लेडीज नहीं अब जेंट्स के तौर पर जाने जाएंगे ये IRS अधिकारी, जानिए कौन हैं जो अनुसूया से बने अनुकाथिर

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 10 जुलाई 2024 (13:41 IST)
Photo : social media 
IRS Nnukathir Surya Profile: सरकारी खेमे में एक बेहद अनोखा मामला सामने आया है। कहा जा रहा है कि यह इतिहास में ऐसा पहला मामला है। इसकी सोशल मीडिया में भी जमकर चर्चा हो रही है। दरअसल, आईआरएस विभाग में एक महिला अधिकारी अब एक पुरुष के तौर पर जानी जाएगी। दरअसल, महिला से पुरुष बने आईआरएस एम अनुकाथिर सूर्या को केंद्र सरकार की ओर से मंजूरी दे दी गई है। अब वे एक पुरुष के तौर पर जानी जाएंगी।

क्‍या है मामला : भारत के सिविल सेवा इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई महिला अधिकारी पुरुष बन गया हो। हैदराबाद में तैनात सीनियर आईआरएस महिला अधिकारी एम अनुसूया ने अपना जेंडर बदल लिया है। अब वह महिला से पुरुष बन गए हैं। उनका नया नाम अब एम अनुकाथिर सूर्या होगा और सरकार ने भी इसकी मंजूरी दे दी है। 9 जुलाई को इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी गई। सभी सरकारी रिकॉर्ड में अब वह महिला नहीं रहेंगी।

कौन हैं जेंडर बदलने वाली अधिकारी : हैदराबाद में केंद्रीय कस्टम एवं सर्विस टैक्स अपीलेंट ट्रिब्यूनल में जॉइंट कमिश्नर के पद पर तैनात महिला आईआरएस अधिकरी जेंडर बदलने के बाद फिर से नौकरी पर वापस आ गई हैं। सरकारी रिर्कार्ड में उन्होंने अपना जेंडर बदलने के लिए आवेदन किया था, जिसके बाद केंद्र सरकार की ओर से उन्हें अनुमति दी गई। सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार अब सभी रिकॉर्ड में उनका नाम एम अनुसूया के स्थान पर एम अनुकाथिर सूर्या होगा। 11 साल नौकरी करने के बाद उन्होंने अपना जेंडर बदला है।

किस बैच की IRS अधिकारी : वह 2013 बैच की आईआरएस अधिकारी हैं। उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार दिसंबर 2013 से मार्च 2018 तक उनकी तैनाती चेन्नई के तमिलनाडु में असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर रही। उसके बाद अप्रैल 2018 से दिसंबर 2023 तक तमिलनाडु में ही वह डिप्टी कमिश्नर रहीं। जनवरी 2023 में उनकी तैनाती हैदराबाद में ज्वाइंट कमिश्ननर के पद की गई। तब से वह इस पद पर हैं।

कहां से की है पढ़ाई : उन्होंने चेन्नई के मद्रास इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन में बैचलर डिग्री हासिल की है। ​​उन्होंने 2023 में भोपाल के नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी से साइबर लॉ और साइबर फोरेंसिक में पीजी डिप्लोमा की पढ़ाई की है। उन्होंने एमआईटी, अन्ना विश्वविद्यालय से भी पढ़ाई की है। वह मदुरै के रहने वाले हैं।
Edited By: Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Delhi : दिल्ली में CM के बंगले को लेकर फिर घमासान, AAP और कांग्रेस ने रेखा गुप्ता पर लगाए आरोप

पाकिस्तान ने दिखाया असली रंग, UNSC का अध्यक्ष बनते ही उठाया कश्मीर मुद्दा, चालबाजियों से कैसे निपटेगा भारत

ESIC की नियोक्ता और कर्मचारी पंजीकरण योजना शुरू, जानिए कब तक रहेगी लागू

Hero का सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida VX2 हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

क्या है केन्द्र सरकार की ELI Scheme, कैसे मिलेंगे आपको 15000 रुपए, क्या है पात्रता और शर्तें

सभी देखें

नवीनतम

Weather Update: हिमाचल में बारिश का कहर, केदारनाथ में भूस्खलन, इन राज्यों में IMD का अलर्ट

चीनी दवाओं की खातिर हर साल मार दिए जाते हैं 60 लाख गधे

सोनप्रयाग में भूस्खलन, केदारनाथ से लौट रहे 40 श्रद्धालुओं को SDRF ने बचाया

पीएम मोदी को घाना का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, 4 अहम समझौतों पर हस्ताक्षर

LIVE: पीएम मोदी को घाना का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

अगला लेख