Weather update : कोहरे से घिरी दिल्‍ली, देश के कई हिस्‍सों में चमकेगी ठंड

Webdunia
गुरुवार, 10 दिसंबर 2020 (09:02 IST)
नई दिल्ली। आज सुबह देश की राजधानी दिल्ली में घना कोहरा छाया रहा। दिल्ली में कोहरे के कारण आने वाले दिनों में तापमान गिरने का अनुमान जताया जा रहा है। वहीं अगले 24 घंटे में जम्मू कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और लद्दाख में हल्की बारिश के साथ कुछ स्थानों पर बर्फबारी हो सकती है। तमिलनाडु, कर्नाटक, रायलसीमा और दक्षिणी कोंकण गोवा, महाराष्ट्र में गरज के साथ बौछारें गिरने की संभावना है, जिससे तापमान में और ज्यादा गिरावट देखने को मिल सकती है।

खबरों के मुताबिक, आने वाले दिनों में दिल्ली में तापमान में और ज्यादा गिरावट देखने को मिल सकती है। बुधवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 9.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। उत्तर भारत के कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी होने के कारण आने वाले दिनों में ठंड बढ़ सकती है।

मौसम विभाग ने दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में घना कोहरा रहने का अनुमान भी जताया है। वहीं जम्मू कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और लद्दाख में बारिश के साथ कुछ स्थानों पर बर्फबारी हो सकती है।

तमिलनाडु, कर्नाटक, रायलसीमा और दक्षिणी कोंकण गोवा के कुछ हिस्सों के साथ-साथ दक्षिणी मध्य महाराष्ट्र में बारिश और गरज के साथ बौछारें गिरने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश में आज मौसम सूखा रहेगा और कुछ स्थानों पर कोहरा छाया रहेगा। वहीं हिमाचल प्रदेश के उदयपुर में सात सेंटीमीटर, केलोंग में छह सेंटीमीटर और गोंदला में पांच सेंटीमीटर बर्फबारी हुई।

अगले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में गिरावट और घने कोहरे छाए रहने का पूर्वानुमान जताया है। घने कोहरे में लिपटी पटना के बिहार में उत्तर पश्चिम और पश्चिमी हवा के प्रभाव से जहां ठंड में इजाफा देखी जा रही है। वहीं रात होते ही राजधानी पटना घने कोहरे की चादर ओढ़ ले रहा है।

अगले 24 घंटे में घने कोहरे और ठंड से राहत मिलने वाली नहीं है, बल्कि घने कोहरे की वजह से जो सड़क यातायात, रेल यातायात के साथ जो हवाई सेवा है, वह भी प्रभावित हो सकती है। पिछले 24 घंटों के दौरान जम्मू कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान और मुज़फ़्फ़राबाद में बारिश और गरज के बौछारें और बर्फबारी की गतिविधियां देखने को मिलीं।

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर, जबकि लद्दाख में एक-दो जगहों पर बारिश और हिमपात देखने को मिला। तमिलनाडु, रायलसीमा, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक में बारिश देखने को मिली। केरल और सिक्किम में भी कुछ स्थानों पर बारिश हुई।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Lok Sabha Chunav : रायबरेली में प्रियंका गांधी संभाल रहीं भाई राहुल का चुनावी कैंपेन, PM मोदी को लेकर लगाया यह आरोप

Sandeshkhali Case : बैरकपुर में प्रधानमंत्री मोदी का दावा, बोले- प्रताड़ित महिलाओं को धमका रहे TMC के गुंडे

केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव में दी 10 गारंटी, कहा फेल हुआ भाजपा का प्लान

Gold ETF से निवेशकों ने अप्रैल में निकाले 396 करोड़, जानिए क्‍या है कारण...

FPI ने मई में की 17000 करोड़ से ज्‍यादा की निकासी, चुनाव काल में क्‍या है विदेशी निवेशकों का रुख

पाक अधिकृत कश्मीर में चौथे दिन भी हड़ताल जारी, स्थिति तनावपूर्ण

सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की केजरीवाल को सीएम पद से हटाने वाली याचिका

Lok Sabha Elections LIVE: पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा, जम्मू कश्मीर में सबसे कम मतदान

पीएम मोदी आज शाम वाराणसी में, करेंगे 6 किलोमीटर लंबा रोड शो

CBSE 10th Result 2024 : सीबीएसई 10वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित, 93.6% विद्यार्थी उत्तीर्ण

अगला लेख