Dharma Sangrah

मौसम अपडेट : इन राज्‍यों में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश की चेतावनी

Webdunia
मंगलवार, 9 जुलाई 2019 (09:51 IST)
बंगाल की खाड़ी से आ रही पूर्वी-नम हवाओं से आर्द्रता का स्तर 100 प्रतिशत तक पहुंच चुका है। मुंबई में थोड़ी राहत के बाद सोमवार को एक बार फिर भारी बारिश से रेल और सड़क यातायात प्रभावित हुआ। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली एनसीआर और हरियाणा में आज आंधी तूफान के साथ भारी बारिश हो सकती है। बिहार, उत्‍तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात में सोमवार को कई इलाकों में भारी बारिश हुई। उत्‍तर प्रदेश, बिहार, गुजरात, कर्नाटक में अगले 2 दिन में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 
 
खबरों के मुताबिक, मुंबई में थोड़ी राहत के बाद सोमवार को एक बार फिर भारी बारिश से रेल और सड़क यातायात प्रभावित हुआ। विमान परिचालन भी थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ा। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के अंदर मुंबई, ठाणे, पालघर समेत कई इलाकों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। मूसलधार बारिश के कारण महानगर में कई लोगों को अपने कार्यालयों तक पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ा।
 
दक्षिण गुजरात में भारी बारिश के कारण वापी और वलसाड जिले में उमरगाम के कई इलाके जलमग्न हो गए जिससे सामान्य जनजीवन बाधित हो गया। वलसाड, नवसारी और दमन, दादर तथा नगर हवेली में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी दी है। वापी में रह रहे लोगों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। अरब सागर में ऊंची लहरें उठने के कारण वापी में कई इलाकों में बाढ़ आ गई है। 
 
लखनऊ और आसपास के इलाकों में बादलों के छाने व सोमवार को रुक-रुककर बारिश होने संभावना जताई गई है। 11 जुलाई तक प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। बंगाल की खाड़ी से आ रही पूर्वी-नम हवाओं से आर्द्रता का स्तर 100 प्रतिशत तक पहुंच चुका है। अच्छी बारिश के लिए ऐसी परिस्थिति अनुकूल हैं। बिहार की राजधानी पटना सहित अधिकांश क्षेत्रों में पिछले 24 घंटों के दौरान हुई झमाझम बारिश से किसानों में एक बार फिर धान की फसल को लेकर उम्मीद जगी है।
 
झारखंड में पिछले दो दिनों में बारिश की स्थिति में सुधार हुआ है और यह अगले 48 घंटों तक जारी रहेगा। राजस्थान में पिछले 24 घंटे के दौरान पूर्वी हिस्सों के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश, जबकि पूर्वी हिस्सों के अधिकतर स्थानों और पश्चिमी हिस्सों के एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई।
 
मध्य प्रदेश में बीते दिनों मानसून की सक्रियता से हुई बारिश के बाद पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की भीड़ उमड़ने लगी है। दूसरी ओर वॉटर फाल, पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा के बेहतर इंतजाम न होने की वजह से हादसों का खतरा बना हुआ है। बिहार, उत्‍तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात में सोमवार को कई इलाकों में भारी बारिश हुई। उत्‍तर प्रदेश, बिहार, गुजरात, कर्नाटक में अगले 2 दिन में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

तीसरा विश्व युद्ध कराने को आमादा हैं ट्रंप, इन देशों को दी धमकी

साइबर ठगों के खिलाफ योगी सरकार ने बनाया स्पेशल प्लान, डिजिटल अरेस्ट की जागरूकता के लिए लघुफिल्म

सोमनाथ मंदिर के आयोजन में राजेंद्र प्रसाद को जाने से रोकना चाहते थे नेहरू, PM मोदी ने ब्लॉग में क्या लिखा

भागीरथपुरा त्रासदी एक तंत्र निर्मित आपदा, वेबदुनिया से बोले जलपुरुष राजेंद्र सिंह, भूजल दूषित होने से बढ़ी चुनौतियां

योगी सरकार का बड़ा फैसला, पुलिस भर्ती में आयु सीमा पर 3 साल की छूट

सभी देखें

नवीनतम

इंदौर में होगा एनिमल लिबरेशन कॉन्फ्रेंस इंडिया 2026 का आयोजन

LIVE: इंदौर में दूषित पानी मामले की हुई सुनवाई, हाईकोर्ट ने मप्र सरकार को लगाई फटकार

ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया कार हादसे के दौरान घायल, कैंसिल हुए कार्यक्रम

सोनिया गांधी की तबियत बिगड़ी, दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती

गुलमर्ग पर्यटकों से गुलजार, सीमित बर्फबारी के बाद भी गंडोला का आकर्षण बरकरार

अगला लेख