Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कौन हैं बीएसएफ जवान पीके साहू, जिन्हें पाकिस्तान रेंजर्स ने किया गिरफ्तार

Advertiesment
हमें फॉलो करें border security force

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025 (12:05 IST)
Who is BSF man PK Sahu : पंजाब में फिरोजपुर सीमा पर बीएसएफ की 182वीं बटालियन में तैनात साहू को बुधवार को पाकिस्तान रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया था। घटना के समय जवान वर्दी में था और उसके पास सर्विस राइफल थी। ALSO READ: BSF के जवान को पाक रेंजर्स ने पकड़ा, आंखों पर पट्‌टी बांध फोटो जारी, गलती से पार कर दी सीमा, भारत ने दी हिदायत
 
हुगली के रिसड़ा के हरिसभा इलाके के रहने वाले साहू कथित तौर पर सीमा के पास किसानों के एक समूह के साथ थे। वह एक पेड़ के नीचे आराम करने के लिए आगे बढ़ गए और अनजाने में पाकिस्तान के क्षेत्र में चले गए, जहां उन्हें पकड़ लिया गया।
 
परिवार को वतन वापसी का इंतजार : पंजाब में अनजाने में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने के बाद पाकिस्तान रेंजर्स द्वारा हिरासत में लिए गए पी.के. साहू के पिता ने कहा कि परिवार उनके लौटने का बेसब्री से इंतजार कर रहा है।
 
क्या बोले पिता : हिरासत में लिए गए जवान के पिता भोलानाथ साहू ने कहा कि उनके बेटे की बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर ने उन्हें फोन करके बताया कि उसकी सुरक्षित रिहाई के लिए बीएसएफ और पाक रेंजर्स के अधिकारियों के बीच फ्लैग मीटिंग हो रही है। मेरा बेटा देश की सेवा कर रहा है और मुझे यकीन है कि उसकी सुरक्षित रिहाई के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। साहू ने कहा, मेरा बेटा कहां है, मुझे अब तक इसकी कोई और जानकारी नहीं मिली है।
 
उन्होंने कहा कि उनका बेटा होली के दौरान छुट्टियों में घर आया था और करीब तीन हफ्ते पहले काम पर वापस चला गया था।
 
पत्नी का हाल बेहाल : बीएसएफ जवान की पत्नी रजनी अपने सात साल के बेटे और साहू के माता-पिता के साथ रिसड़ा में रहती है। रजनी घटना के बारे में जानने के बाद से ही बेसुध हैं। रजनी ने कहा कि उन्होंने अपने पति से आखिरी बार मंगलवार रात को बात की थी।
edited by : Nrapendra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पाकिस्तानी खिलाड़ी को न्योता भेजने के लिए नीरज चोपड़ा की ईमानदारी पर उठे सवाल, खिलाड़ी ने बयां किया दर्द