मौसम अपडेट : गर्मी का प्रचंड प्रहार, इन राज्यों में रेड अलर्ट की चेतावनी

Webdunia
रविवार, 2 जून 2019 (20:22 IST)
नई दिल्ली। उत्तर भारत के मैदानों, मध्य और दक्षिण भारत में दो और दिनों तक लू जारी रहने और फिर उसके धीरे-धीरे कम होने की संभावना है। कई राज्यों में प्री मानसून बारिश से गर्मी से थोड़ी राहत मिली है।
 
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने कहा कि देश के उत्तरी हिस्सों में पूर्वी हवाओं के निम्न स्तर के कारण आज (रविवार) से पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली तथा उत्तर प्रदेश में लू की उग्रता काफी कम होने की संभावना है।
 
आईएमडी ने मध्यप्रदेश और पश्चिम राजस्थान में सोमवार को तेज लू चलने का अनुमान जताया है। उसने इन दोनों राज्यों के लिए लाल रंग की चेतावनी जारी की है।
 
आईएमडी के पास मौसम की उग्रता का संकेत देने के लिए चार रंग के कोड हैं- लाल रंग अत्यधिक उग्र मौसम के लिए है। इसके बाद एंबर, पीला और फिर हरा रंग आता है जो सामान्य मौसम का प्रतीक है।
 
मौसम विभाग ने सोमवार के लिए पूर्वी राजस्थान और महाराष्ट्र में विदर्भ के लिए एंबर रंग और मराठावाड़ा, सूरत तथा कच्छ, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के लिए पीले रंग की चेतावनी जारी की। देश के बड़े हिस्से में गत सप्ताह भयंकर लू चली। राजस्थान में तो तापमान 50 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया।
 
अगर किसी मैदानी हिस्से में अधिकतम तापमान लगातार दो दिनों तक 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर जाता है तो इसे लू चलना कहता है। अगर तापमान लगातार दो दिन तक 47 डिग्री सेल्सियस के पार कर जाता है तो इसे भीषण लू कहा जाता है।
 
हल्की बारिश से गर्मी में मिली राहत : नवतपा के अंतिम दिन मध्यप्रदेश के कुछ स्थानों पर मौसम के करवट बदलने से गर्मी से त्रस्त लोगों ने राहत की सांस ली तो वहीं अनेक स्थानों पर गर्मी का प्रचंड रूप आज भी बना रहा।

स्थानीय मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने बताया कि इंदौर जिले के महू, देपालपुर, सांवेर ग्रामीण क्षेत्रों सहित शहर के कई हिस्सों में बादल गरजने के साथ आज शाम 5 बजे से बारिश हुई।
 
मौसम के अचानक इस तरह करवट लेने से गर्मी से त्रस्त जनजीवन ने राहत की सांस ली है। इसके अलावा देवास, खंडवा और शहडोल संभाग के अनुपपूर और रीवा जिले में तेज हवाओं के साथ हल्के बादल दिखाई दिए।
 
भोपाल में आज अधिकतम तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से 3.3 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। कल की तुलना में आज मामूली गिरावट रही। रात का तापमान 29.6 डिग्री अंकित हुआ है। यहां आज भी लोग गर्मी से बेहाल नजर आए।

राज्य के नौगांव में 47.7 तथा खजुराहो में 47.5 डिग्री के तापमान के साथ प्रदेश के सबसे गर्म शहर रहा। इसके अलावा प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में आने वाले ग्वालियर में 46.8, राजगढ़ व गुना 46.2, रायसेन 45.6, शाजापुर 45.2, शिवपुरी 45, खंडवा 44.1, उज्जैन 44, रतलाम, 43.4 और इंदौर में 43.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके साथ राज्य के पूर्वी हिस्से में आने वाले दमोह 46.5, सागर 45.2, जबलपुर व उमरिया 45.1, सतना 45 और मंडला 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
 
कूलर निर्माताओं को दोगुनी ब्रिकी की उम्मीद : देशभर में बढ़ते तापमान के साथ एयर कूलर निर्माताओं को उम्मीद है कि इस मौसम में उनकी बिक्री में दोहरे अंकों में वृद्धि दर्ज की जाएगी।

ब्रांडेड एयर कुलर निर्माता कंपनियां ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अपने उत्पादों में इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी), डिजिटल नियंत्रण, कई स्तर पर हवा को शुद्ध करने, कुलिंग पैड, रिमोट सहित कई तरह की नवाचार की पेशकश कर रहे हैं। इसके अलावा वे ब्रांडिंग पर भी खासा जोर दे रही हैं।

राजस्थान में एक व्यक्ति की मौत :  राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर रविवार को जारी रहा। सूरज की तपिश के साथ लू चलने से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। चूरू में रविवार को सबसे अधिक अधिकतम तापमान 48.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
 
सीकर के नैछवा थाना क्षेत्र में कल एक किसान की खेत में काम करने के दौरान भीषण गर्मी से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि हनुमान जाट (45) की खेत में काम करने के दौरान मौत हो गई। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के अधिकतर हिस्सों में लू का प्रकोप बना हुआ है। 
 
श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 48.6 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 48.1 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 47.8 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 47.5 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 47.2 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 46.4 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 45.5 डिग्री सेल्सियस और अजमेर में 45.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
 
उत्तरप्रदेश के मैदानी इलाकों के सूर्य के तल्ख तेवर : उत्तरप्रदेश के मैदानी इलाकों में गर्मी के तल्ख तेवरों के बीच पूर्वांचल के इक्का दुक्का इलाकों में धूल भरी आंधी और बूंदाबांदी से तापमान में मामूली गिरावट आई है।
 
अगले 72 घंटों में पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में आंधी और गरज चमक के साथ बूंदाबांदी का अनुमान है जबकि बुधवार को पश्चिमी इलाकों में आंधी पानी के आसार है। मौसम के फौरी बदलाव से तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है। हालांकि इस दौरान लू के गर्म थपेड़े लोगों को बेचैन करेंगे।
 
गर्मी के प्रचंड तेवरों के चलते साप्ताहिक अवकाश वाले दिन रविवार को लखनऊ समेत राज्य के अन्य शहरों में सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। हालांकि शाम ढलने के साथ बाजार और मॉल गुलजार हो गए। देर शाम तक पार्कों में बच्चों ने मस्ती की। गर्मी के कारण लखनऊ प्राणी उद्यान में आमतौर पर सन्नाटा पसरा रहा। वन्यजीवों को गर्मी से बचाने के लिए चिड़ियाघर प्रशासन ने कूलर के इंतजाम किए हैं।
 
मौसम विभाग के सूत्रों ने बताया कि बुंदेलखंड में पारा 46 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा जबकि पूरब में तापमान 40 डिग्री के करीब बना रहा। रविवार को बांदा में अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जबकि झांसी में 46 डिग्री, वाराणसी में 43 डिग्री, इलाहाबाद और आगरा में 45 डिग्री, लखनऊ और कानपुर में 41 डिग्री तथा हरदोई में 40 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: कांग्रेस संसद में उठाएगी मणिपुर का मुद्दा

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

कूनो नेशनल पार्क से आई खुशखबर, चीता नीरवा ने 4 शावकों को दिया जन्म, कुल चीतों की संख्या 28 हुई

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

अगला लेख