मध्यप्रदेश में आफत की बारिश, कई राज्यों में रेड अलर्ट, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम

Webdunia
रविवार, 17 सितम्बर 2023 (09:07 IST)
Weather Update : मध्यप्रदेश में शनिवार को भारी बारिश की वजह से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। नदियां उफान पर थी और सड़कों पर पानी भर गया। लगातार हो रही बारिश की वजह से इंदिरा सागर डेम, ओंकारेश्वर डेम, यशवंत सागर डेम के गेट खोल दिए गए। मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और गुजरात समेत कई राज्यों में 19 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
 
मौसम विभाग ने 17 और 18 सितंबर को पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश और गुजरात क्षेत्र के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। दिल्ली में भी अगले 2 दिन हल्की बारिश की संभावना है।
 
पूर्वी राजस्थान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। उत्तराखंड, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा और सौराष्ट्र और कच्छ में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
 
राजस्थान में रेड अलर्ट : मौसम विभाग ने राजस्थान के उदयपुर एवं कोटा संभागों में आगामी 24 घंटे में अति भारी बारिश की चेतावनी 'रेड अलर्ट' जारी की है। राज्य के अनेक इलाकों में लंबे अंतराल के बाद बीते दो दिन से मानसूनी बारिश हो रही है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार शनिवार सुबह तक पिछले 24 घंटे में झालावाड़, बांसवाड़ा, झुंझुनू, प्रतापगढ़, कोटा, गंगानगर, बाड़मेर एवं चुरू जिलों में कहीं-कहीं भारी एवं अति भारी बारिश दर्ज हुई। इस दौरान झालावाड़ के डग में 157 मिलीमीटर एवं गंगानगर के मिर्जेवाला में 106 मिलीमीटर बारिश हुई।
 
शनिवार को दिन में चित्तौड़गढ़, डबोक, चुरू, सिरोही, डूंगरपुर, अलवर, अजमेर एवं जोधपुर में अच्छी -खासी बारिश दर्ज की गई।
 
रात 1.30 सीएम ने ली बैठक : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुना से लौटने के पश्चात देर रात्रि अति वर्षा और कुछ जिलों में जलस्तर बढ़ने से उत्पन्न परिस्थितियों की समीक्षा की। 
 
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की रात्रि 1:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा बुरहानपुर, अलीराजपुर खरगोन, बड़वानी, धार जिलों के कलेक्टर और कमिश्नर से चर्चा की। उन्होंने कहा कि आवश्यक हुआ तो सेना और एयरफोर्स की मदद ली जाएगी। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम जिलों में सक्रिय है।
 
प्रशासन ने लोगों को आगाह किया है कि नदी, नालों मेँ पूर, अचानक पानी बढ़ना, बाढ़, फिसलन जैसी स्थितियां बन सकती हैं, ट्रैफ़िक जाम जैसी परिस्थियां भी निर्मित हो सकती हैं, अत: वे ऐसी जगहों से जाने से बचें।
 
इंदौर में भारी बारिश का कहर : मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में जारी भारी बारिश के बाद प्रशासन ने पिछले 24 घंटे के दौरान अलग-अलग स्थानों पर फंसे 200 से ज्यादा लोगों की जान बचाई, जबकि निचले इलाकों में रहने वाले नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। शहर में आज भी भारी बारिश की संभावना है।
Edited by : Nrapendra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

Love Jihad में जिम ट्रेनर से फंसी पत्‍नी, पति ने कहा- मकसूद ने जिंदगी बर्बाद कर दी, वीडियो बनाकर रोने लगा

राहुल गांधी बोले, भारत की विदेश नीति ध्वस्त, पाकिस्तान से मध्‍यस्थता के लिए किसने कहा?

अमित शाह बोले, ऑपरेशन सिंदूर से साबित हुआ भारत में आतंकवाद पूरी तरह पाकिस्तान प्रायोजित

बेंगलुरु में 9 माह का बच्चा कोविड-19 से संक्रमित

घूमते हुए सावधानी से लें फोटो और वीडियो वर्ना ज्योति मल्होत्रा की तरह आप भी जा सकते हैं जेल!

अगला लेख