Suresh Gopi : केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री सुरेश गोपी ने केरल फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यक्रम में दावा किया कि एक्टिंग उनका जुनून है। अगर उन्हें फिल्में करने से रोका गया तो वे मर जाएंगे। उन्होंने ओटाकोम्बन नामक फिल्म में काम करने की अनुमति मांगी लेकिन उन्हें अनुमति नहीं मिली।
त्रिशुर से भाजपा सांसद सुरेश गोपी ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने उनसे सवाल किया कि कितनी फिल्में साइन की है। मैंने उन्हें बताया कि 20 से 22 फिल्में साइन करने के लिए हामी भरी है। इस पर अमित शाह ने कागज फेंक दिए। मैं अपने नेताओं की बात मानूंगा लेकिन अगर फिल्मों में काम नहीं करूंगा तो मर जाऊंगा।
सुरेश गोपी ने कहा कि मैं केंद्रीय मंत्री नहीं बनना चाहता था और पार्टी को इस बारे में पहले ही बता दिया था। उन्होंने साफ कहा कि वे यह पद जल्द ही छोड़ देंगे। उन्होंने साफ कहा कि त्रिशुर के लोग जानते हैं कि एक सांसद के रूप में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।
उल्लेखनीय है कि अभिनेता से नेता बने सुरेश गोपी केरल में भाजपा के पहले सांसद हैं। त्रिशुर से चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचे गोपी को मोदी सरकार में पर्यटन राज्यमंत्री बनाया गया है।
Edited by : Nrapendra Gupta