अचानक क्‍यों ट्रेंड में आया Grey Divorce, अभिषेक बच्‍चन ने क्‍यों लाइक की ग्रे डिवोर्स वाली पोस्‍ट?

WD Feature Desk
बुधवार, 24 जुलाई 2024 (15:11 IST)
What is Grey Divorce: हाल ही में अभिनेता अभिषेक बच्‍चन ने सोशल मीडिया में एक ऐसी पोस्‍ट को लाइक किया जो तलाक से रिलेटेड है। दरअसल यह पोस्‍ट ग्रे डिवोर्स (grey divorce) को लेकर थी। इसके बाद से ही यह ट्रेंड करने लगा है। बता दें कि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अभिषेक बच्‍चन और एश्‍वर्या राय के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है।

हाल ही में अनंत अंबानी की शादी में एश्‍वर्या राय सिर्फ अपनी बेटी आराध्‍या के साथ नजर आई। इसके बाद दोनों की तलाक की खबरों को और ज्‍यादा हवा मिल गई है। जानते हैं आखिर क्‍या होता है ये Grey Divorce।

अभिषेक ने कौनसा पोस्‍ट लाइक किया : दरअसल, अभिषेक ने जिस पोस्ट को लाइक किया था, वह पोस्ट ‘ग्रे डिवोर्स’ (grey divorce) से संबंधित था। इस पोस्ट में टूटे दिल की तस्वीर बनी हुई है, जिसमें पति-पत्नी अलग-अलग डायरेक्शन में जाते दिख रहे हैं। तस्वीर पर लिखा है जब प्यार आसान नहीं रहता है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ‘तलाक किसी के लिए भी आसान नहीं होता है। कौन हमेशा खुश रहने के सपने नहीं देखता’

क्या होता है ग्रे तलाक (grey divorce) : जब शादीशुदा जिंदगी में कपल के बीच कुछ भी अच्छा ना चल रहा हो तो बेहतर यही होता है कि तलाक लेकर अलग हो जाया जाए। लड़ते-झगड़ते एक साथ रहना किसी के भी मेंटल सेहत के लिए ठीक नहीं है। वैसे तो शादी के 5-10 साल साथ रहने के बाद ही लोग किसी ना किसी कारण से तलाक लेकर एक-दूसरे से अलग हो जाते हैं, लेकिन आजकल बुजुर्गावस्था में भी तलाक के मामले बढ़ रहे  हैं। ऐसे में इन दिनों ग्रे डिवोर्स शब्द तेजी से ट्रेंड कर रहा है। दरअसल, ग्रे डिवोर्स वह है, जिसमें लोग लेट 40 या फिर 50 साल की उम्र के बाद एक-दूसरे से तलाक लेते हैं। लंबा वक्त एक-दूसरे के साथ बिताने के बाद कपल्स अलग होने का फैसला लेते हैं। तब तक बच्चे भी बड़े हो चुके होते हैं। जीवन दशकों एक साथ बिताने, बच्चों का पालन-पोषण करने के बाद बुजुर्गावस्था में अलग होकर फिर से एक नई जिंदगी की शुरुआत करना काफी मुश्किल होता है।

ये भी कहते हैं इसे : ग्रे डिवोर्स को सिल्वर स्प्लिटर्स या डायमंड तलाक भी कहा जाता है। काफी हद तक ग्रे हेयर या सफेद बालों को जोड़कर देखा गया है। जो अक्सर 40-50 की उम्र के बाद कॉमन होता है। ग्रे डिवोर्स पश्चिमी देशों में काफी चलन में है। यह कोई नया ट्रेंड नहीं है और इसके मामले दुनिया भर में तेजी से बढ़ रहे हैं।

ग्रे डिवोर्स लेने की वजह : इस तरह के तलाक के पीछे की वजह सामाजिक और मानसिक तनाव होती है। कई बार रिश्ते में बेवफाई, चीटिंग करने के बाद भी लोग सिर्फ इसलिए साथ रहते हैं, क्योंकि उन्हें अपने बच्चों की परवरिश सही तरीके से करनी होती है। जब बच्चे बड़े होकर आत्मनिर्भर हो जाते हैं तो कपल्स तलाक लेकर अलग रहने लगते हैं। कुछ कपल्स ग्रे डिवोर्स के लिए अपने बच्चों के बड़े होने का इंतजार करते हैं। फाइनेंशियल इशू को लेकर आपसी सहमति न होना, रुपये-पैसों को लेकर मतभेद, कमाने वाले का ही पैसों से जुड़े मामलों में फैसले लेना आदि कारण भी ग्रे डिवोर्स को 40-50 की उम्र में जन्म देता है।

अब तक किसने लिया ग्रे डिवोर्स : इन दिनों ग्रे डिवोर्स का चलन बहुत हो गया है। बॉलीवुड में आमिर खान और किरण राव ने साल 2021 में भी ग्रे तलाक लिया था। ये दोनों 15 साल साथ रहे थे। मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान ने भी पूरे 20 साल साथ में रहने के बाद 2017 में तलाक लिया। अर्जुन रामपाल और मेहर जेसिया ने भी 21 साल शादीशुदा जिंदगी बिताने के बाद 2019 में तलाक लिया था। सैफ अली खान और अमृता सिंह  समेत ऋतिक रोशन, सुजैन खान ने भी लंबी शादी के बाद तलाक लिया था।
Edited By: Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

चांद पर क्यों होती है भूकंपीय हलचल? क्या कहता है ISRO का विश्लेषण

जेल के कैदियों के आवेदन पत्र लिखने वाला बंदी कुलदीप बना 'लखपति'

यूपी में युवा उद्यमियों को 10 लाख तक ब्याज मुक्त ऋण, CM योगी की बड़ी घोषणा

बम और बातचीत साथ नहीं चल सकते, जम्मू में अमित शाह ने कहा

विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस के साथ, खरगे बोले चक दे इंडिया, चक दे हरियाणा!

सभी देखें

नवीनतम

फसलों की बर्बादी और BJP विधायक का डांस, Social Media पर वायरल Video पर फूटा लोगों का गुस्सा

उपराष्ट्रपति धनखड़ ने गोरखपुर में सैनिक स्कूल का किया उद्घाटन, भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का किया आह्वान

Video : क्यों नहीं लौटीं Sunita Williams, खाली धरती पर लौटा स्टारलाइनर, अब कब तक रहना होगा

राजकोट दुर्ग में शिवाजी महाराज की प्रतिमा के माथे के निशान पर क्यों मचा है बवाल?

Train Video : बाढ़ का जायजा लेने के दौरान रेलवे पुल पर बाल-बाल बचे CM Chandrababu Naidu

अगला लेख