जहां भी जाता हूं, सबको लगता है मोदी ही सही आदमी है, अमेरिका में ये क्या कह दिया पीएम मोदी ने?

Webdunia
शनिवार, 24 जून 2023 (10:43 IST)
पीएम मोदी का अमेरिकी राजकीय दौरा आज खत्म हो गया। शनिवार को वे मिस्र के लिए रवाना हो चुके हैं। पीएम मोदी निमंत्रण पर मिस्र के दो दिवसीय राजकीय दौरे पर हैं। इसके पहले अमेरिका में पीएम मोदी ने जो कहा वो जमकर चर्चा का विषय बन गया है। दरअसल, पीएम मोदी ने रोनाल्ड रीगन सेंटर में कहा- ‘मेरी पिछली अमेरिका यात्रा के दौरान भी भारत से चोरी की हुईं प्राचीन वस्तुएं मुझे लौटाई गई थीं। मैं आजकल जहां भी जाता हूं, सबको लगता है यह सही व्यक्ति है। इसको चीजें लौटा दो, यह सही आदमी है, सही जगह लेकर जाएगा’

दरअसल, अमेरिका ने भारत से चोरी हुई 100 चीजों को लौटाने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि यह दिखाता है कि भारत-अमेरिका के रिश्ते सिर्फ व्यापारिक ही नहीं भावनात्मक रूप से भी मजबूत हो रहे हैं। जब वह रोनाल्ड रीगन सेंटर में पहुंचे तो बड़ी संख्या में आने वाले भारतीयों को धन्यवाद देते हुए कहा, ‘एक तरह से, आपने इस हॉल में भारत का पूरा नक्शा तैयार किया है। मैं यहां भारत के हर कोने से आए लोगों को देख सकता हूं। ऐसा लगता है कि यहां मिनी इंडिया उमड़ा है। अमेरिका में रहने के दौरान मुझे अभूतपूर्व प्यार और स्नेह मिला है’

राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21-24 जून तक अमेरिका की आधिकारिक राजकीय यात्रा पर थे। पीएम मोदी ने यात्रा के अंतिम दिन वाशिंगटन के रोनाल्ड रीगन सेंटर में भारतीय प्रवासियों को भी संबोधित किया। जब वह अमेरिका की ऐतिहासिक राजकीय यात्रा के बाद अपना अलविदा भाषण देने यहां पहुंचे तो इमारत के अंदर ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे गूंज उठे।

H-1B वीजा अब अमेरिका में ही रिन्यू : प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'भारत की हर उपलब्धि से आप प्रसन्न होते हैं। आपको गर्व होता है कि इतनी बड़ी संख्या में दुनिया के देश योग दिवस के लिए संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में एक साथ आते हैं। जब आप मेड इन देखते हैं तो आपको गर्व महसूस होता है' यहां के सुपरमार्केट में भारत। जब आप भारतीय प्रतिभाओं को कंपनियों का नेतृत्व करते हुए देखते हैं तो आपको गर्व महसूस होता है। जब पूरी दुनिया ‘नाटू-नाटू’ की धुन पर नाचती है तो आपको गर्व महसूस होता है। वाशिंगटन में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'अमेरिका के नए वाणिज्य दूतावास बेंगलुरु और अहमदाबाद में खोले जाएंगे। अब यह निर्णय लिया गया है कि एच1बी वीजा नवीनीकरण अमेरिका में ही किया जा सकता है'

बाइडेन को एक ‘अनुभवी राजनीतिज्ञ’ : पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को एक ‘अनुभवी राजनीतिज्ञ’ बताया। उनके साथ चर्चाओं को याद करते हुए कहा, ‘उन्होंने हमेशा भारत-अमेरिका साझेदारी को दूसरे स्तर पर ले जाने की कोशिश की है। मैं अमेरिका में एक भारत, श्रेष्ठ भारत की इतनी सुंदर छवि दिखाने के लिए आप सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं’ भारत में डिजिटल क्रांति का जिक्र करते हुए मोदी ने ‘जबरदस्त प्रगति’ का श्रेय देश के 140 करोड़ लोगों के विश्वास को दिया।
Edited by navin rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

नोटबंदी, छापा, सिविल वॉर, फिर पेपरलीक, Rahul Gandhi ने बताए 7 डर

सड़क धंसी और 19 जगह गड्‍ढे, जानिए बदसूरत हुए रामपथ की असली कहानी

Rahul Gandhi : मेरे आगे तनते हैं, नरेंद्र मोदी के सामने झुकते हैं, ओम बिरला ने राहुल गांधी के सवाल का दिया जवाब

MP में CM और मंत्रियों के साथ स्पीकर और नेता प्रतिपक्ष खुद भरेंगे इनकम टैक्स, गौवंश परिवहन व ट्यूबवेल खुला छोड़ने वालों पर होगी कार्रवाई

RBI को 2000 के कितने नोट वापस मिले, कितने अब भी लोगों के पास

सभी देखें

नवीनतम

Hathras incident: हाथरस में सत्संग में 116 लोगों की मौत, पढ़िए मामले से जुड़ा पूरा अपडेट

Jammu and Kashmir: ब्रेक फेल होने पर चलती बस से कूदने पर 10 अमरनाथ तीर्थयात्री घायल

UP Hathras Stampede Updates : क्या थी हाथरस में भगदड़ की वजह, बड़ा खुलासा, सत्संग कराने वाले बाबा फरार

UP Hathras Stampede Updates : हाथरस के अलावा देश के मंदिरों और धार्मिक आयोजनों में हुई थी भगदड़ की ये घटनाएं

UP Hathras Stampede : कौन हैं नारायण साकार विश्व हरि उर्फ भोले बाबा, जिनके सत्संग में हुई 100 से ज्यादा लोगों की मौत

अगला लेख
More