आफत की बारिश, बाढ़, बिजली और भूस्खलन से लोग परेशान, 25 राज्यों में अलर्ट

Webdunia
मंगलवार, 27 जून 2023 (07:39 IST)
Weather Update : उत्तर और पश्चिमी भारत के अधिकतर हिस्सों में मानसून (Monsoon) की बारिश के कारण अचानक बाढ़ आने, भूस्खलन होने और कई जगहों पर सड़कें बंद होने का समाचार है। बारिश की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शहडोल दौरा रद्द कर दिया गया तो राजस्थान में सोमवार को बिजली गिरने से कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई जबकि हिमाचल प्रदेश में सैंकड़ों लोग फंसे हुए हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 25 राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
 
IMD ने अनुसार, दक्षिण पश्चिम मानसून उत्तरी अरब सागर, गुजरात, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में और आगे बढ़ रहा है।
 
राजस्थान में बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत : राजस्थान में मानसून की पहली बारिश ने राज्य के कुछ इलाकों को जलमग्न कर दिया। इस दौरान पाली और चित्तौड़गढ़ जिले में आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए।
 
हिमाचल प्रदेश में सैंकड़ों यात्री फंसे : हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के औट में भीषण बारिश से अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन के कारण चंडीगढ़-मनाली राजमार्ग अवरुद्ध होने से यहां सैकड़ों यात्री फंस गए। इन्हें वैकल्पिक मार्ग से निकाला जा रहा है। 70 किलोमीटर लंबा मंडी-पंडोह-कुल्लू मार्ग बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। भारी बारिश के कारण राज्य में कुल 301 मार्ग बंद हैं।
 
गुजरात के कई हिस्सों में भारी बारिश : दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने से गुजरात के कई हिस्सों में सोमवार को भारी बारिश हुई। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है। शाम 6 बजे तक पिछले 36 घंटे की अवधि में वलसाड के उमरगाम तालुका में 262 मिलीमीटर बारिश हुई।
 
नडियाद, मोरबी, उमरगाम और वापी कस्बों के निचले इलाकों, सड़कों और कई ‘अंडरपास’ में घुटनों तक पानी भर गया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। मौसम विभाग ने नवसारी और वलसाड में विभिन्न स्थानों पर ‘भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी। अरवल्ली, महिसागर, दाहोद, सूरत, तापी, जूनागढ़ और गिर सोमनाथ में भारी बारिश हो सकती है। राजकोट, अमरेली, भावनगर, भरूच और सूरत में भी भारी बारिश की संभावना है।
 
मध्यप्रदेश में ऑरेंज अलर्ट : आईएमडी ने मंगलवार सुबह तक मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश होने की चेतावनी देते हुए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया, जबकि राज्य के कई इलाकों में बारिश जारी है। सागर, नरसिंहपुर, बैतूल, मंडला, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट और जबलपुर जिलों में बिजली गिरने और भारी बारिश जारी रहने का अनुमान है।
 
असम में बाढ़ से 2 लोगों की मौत : असम में बारिश में कमी आने से सोमवार को बाढ़ की स्थिति में सुधार हुआ है। इसके साथ ही 11 जिलों में बाढ़ प्रभावितों की संख्या घटकर 1.55 लाख हो गई। सोमवार को 2 लोगों की डूबने से मौत हो गई। इसी के साथ इस साल बाढ़ संबंधी घटनाओं में मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है।
 
बाढ़ से बजाली, बक्सा, बारपेटा, दरांग, डिब्रूगढ़, गोलाघाट, कामरूप, लखीमपुर, नगांव, नलबाड़ी और तामुलपुर जिले प्रभावित हुए हैं। ब्रह्मपुत्र नदी और उसकी सहायक नदियों के जलस्तर में कमी आई है और वे कहीं भी खतरे के निशान से ऊपर नहीं बह रही हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Amit Shah के राज्यसभा भाषण का वीडियो शेयर करने पर सख्ती, X ने कांग्रेस समेत कुछ नेताओं को भेजा नोटिस

India-China : NSA डोभाल विशेष प्रतिनिधि वार्ता के लिए चीन में, उपराष्ट्रपति से की मुलाकात

Dr. Ambedkar पर Amit Shah की टिप्पणी पर क्या बोले Chandrashekhar?

Top bikes : 2024 में भारत में कौन सी बाइक बनी नंबर वन, और क्यों

अमित शाह का कांग्रेस पर निशाना, कहा- अंबेडकर पर मेरा पूरा बयान दिखाया जाए

सभी देखें

नवीनतम

केजरीवाल का नया दांव, अंबेडकर को लेकर नीतीश और नायडू को लिखा खत

प्रियंका गांधी बोलीं, अमित शाह की खाल बचाने के लिए साजिश

कांग्रेस सांसदों का ओम बिरला को पत्र, राहुल से धक्का मुक्की करने वालों पर हो कार्रवाई

नगालैंड की महिला भाजपा सांसद बोलीं, राहुल गांधी मेरे करीब आए और चिल्लाने लगे

भागवत बोले, भारतीय अल्पसंख्यकों की बात होती है लेकिन दूसरे देशों में हिन्दू अल्पसंख्यकों की बात नहीं होती

अगला लेख