कुत्ते ने BJP का क्या बिगाड़ा, अपने वायरल वीडियो पर राहुल गांधी ने ऐसा क्यों कहा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 6 फ़रवरी 2024 (19:07 IST)
Rahul Gandhi  News in hindi : कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  ने मंगलवार को कहा कि कुत्ते द्वारा मेरे हाथ से बिस्किट नहीं खाने पर मैने यह (बिस्किट) खिलाने के लिए उसके मालिक को दे दिया था। कांग्रेस नेता की यह सफाई उस वीडियो जिसमें वह एक बिस्किट कुत्ते के खाने से इंकार करने के बाद उसे (बिस्किट को) एक व्यक्ति को देते हुए दिख रहे हैं, के वायरल होने के बाद आई है। इस वीडियो के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आरोप लगाया था कि गांधी इस तरह से अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ व्यवहार करते हैं।
 
इस बारे में पूछे जाने पर गांधी ने पत्रकारों से कहा कि कुत्ता घबराया हुआ था और कांप रहा था... जब मैंने उसे बिस्किट दिया तो वह डर गया। फिर, मैंने (इसके) मालिक को बिस्किट देते हुए कहा कि यह आपके हाथ से खाएगा। फिर, मालिक ने बिस्किट दिया और कुत्ते ने खा लिया। इसमें क्या समस्या है? उन्होंने कहा कि मुझे समझ नहीं आता कि भाजपा क्यों कुत्ते के पीछे पड़ी है?
 
पार्टी के प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि यह वीडियो चार फरवरी को झारखंड के धनबाद जिले में 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के दौरान बनाया गया था। कुत्ते के मालिक ने खुशी जताते हुए कहा कि कुत्ते ने राहुल गांधी के साथ तस्वीरें खिंचवाईं, उन्होंने उसे बिस्किट भी दिए।
 
हालांकि, इस घटना से विवाद पैदा हो गया और असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने सोमवार रात को वीडियो पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए 'एक्स' पर लिखा कि न केवल राहुल गांधी बल्कि पूरा परिवार मुझे वह बिस्किट नहीं खिला पाया। मुझे असमिया और भारतीय होने पर गर्व है। मैंने खाने से इंकार कर कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया।
 
शर्मा ने मुंबई भाजपा की आईटी व सोशल मीडिया प्रकोष्ठ की सह संयोजक पल्लवी सीटी की एक 'एक्स' पर साझा की गई एक पोस्ट के जवाब में यह बात कही।

पल्लवी सीटी ने 'एक्स' पर साझा पोस्ट में कहा कि कितनी बेशर्मी है। पहले राहुल गांधी ने हिमंत विश्व शर्मा जी को अपने पालतू कुत्ते पिडी के साथ एक ही प्लेट से बिस्किट खिलाए। फिर कांग्रेस के खरगेजी पार्टी कार्यकर्ताओं की तुलना कुत्तों से करते हैं और अब शहजादा एक कुत्ते के इंकार के बाद वह बिस्किट पार्टी कार्यकर्ता को दे रहा है। अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं, समर्थकों और मतदाताओं के प्रति वह इसी तरह का सम्मान दिखाते हैं? (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कहां है शेख हसीना, भारत में या चलीं गईं, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी

दो सैन्य अधिकारियों की प्रेम कहानी का दुखद अंत, पूरी नहीं हो पाई कैप्टन पत्नी की अंतिम इच्छा

लॉरेंस भाई नमस्‍ते, मैं आपसे बात करना चाहती हूं, सलमान खान की एक्‍स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने लिखी चिट्ठी

EPFO से खुशखबरी! 6 करोड़ से अधिक सदस्यों को होगा फायदा

भारत ने बताया, क्यों बढ़ा भारत और कनाडा के बीच तनाव?

सभी देखें

नवीनतम

भारत के साथ दोस्ती चाहते हैं नवाज शरीफ, कहा- हम पड़ोसी नहीं बदल सकते

Haryana : कैप्टन अजय यादव ने छोड़ी कांग्रेस, पार्टी पर लगाया यह आरोप...

फर्जी बम धमकियों पर केंद्र सरकार सख्त, दोषियों के लिए बना रही यह प्‍लान

हमास मुखिया याह्या सिनवार इजराइली हमले में ढेर, बाइडन ने कहा- दुनिया के लिए शुभ दिन

मणिपुर में नहीं थम रही हिंसा, इंफाल में 2 समूहों के बीच हुई गोलीबारी

अगला लेख