हिमपात से बढ़ी पहाड़ी राज्यों की मुश्किल, दिल्ली में टूटा 22 साल का रिकॉर्ड, इन 6 राज्यों में बारिश के आसार

Webdunia
रविवार, 9 जनवरी 2022 (08:44 IST)
नई दिल्ली। पहाड़ी राज्यों में हिमपाल और मैदानी इलाकों में बारिश की वजह से देशभर में मौसम ठंडा हो गया है। जम्मू कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में हिमपात से जनजीवन पर बुरा असर पड़ा। दिल्ली में बारिश की वजह से 22 साल का रिकॉर्ड टूट गया वहीं 6 राज्यों में अगले 3 दिन बारिश के आसार नजर आ रहे हैं।

उत्तराखंड में भारी बर्फबारी : उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से यहां की वादियों में सफेद चादर बिछी हुई है। केदारनाथ, तुंगनाथ, चकराता, पंवाली कांठा आदि जगहों पर जमकर बर्फबारी हो रही है। केदारनाथ धाम में अब सिर्फ कुछ साधु-संतों के साथ ही पुलिस के जवान मौजूद हैं। बद्रीनाथ, औली, गंगोत्री, यमुनोत्री, हर्षिल बर्फ का आवरण ओढ़ चुके हैं। बारिश और बर्फबारी से ठंड में भारी इजाफा भी हुआ है।
 
हिमाचल में हिमपात से जनजीवन प्रभावित : हिमाचल प्रदेश में पिछले 3 दिनों में हिमपात तथा बारिश से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ तथा बिजली पानी और दूर संचार सेवाओं के अलावा सड़क यातायात ठप हो गया। प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्गों सहित 250 से ज्यादा सड़कें बंद व सैकड़ों बस रूट प्रभावित हैं। प्रदेश के आधा दर्जन जिलों लाहौल स्पीति, किन्नौर, कुल्लू, शिमला, मंडी और चंबा जिला के कई क्षेत्रों में बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त चल रहा है।
 
बर्फबारी से कश्मीर अस्त-व्यस्त : कश्मीर में एक बार फिर हुई बर्फबारी ने आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। करीब 3 दिन बाद श्रीनगर हवाई अड्डे पर बहाल हुई हवाई सेवा को मौसम खराब होने की वजह से स्थगित कर दिया गया है। एयरपोर्ट निदेशक कुलदीप सिंह ने कहा कि बर्फबारी व धुंध की वजह से कम दृश्यता के चलते फिलहाल 10 फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया है, वहीं रेलवे ने भी रात से जारी भारी बर्फबारी के चलते बारामूला-बनिहाल सेक्शन के बीच चलने वाली ट्रेनों को आज शनिवार के दिन रद्द कर दिया था।

3 दिनों से कश्मीर बर्फ से सफेद तो हो गया है लेकिन कुदरत के कहर से त्राहि-त्राहि मची हुई है। जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे बंद होने से खाने-पीने की वस्तुओं की जबर्दस्त किल्लत महसूस होने लगी है।
 
दिल्ली में बारिश से सुधरी हवा : दिल्ली में शनिवार को 22 साल बाद जनवरी में एक दिन में सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई। इससे पहले शहर में जनवरी महीने में एक दिन में सर्वाधिक वर्षा 1999 में 46 मिलीमीटर दर्ज की गई थी। इससे करीब दो महीनों में शहर में सबसे अच्छी वायु गुणवत्ता दर्ज की गई। शहर में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 8 डिग्री ज्यादा है। रिकॉर्ड बारिश के कारण न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, पुल प्रहलादपुर, रिंग रोड और मंडावली जैसे निचले इलाकों में पानी भर गया।
 
6 राज्यों में बारिश : मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी मध्य प्रदेश में 12, बिहार, छत्तीसगढ़ और झारखंड में 10 से 12 तक, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में 11 से 12 जनवरी तक हल्की या तेज बारिश हो सकती है। पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में 10 जनवरी तक सुबह में धुंध देखने को मिल सकता है। 
 
वहीं शनिवार को हुई बारिश से राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में सर्द हवाओं का प्रकोप बढ़ गया है। मध्यप्रदेश के कई शहरों में भी रविवार को बारिश का दौर जारी रहा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

तहव्वुर हुसैन राणा को भारत लाने से फिर बेनकाब होगा पाकिस्तान, जानिए कैसे रची थी 26/11 मुंबई आतंकी हमले की साजिश

तहव्वुर राणा को मिलेगी मौत की सजा? पूर्व गृह सचिव बोले- उसे 26/11 हमले के बारे में सब पता था

क्या नीतीश कुमार होंगे उपप्रधानमंत्री, भाजपा नेता ने की मांग

2 साल में एमपी की सड़कें होंगी अमेरिका जैसी, केंद्रीय मंत्री गडकरी ने दी बड़ी सौगात, CM यादव बोले- लौट रहा गौरवशाली इतिहास

वक्फ संशोधन अधिनियम को TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने दी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती

सभी देखें

नवीनतम

वाराणसी में पीएम मोदी बोले, आयुष्‍मान कार्ड से कराओ इलाज, पैसा देगी सरकार

Agra: शाही जामा मस्जिद में जानवर का सिर फेंका, मुस्लिम समाज आक्रोशित, पुलिस बल तैनात

जानें क्या है मध्यप्रदेश का आनंदपुर धाम जहां आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे

LIVE: पीएम मोदी ने वाराणसी को दी 3,880 करोड़ की 44 परियोजनाओं की सौगात

भारत को टैरिफ छूट से चीन को बड़ा झटका, ट्रंप के एक फैसले ने बदले समीकरण

अगला लेख