कौन है पंजाबी सिंगर शुभ, क्‍या है शुभ का खालिस्‍तानी कनेक्‍शन?

Webdunia
गुरुवार, 21 सितम्बर 2023 (12:44 IST)
Photo Credit : Instagram
पंजाबी सिंगर शुभ के नाम पर हंगामा हो रहा है। कनाडा में रहने वाले शुभ का मुंबई में कन्‍सर्ट होना है, इसी बीच खबर है कि भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा सिंगर का विरोध कर रही है। भाजयुमो (BJYM) के सदस्यों का आरोप है कि शुभ, अलगाववादी खालिस्तानी तत्वों का समर्थन करते हैं। शुभ ने सोशल मीडिया पर भारत का जो नक्‍शा शेयर किया, उसमें पंजाब, जम्मू और कश्मीर को छोड़कर विकृत नक्शा दिखाया गया है।
'
हिंदुस्तान टाइम्स' की रिपोर्ट के मुताबिक, यह वायरल पोस्ट शुभ ने तब शेयर किया था, जब पंजाब पुलिस भगोड़े अमृतपाल सिंह की तलाश कर रही थी। जानते हैं कौन है शुभ और क्‍यों इसके नाम पर हो रहा है विवाद।

पंजाबी सिंगर शुभ कनाडा का रहने वाला है। अपने गानों में 'गन, गैंग, कार और जट लाइफ' का गुणगान करने वाले शुभ का मुंबई में एक कंसर्ट होने वाला था, जो विवादों में आने के बाद रद्द हो गया है। स्‍थिति यह है कि मुंबई में भाजयुमो ने शुभ के पोस्‍टर्स पर कालिख पोत दी है और शो के स्‍पॉन्‍सर 'बोट इंडिया' ने भी अपने हाथ पीछे खींच लिए।

क्‍यों पोस्‍टर फाड़े, कालिख पोती : बता दें कि शुभ ने इंस्टाग्राम पर भारत का एक विकृत नक्शा शेयर किया। यह नक्‍शा, खालिस्तान को उनका कथित समर्थन दिखाता है। इसके बाद से ही देश के कई समूहों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। बुधवार को बीजेपी यूथ विंग ने मुंबई में वेस्टर्न एक्सप्रेसवे पर सिंगर के पोस्टर पर कालिख पोत दी और उन्हें फाड़ दिया। मुंबई पुलिस को दिए एक आवेदन के बाद मुंबई का उनका कंसर्ट रद्द कर दिया गया है।

नाराज हुआ स्‍पॉन्‍सर : भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि शुभ अलगाववादी खालिस्तानी तत्वों का समर्थन करते हैं। इस वजह से उनके प्रशंसकों से लेकर शो के स्‍पॉन्‍सर तक उनसे नाराज हो गए हैं।

कौन है शुभ : बता दें कि शुभ का असली नाम शुभनीत सिंह है। वे पिछले दो साल से सिंगिंग में चर्चा में आए हैं। सिर्फ 24 महीनों में उनके सिंगल्‍स ने यूके एशियन और यूके पंजाबी चार्ट के साथ ही बिलबोर्ड कैनेडियन हॉट-100 पर जगह बनाई है। साल 2021 में शुभ ने अपना पहला गाना 'वी रोलिन' रिलीज किया था, जिसे यूट्यूब पर 206 मिलियन से व्‍यूज मिले थे। शुभ ने अपने वर्ल्‍ड टूर की घोषणा की थी, जिसकी शुरुआत भारत में मुंबई से होने वाली थी।
Edited by navin rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत में लिया

चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी पर भड़के हिंदू, बांग्लादेश में बवाल

महाराष्‍ट्र में सीएम पर सस्पेंस बरकरार, एकनाथ शिंदे की समर्थकों से अपील

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

अगला लेख