गर्मी में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश, ओले भी गिरे, फसल बचाने के लिए क्या करें किसान?

Webdunia
रविवार, 19 मार्च 2023 (08:37 IST)
गर्मी के मौसम में शनिवार को भी उत्तर, पूर्व और मध्य भारत में बारिश, आंधी और ओलों ने किसानों की परीक्षा ली। बारिश की वजह से फसलों पर बुरा असर पड़ रहा है। इस वजह से तापमान में गिरावट आई। मौसम विभाग ने 19 व 20 मार्च को बारिश व आंधी का येलो अलर्ट जारी किया है। 22 मार्च से एक बार फिर पारा चढ़ेगा।
 
पश्चिमी विक्षोभ के कारण पिछले 24 घंटों के दौरान, मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में कई स्थानों पर बारिश हुई। आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, तेलंगाना, ओडिशा, झारखंड, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड में भी पानी गिरा। मध्यप्रदेश और राजस्थान में कई स्थानों पर ओले गिरने की भी खबर है।
 
दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चली। 10 बजे के बाद कई इलाकों में बारिश हुई। इस वजह से अधिकतम तापमान लुढ़कर 25.3 डिग्री तक पहुंच गया। जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 18.2 डिग्री दर्ज हुआ।
 
मौसम विभाग की किसानों को सलाह : अगले कुछ दिनों में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि की आशंका के मद्देनजर भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शनिवार को पंजाब, हरियाणा और मध्यप्रदेश के किसानों को सलाह दी है कि वे गेहूं और अन्य रबी फसलों की कटाई फिलहाल टाल दें। यदि पहले से ही कटाई हो चुकी है, तो उन्हें सुरक्षित स्थानों पर रखें। किसानों को फसल पौधे को गिरने से बचाने के लिए गेहूं की फसल की सिंचाई नहीं करने को भी कहा गया है।
 
आईएमडी ने किसानों को कुछ राज्यों में सरसों और चना जैसी फसलों की जल्द से जल्द कटाई करने और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर संग्रहीत करने की सलाह दी है। बारिश से बचाने के लिए अंगूर के गुच्छों पर ‘स्कर्टिंग बैग’ (ढंकने वाले बैग) या एल्यूमीनियम-परत वाले कागज का उपयोग करें। बागों की रक्षा के लिए ओला जाल का उपयोग करें।
 
आज कैसा रहेगा मौसम : मौसम विभाग ने कहा 19 मार्च को मध्य, पश्चिम भारत और दक्षिण प्रायद्वीप में भारी बारिश की संभावना जताई है। 20 मार्च तक कई राज्यों में आंधी, बिजली और तेजा हवाओं के साथ बारिश हो सकती है।
 
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, आंध्र प्रदेश समेत कई राज्यों में बिजली, ओलों, तेज हवा और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।
Edited by : Nrapendra Gupta  

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Pakistan : इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर निकाला मार्च, पीटीआई के शीर्ष नेताओं ने जेल में की मुलाकात

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

अगला लेख