Weather Update : चक्रवाती तूफान Mocha से बदलेगा मौसम, कई राज्यों में तेज हवा और बारिश का अलर्ट

Webdunia
सोमवार, 8 मई 2023 (10:11 IST)
Cyclone Mocha : मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी से उठने वाले साइक्लोन मोचा (Cyclone Mocha) को लेकर अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक सोमवार और मंगलवार को 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं के चलने की संभावना है। चक्रवात का असर कई राज्यों में देखने को मिल सकता है। यहां मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। अगले 24 घंटों के दौरान, हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों में बारिश के साथ-साथ बर्फबारी भी हो सकती है।

खबरों के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व में चक्रवाती परिसंचरण की स्थिति बनने को मौसम वैज्ञानिक चक्रवाती तूफान आने की आशंका तेज होने के रूप में देख रहे हैं। चक्रवात का नाम 'मोचा' रखा जाएगा, जो यमन द्वारा सुझाया गया नाम है।

मछुआरों को बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व में 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की चेतावनी दी है। इसके प्रभाव से 8 मई तक उसी क्षेत्र में कम दबाव का क्षेत्र बनने का अनुमान है। कम दबाव का क्षेत्र बनने के बाद संभावित चक्रवात के मार्ग और तीव्रता के बारे में जानकारी बाद में उपलब्ध कराई जाएगी।

9 मई के आसपास बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व में कम दबाव का क्षेत्र बनने और इसके चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका है। मौसम कार्यालय ने कहा कि जो लोग बंगाल की मध्य खाड़ी में हैं, उन्हें 9 मई से पहले सुरक्षित स्थानों पर लौटने की सलाह दी जाती है।

दिल्ली में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज़ सतही हवाओं के साथ आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान है। आईएमडी के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान, हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों में बारिश के साथ-साथ बर्फबारी भी हो सकती है।

वहीं दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। 9 मई को ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने मछुआरों और नौका संचालकों के लिए अलर्ट जारी किया है।

विभाग ने कहा है कि दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी और अंडमान सागर के आसपास के क्षेत्रों में, दक्षिण-पूर्व व आसपास के मध्य बंगाल की खाड़ी और अंडमान सागर में न जाने की सलाह दी है। मौसम विभाग ने हिमाचल के मैदानी इलाकों सहित निचले और मध्य ऊंचाई वाले पर्वतीय क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ छींटे पड़ने और आकाश में बिजली चमकने का पूर्वानुमान व्यक्त करते हुए 'यलो अलर्ट' जारी किया है।
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

हिन्दुओं के लिए असली खतरा मुस्लिम या ईसाई नहीं, CM हिमंत बिस्व शर्मा ने क्यों लिया ममता बनर्जी का नाम

पूर्व SEBI प्रमुख माधवी पुरी बुच पर FIR दर्ज करने का आदेश, शेयर बाजार में धोखाधड़ी का आरोप

Uttarakhand : माणा हिमस्खलन में लापता चारों मजदूरों के शव मिले, मृतक संख्या 8 हुई

लोगों को सरकार से भीख मांगने की आदत पड़ गई, MP के मंत्री प्रहलाद पटेल का बयान

हिमानी नरवाल हत्या मामले में SIT का गठन, सूटकेस में मिला था शव

सभी देखें

नवीनतम

Petrol Diesel Prices: पेट्रोल और डीजल के दाम मार्च के तीसरे दिन भी बरकरार, जानें ताजा भाव

Weather Update: दिल्ली-NCR में बारिश के बाद निकली धूप, जानें देशभर का ताजा मौसम

LIVE: गिर नेशनल पार्क में जंगल सफारी करेंगे पीएम मोदी

हिमानी नरवाल हत्याकांड में आरोपी गिरफ्तार, सूटकेस में मिला था कांग्रेस नेत्री का शव

बिहार में अब नितीश कुमार वंशवाद की बेल बढ़ाने की तैयारी में

अगला लेख