ED हिरासत में आते ही बेहोश हुई पश्चिम बंगाल की 'कैश-क्वीन' अर्पिता मुखर्जी, वीडियो में रोते हुए भी आई नजर

Webdunia
शुक्रवार, 29 जुलाई 2022 (13:00 IST)
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार ममता बनर्जी सरकार के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के अलग-अलग ठिकानों से निदेशालय (ED) ने 50 करोड़ रुपए बरामद किए। शुक्रवार सुबह ED ने अर्पिता को हिरासत में लिया। ED दफ्तर पहुंचते ही अर्पिता को पुलिस वाहन में बैठे रोते हुए देखा गया। इसके बाद अर्पिता की तबियत बिगड़ी और उन्हें मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां वे बेहोश हो गईं। 
 
उल्लेखनीय है कि शिक्षक भर्ती मामले में पूछताछ करने के लिए ED ने शुक्रवार सुबह अर्पिता मुखर्जी को हिरासत में लिया है। पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री रहे पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी के बाद ED ने करोड़ों रुपए और सोने के जेवरात बरामद किए थे। 
 
पार्थ चटर्जी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। साथ ही ममता बनर्जी ने उन्हें मंत्री पद से भी निलंबित कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शिक्षक भर्ती घोटाला करीब 1 हजार करोड़ का बताया जा रहा है। पार्थ की करीबी अर्पिता के ठिकानों से करोड़ों रुपयों के मिलने के बाद ED इस मामले की तह तक पहुंचना चाहती है, जिसके लिए ED ने पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी दोनों को हिरासत में लिया है।
 
हालांकि अर्पिता मुखर्जी अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इनकार कर चुकी हैं। उनका कहना है कि उन्हें बेवजह मोहरा बनाने का प्रयास किया जा रहा है।  
 
बता दें कि 23 जुलाई को हुई गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार सुबह पार्थ चटर्जी को भी व्हीलचेयर पर बैठाकर मेडिकल चेकअप के लिए ले जाते देखा गया है। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया

अगला लेख