बंगाल चुनाव के लिए ममता ने तैयार किया प्लान, एकसाथ कर सकती हैं 294 उम्मीदवारों का ऐलान

Webdunia
शुक्रवार, 5 मार्च 2021 (10:24 IST)
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विधानसभा चुनावों में तृणमूल कांग्रेस की जीत के लिए प्लान तैयार कर लिया है। वे आज एक साथ 294 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है। 

ALSO READ: कोरोना काल में 26 मार्च को पीएम मोदी का पहला विदेश दौरा, जानिए क्या है उनके बांग्लादेश दौरे का चुनावी कनेक्शन...
टीएमसी सुत्रों के अनुसार, ममता बनर्जी आज 294 उम्मीदवारों की पूरी सूची एक साथ जारी कर देगी। 9 मार्च को पार्टी अपना घोषणा पत्र भी जारी कर सकती है।
 
8 चरणों में होने वाले चुनावों के लिए एक साथ टिकट जारी करने से हर उम्मीदवार को न सिर्फ चुनावी रणनीति को अमलीजामा पहनाने का समय मिलेगा बल्कि लोगों तक पहुंचने के लिए भी उनके पास पर्याप्त समय होगा। 
माना जा रहा है कि तृणमूल कांग्रेस इस बार नए चेहरों पर दांव लगाएगी। इस बार पार्टी करीब सौ नए चेहरों को चुनावी मैदान में उतार सकती है। बड़ी संख्‍या में महिलाओं को टिकट दिए जा सकते हैं। 

ALSO READ: बंगाल में BJP की मुश्किल, अब नए-पुराने नेताओं में बढ़ रही है दरार
एक तरफ जहां भाजपा ममता बनर्जी की सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए पूरे दमखम से जुटी है, तो दूसरी तरफ पार्टी के पुराने नेताओं और नए शामिल हुए नेताओं में टिकट बंटवारे समेत कई मुद्दों पर खींचतान शुरू हो गई है।
 
पिछले कुछ वर्षों में बंगाल में जनाधार और वोट प्रतिशत में इजाफा करने वाले भगवा दल ने दूसरे दलों के नेताओं के लिए भी दरवाजे खोल दिए थे। चुनावी रणनीति के तहत कई अन्य दलों के वरिष्ठ नेताओं ने भी बंगाल में भाजपा का दामन थाम लिया।
 
भाजपा के सूत्रों ने कहा कि कई ऐसे वरिष्ठ नेता भी भगवा दल में शामिल हुए हैं, जिनके साथ पार्टी के पुराने नेताओं की उनके प्रतिद्वंद्वी दल में रहने के दौरान तनातनी रही थी। भाजपा के एक वरिष्ठ नेता के मुताबिक इस रणनीति को अपनाने से पार्टी को शुरू में फायदा मिला, जिसने तृणमूल कांग्रेस को डूबता जहाज करार दिया था। हालांकि, बाद में यह पार्टी में अंदरूनी कलह का कारण बनकर उभरा है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

स्वाति मालीवाल मामले पर क्या बोलीं प्रियंका गांधी

स्वाति मालीवाल बोलीं- मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था, थप्पड़ मारा गया, केजरीवाल के PA के खिलाफ FIR

iQOO Z9x 5G : लॉन्च हुआ सबसे सस्ता गेमिंग स्मार्टफोन, धांसू फीचर्स

Weather Updates : उत्तर पश्चिम भारत में लू की चेतावनी, दिल्ली में 45 डिग्री पहुंचेगा पारा, कई राज्‍यों में ऑरेंज अलर्ट

घने जंगल में बेफिक्र सो रहा था हाथियों का ये परिवार, IAS ने वीडियो शेयर किया और फिर...

अपना बैंक अकाउंट करवा रहे हैं बंद? पहले जान लें ये 5 बातें

गर्मी के मौसम में अब नहीं मुरझाएंगे पौधे, जाने लें ये 5 टिप्स

दिल्ली में मौसम का सबसे गर्म दिन, इन स्थानों पर लू का अलर्ट

उस पानी से आप हाथ नहीं धोएंगे, जिसे इस गांव के लोग पीते हैं!

यूपी में पीएम मोदी की 3 सभाएं, अमेठी में अमित शाह और राहुल गांधी का शक्ति प्रदर्शन

अगला लेख