Weather Alert : दिल्‍ली में मौसम हुआ सुहाना, कई राज्‍यों में बारिश का अलर्ट

Webdunia
रविवार, 23 मई 2021 (12:56 IST)
नई दिल्‍ली।चक्रवात ताउते का असर गुजर चुका है, लेकिन अभी भी पश्चिमी विछोभ का प्रभाव बाकी है। दिल्ली में आज सुबह धूलभरी आंधी चलने से मौसम सुहाना हो गया। मौसम विभाग ने आज दिल्‍ली समेत कुछ अन्‍य राज्‍यों में बारिश का अनुमान जताया है।

खबरों के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 3 दिनों से हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। आज अधिकतम और न्यूनतम तापमान के क्रमश: 37 डिग्री तथा 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई गई है। राजधानी में शनिवार को न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो कि सामान्य से 9 डिग्री नीचे है।

वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा के अधिकतर इलाकों में बारिश का अनुमान जताया गया है। हरियाणा और राजस्थान में बादलों की आवाजाही के बीच आज बौछारें पड़ने की संभावना है। नारनौल, बावल, फतेहाबाद (हरियाणा), कोटपुतली, खैरथल, राजगढ़ (राजस्थान) और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ बारिश हो सकती है।
ALSO READ: सूरजपुर कलेक्टर को महंगा पड़ा ‘थप्पड़’, नाराज सीएम ने हटाया
हरियाणा के रेवाड़ी, भिवाड़ी, सोहना, झझर और राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर में धूलभरी आंधी चलने के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, तमिलनाडु, तेलंगाना और तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश होगी। उत्‍तराखंड के कई स्‍थानों पर बारिश और बर्फबारी का अनुमान जारी किया है।
ALSO READ: असम में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़, 6 उग्रवादी ढेर
उत्तरकाशी, चमोली व पिथौरागढ़ में बारिश और ऊंचे स्थानों पर बर्फबारी हो सकती है। चक्रवात ताउते का असर गुजर चुका है। इसके साथ ही अगले 24 घंटे के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और उत्तर-पश्चिमी मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

हालांकि 24 और 25 मई को उत्तर प्रदेश में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। पिछले दिनों शक्तिशाली चक्रवाती तूफान ताउते ने पश्चिमी तटीय राज्‍यों में अपनी विकराल रूप दिखाया था। उत्‍तर के राज्‍यों में भी इसका असर दिखाई देने के साथ ही जमकर बारिश हुई।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

5वें चरण में 57.40 फीसदी मतदान, बारामूला में टूटा वोटिंग का रिकॉर्ड, जानें कहां कितने प्रतिशत पड़े वोट

वाइस प्रेसिडेंट मुखबेर ईरान के अंतरिम राष्ट्रपति बने, भारत में 1 दिन का शोक

भीषण गर्मी में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सुस्त रही मतदान की रफ्तार, आदित्य ठाकरे ने निर्वाचन आयोग पर उठाए सवाल

AAP की मुश्किलें बढ़ीं, ED की चार्जशीट में खुलासा अमेरिका, ईरान, यूएई जैसे देशों से मिली करोड़ों की फंडिंग

दिग्विजय सिंह का दावा, I.N.D.I.A. गठबंधन को वैसा ही समर्थन मिल रहा, जैसा 1977 में...

Swati Maliwal case : स्वाति मालीवाल मामले पर पहली बार अरविंद केजरीवाल का बयान, जानिए क्या बोले

Adani Group से जुड़े घोटालों को लेकर कांग्रेस ने केंद्र पर साधा निशाना, दिया यह बयान...

मेरठ में मां-बेटी से दुष्कर्म कर बनाया अश्लील वीडियो, आरोपी युवक गिरफ्तार

दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक में बम की खबर से सनसनी, पुलिस पहुंची

pune car accident: आरोपी नाबालिग के पिता को ले जा रहे पुलिस वाहन पर फेंकी स्याही

अगला लेख