मौसम अपडेट : गर्मी से परेशान दिल्ली को हल्की बारिश से मिल सकती है राहत, इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश

Webdunia
सोमवार, 1 जुलाई 2019 (10:34 IST)
नई दिल्ली। मानसून देशभर में छा चुका है। मौसम अनुमान संस्था स्काईमेट के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण आगामी 4-5 दिनों के दौरान धूलभरी आंधी के साथ तेज हवाएं और हल्की बारिश दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और गाजियाबाद में हो सकती है। संस्था के अनुसार सप्ताह के अंत तक दक्षिण पश्चिम मानसून एनसीआर में पहुंच सकता है, क्योंकि बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बन गया है, जो गहन हो रहा है। अगले 24 घंटे के दौरान महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के दक्षिण-पश्चिम इलाके समेत गुजरात के तटीय भागों में भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है। 

मौसम विभाग ने मुंबई में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मुंबई में भारी बारिश के कारण कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं और स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। कई निचले इलाकों में बारिश के कारण जलजमाव हो गया है। झोपड़ियों से लेकर बंगले तक डूब गए हैं। 
 
पूर्वोत्तर राज्यों के साथ-साथ ओडिशा, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना और चंडीगढ़ में भी हल्की बारिश हो सकती है। अगले 24 घंटों के दौरान मुंबई, महाराष्ट्र, दक्षिण-पश्चिमी मध्यप्रदेश और दक्षिणी गुजरात समेत पश्चिमी तटीय भागों में भारी बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। 
 
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक देश में जून महीने में बारिश सामान्य से 33 प्रतिशत कम दर्ज की गई है। मौसम विभाग के 28 फीसदी उपमंडलों में बारिश में कमी दर्ज की गई है और 5 उपमंडलों में बारिश सामान्य रही है। हालांकि मानसून के इस सप्ताह और अधिक सक्रिय होने की संभावना है। 
 
आईएमडी के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है जिससे मध्य भारत सहित ओडिशा और राजस्थान के कुछ हिस्सों में अच्छी बारिश हो सकती है। महापात्रा ने कहा कि उत्तर भारत के हिस्सों दिल्ली, पंजाब और हरियाणा को इस कम दबाव के क्षेत्र से कोई फायदा नहीं मिलेगा और इस बात की संभावना क्षीण है कि इन राज्यों में इस कारण से बारिश होगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Lok Sabha Elections 2024 : मेरी इच्छा है नरेंद्र मोदी फिर से मुख्यमंत्री बनें, नीतीश कुमार की फिर फिसली जुबान

Rajasthan weather : राजस्थान में गर्मी का कहर, फलोदी में तापमान 50 डिग्री के पार

Lok Sabha Elections : राहुल गांधी का दावा, प्रधानमंत्री मोदी गिराना चाहते हैं हिमाचल की सरकार

मोदी, शाह और फडणवीस ने गडकरी की हार के लिए काम किया, संजय राउत का दावा

बेबी केयर सेंटर का मालिक नवीन गिरफ्तार, अस्पताल में आग लगने से हुई थी 7 नवजात की मौत

दक्षिण एशिया में बढ़ती गर्मी से बच्चों के लिए है बहुत बड़ा ख़तरा : UNICEF

अमेरिका में तूफान से 18 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा मकान क्षतिग्रस्त

चक्रवाती तूफान रेमल से असम में भारी बारिश के आसार, प्रशासन अलर्ट

टीआरपी गेम जोन हादसे के बाद एक्शन में सरकार, 6 अधिकारियों पर गिरी गाज

राजकोट अग्निकांड के बाद अब बड़ौत के हॉस्पिटल में लगी आग, मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला

अगला लेख