Suchana Seth ने नहीं तो किसने किया 4 साल के मासूम का कत्‍ल, क्‍या है कमरा नंबर 404 की मर्डर मिस्‍ट्री

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 11 जनवरी 2024 (17:30 IST)
कर्नाटक के चित्रदुर्ग में एक खौफनाक हत्याकांड सामने आया है। एक AI कंपनी की महिला CEO  सुचना सेठ पर अपने 4 साल के बेटे की हत्या का आरोप है। कहा जा रहा है कि बेटे को मारने के बाद वो लाश को बैग में लेकर गोवा से कर्नाटक पहुंची। इसी बीच पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

अब तक जो जांच सामने आई है उसमें दावा किया गया है कि सुचना का अपने पति से तलाक हो चुका था और वह बच्चे को उससे नहीं मिलाना चाहती थी। इसके साथ ही वो गुजारा भत्‍ते की भी मांग कर रही थी। जांच के दौरान 39 साल की सूचना सेठ ने अपने बेटे की हत्या से इनकार कर दिया है। उसने पुलिस को बताया कि जब वह सोकर उठी तो बच्चे की मौत हो चुकी थी।

अब तक की जांच में सामने आया है कि सूचना सेठ अपने 4 साल के बेटे को लेकर बेंगलुरु से गोवा के डेबोलिम एयरपोर्ट पहुंची। यहां से उसने कैंडोलिम इलाके के लिए कैब बुक की। वहां सोल बयान ग्रैंड होटल के रूम नंबर 404 में चेक-इन किया। होटल की बुकिंग सूचना ने पहले से ही करवा रखी थी. रिसेप्शन पर उसने बाकायदा अपना आइडेंटी कार्ड शो किया था।

अब ऐसे में सवाल यह है कि आखिर गोवा के इस होटल के कमरा नंबर 404 में क्‍या हुआ था और क्‍या है सूचना के बेटे की मर्डर मिस्‍ट्री।

क्‍या कहती है पुलिस : पुलिस के मुताबिक अभी तक यही लग रहा है कि आरोपी महिला और उसका पति दोनों अलग हो चुके थे, पति से नफरत का बदला उसने बच्चे से लिया होगा। पुलिस आरोपी महिला सूचना सेठ को बेटे की हत्या और सबूत नष्ट करने के आरोप में पणजी के पास मनोचिकित्सा और ह्यूमन बिहेवियर सेंटर में ले गई और उसका साइक्लोजिकल टेस्ट कराया जा रहा है।

क्‍या है हत्‍या का दावा : सूचना सेठ के बारे में पुलिस का अब तक का अंदेशा है कि उसने गोवा के कैंडोलिम में एक सर्विस अपार्टमेंट में अपने बेटे की हत्या कर दी और शव को एक बैग में भरकर सोमवार को टैक्सी से कर्नाटक चली गई। उसे सोमवार रात कर्नाटक के चित्रदुर्ग से गिरफ्तार कर मंगलवार को गोवा लाया गया। महिला पुलिस हिरासत में है, लेकिन अभी तक हत्या के पीछे के मकसद का पता नहीं लगा है।

सबूत में क्‍या मिला पुलिस को : पुलिस को गोवा के अपार्टमेंट में कफ सिरप की दो खाली शीशियां मिली थीं, जहां महिला ने बेटे की हत्या का उस पर आरोप है। पुलिस का अंदेशा है कि पता चलता है कि उसने बच्चे दवा की भारी डोज दी होगी। पुलिस ने कहा कि यह सुनियोजित हत्या है, क्योंकि उसकी मानसिक स्थिति का पता लगाने के लिए उसका साइक्लोजिकल टेस्ट किया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि बच्चे की किसी चीज से दबाकर हत्या की गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कपड़ा या तकिया से बच्चे को दबा दिया होगा।

सुसाइड की कोशिश : पुलिस ने कहा कि सर्विस अपार्टमेंट के कर्मचारियों से पूछताछ में पता चला कि महिला ने उनसे कफ सिरप की एक छोटी बोतल मंगाई थी। पुलिस ने कहा था कि आरोपी महिला ने अपनी बाएं हाथ को काटकर आत्महत्या की भी कोशिश की थी। इन सब के बावजूद आरोपी सूचना ने पूछताछ के दौरान हत्या की बात से इनकार किया है। उसने कहा कि जब वह सोकर उठी तो बच्चे की मौत हो चुकी थी।

कौन है सूचना सेठ : सूचना सेठ एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्ट-अप की सीईओ है। सूचना 'द माइंडफुल एआई लैब' की सीईओ है। उसके लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, वह एक एआई एथिक्स स्पेशलिस्ट और डेटा साइंटिस्ट है। उसे डेटा साइंस के स्‍टाफ को सलाह देने में करीब 12 सालों का एक्‍सपिरियंस है। पति वेंकट रमन से उसके तलाक की कार्रवाई चल रही है। कहा जा रहा है कि वो अपने पति से गुजारे भत्‍ते के लिए भी मांग कर रही थी। मामला सामने आने के बाद पणजी के पास मापुसा शहर की कोर्ट ने मंगलवार को उसे 6 दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया।

सूचना का पति वेंकट रमन जकार्ता (इंडोनेशिया) में थे। मंगलवार रात वह चित्रदुर्ग के हिरियुर पहुंचे और बेटे के शव को लेकर अंतिम संस्कार किया। सूचना ने पुलिस को बताया कि वह पति से अलग हो चुकी है।
Edited By : Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra politics : क्या महाराष्ट्र में होने वाला है बड़ा खेला, फडणवीस और उद्धव ठाकरे की मुलाकात के सियासी मायने

भारत में कितनी तेजी से बढ़ रही किस धर्म की आबादी? क्या भविष्य में अल्पसंख्यक बन जाएंगे बहुसंख्यक!

निमिषा प्रिया को बचाने के लिए क्या कर रही है भारत सरकार, विदेश मंत्रालय ने दी पूरी जानकारी

Donald Trump की धमकी, रूस से सस्ता तेल, क्या करेगी भारत सरकार, पेट्रोलियम मंत्री बोले- प्लान तैयार

7 महीने में 24 हजार लोगों को काटा, अब भी 30 हजार से ज्‍यादा कुत्‍तों की नहीं हुई नसबंदी, कहां सो रहा निगम प्रशासन

सभी देखें

नवीनतम

बेरहम मालिक ने अपने पालतू डॉग के साथ की बेदर्द हरकत, 8 घंटे तक भीड़ में इंतजार करता रहा वफादार बेजुबान

अमीर बनने के लिए अरबपति वॉरेन बफेट ने बताए 5 गोल्डन रूल, कम समय में कदम चूमेगी सफलता

न्यायमूर्ति वर्मा के खिलाफ संसद में महाभियोग प्रस्ताव को लेकर क्या बोले कानून मंत्री मेघवाल

असम के 5 जिलों में सूखे जैसी स्थिति, सीएम हिमंत विश्व शर्मा ने दिए उचित कदम उठाने के निर्देश

Jharkhand पंचायत विभाग करेगा AI का इस्तेमाल, पंचायतों के कामकाज में आएगी तेजी

अगला लेख