़मेर, जालोर, पाली और सिरोही जिलों के लिए रेड अलर्ट है, जबकि जोधपुर, नागौर, अजमेर, राजसमंद, भीलवाड़ा, उदयपुर जिलों में भारी बारिश हो सकती है और जैसलमेर, बीकानेर, जयपुर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर में बांसवाड़ा, बूंदी, टोंक जिले में अच्छी बारिश की संभावना है।
 
गुजरात में कैसा रहेगा मौसम : पिछले 24 घंटों के दौरान, सौराष्ट्र और कच्छ में मध्यम से भारी बारिश हुई।
मौसम विभाग ने कहा कि कच्छ जिले के कुछ हिस्सों में भारी वर्षा होगी। इसने बनासकांठा में रविवार सुबह तक और पाटन में शनिवार सुबह तक छिटपुट स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की भी चेतावनी दी है।
 
13 ट्रेन रद्द : उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, चक्रवातीय तूफान ‘बिपारजॉय’ को ध्यान में रखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा संचालित गांधीधाम-अमृतसर एक्सप्रेस को शुक्रवार और अमृतसर-गांधीधाम एक्सप्रेस, जोधपुर-भीलड़ी एक्सप्रेस, वलसाड-भीलड़ी एक्सप्रेस, जोधपुर-पालनपुर एक्सप्रेस, जोधपुर-पालनपुर एक्सप्रेस, बाडमेर-मुनाबाव एक्सप्रेस, मुनाबाव-बाडमेर एक्सप्रेस सहित कुल 13 ट्रेनों को शनिवार के लिए रद्द किया गया है।
 
देश में अगले 24 घंटे में कैसा रहेगा मौसम : मौसम एजेंसी स्कायमेट के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, पूर्वोत्तर भारत, गुजरात के कच्छ क्षेत्र और दक्षिण राजस्थान में मध्यम से भारी बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है।
 
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तटीय कर्नाटक और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। दक्षिण-पूर्व राजस्थान, गुजरात क्षेत्र, कोंकण और गोवा और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।

तमिलनाडु, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभव है। पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान में हल्की बारिश और धूल भरी आंधी चल सकती है।
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Aadhaar और PAN को लेकर सरकार ने लिया बड़ा फैसला

मिनटों में 500 साल की कैलकुलेशन,130 करोड़ की लागत, बाढ़, सूखा, तूफान की सटीक जानकारी, 3 परम रुद्र सुपरकंप्यूटर राष्ट्र को समर्पित

Cold Play बैंड से लेकर Diljit Dosanjh शो तक क्‍यों लाखों में बिक रहे लाइव कंसर्ट के टिकट?

क्या शेयर बाजार है Overbought, आ सकता है बड़ा करेक्शन?

योगी मॉडल को लेकर हिमाचल कांग्रेस में क्लेश, सुक्खू सरकार की सफाई, मंत्री विक्रमादित्य को हाईकमान की फटकार

सभी देखें

नवीनतम

धर्म और रिलीजन में फर्क करने की मांग करने वाले अभ्यावेदन पर फैसला करे केंद्र सरकार : उच्च न्यायालय

24 संसदीय समितियों का गठन, राहुल गांधी, कंगना रनौत और रामगोपाल यादव को मिली ये जिम्मेदारी

Bank Fraud : हरियाणा में एक और कांग्रेस MLA पर गिरी ED की गाज, बेटे समेत अन्य लोगों की 44 करोड़ से ज्‍यादा की संपत्ति जब्त

Aadhaar और PAN को लेकर सरकार ने लिया बड़ा फैसला

Monkeypox को लेकर सरकार ने दिया बड़ा आदेश

अगला लेख