आखिर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से क्यों नहीं मिल सके किसान

राहुल गांधी ने कहा- शायद वे किसान हैं इसलिए उन्हें रोका गया

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 24 जुलाई 2024 (13:10 IST)
Rahul Gandhi could not meet farmers in Parliament: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि मुझे किसानों से नहीं मिलने दिया गया। मैंने उन्हें अपने ऑफिस में मिलने के लिए बुलाया था। उन्हें अंदर नहीं आने दिया गया। वे मुझसे नहीं मिल सके। इस मामले में यह सवाल जरूर उठता है कि क्या किसानों ने संसद में जाने की अनुमति ली थी? क्योंकि संसद में कोई भी बिना अनुमति के प्रवेश नहीं कर सकता। हालांकि राहुल ने बाद में संसद से बाहर किेसानों से मुलाकात की। 
 
दरअसल, गांधी ने अपने ऑफिस में किसानों को मिलने बुलाया था। जब मीडियाकर्मियों ने उनसे पूछा कि आपसे किसानों को क्यों नहीं मिलने दिया गया? इस पर कांग्रेस नेता ने कहा कि इसका कारण आपको प्रधानमंत्री से पूछना चाहिए। शायद वे किसान हैं, इसलिए उन्हे मुझसे मिलने से रोका गया। कोई बात नहीं हम बाहर मिल लेंगे। 
 
करोड़ों किसानों का अपमान : कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री कमलनाथ ने एक्स पर पोस्ट में कहा- हमारे नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी  ने कुछ किसान भाइयों को मुलाकात के लिए संसद में में बुलाया था। लेकिन देश के अन्नदाताओं को संसद में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई। यह लोकतंत्र के लिए कितनी चिंता का विषय है कि अन्नदाता किसानों को संसद में नेता प्रतिपक्ष से मिलने जाने की अनुमति भी नहीं दी जा रही। यह देश के करोड़ों किसानों का अपमान है।
 
क्या कहते हैं लोग : इस घटना को लेकर एक्स पर लोगों ने मिलीजुली प्रतिक्रिया जाहिर की। ओसीन जैन ने लिखा- यह संसद है, कुछ मर्यादा होती है। सुरेन्द्र राजपूत ने लिखा- किसानों से मोदी जी खुद तो मिलने की हिम्मत नहीं रखते...हमारे लीडर को भी मिलने नहीं देना चाहते....मगर भूल जाते हैं कि उनके सामने और किसानों के साथ राहुल गांधी हैं...
<

कुछ किसान मुझसे मिलना चाहते थे, इसलिए मैंने उन्हें अंदर ऑफिस में बुलाया था।

लेकिन उन्हें अंदर आने नहीं दिया गया, इसका कारण आपको प्रधानमंत्री से पूछना पड़ेगा।

: नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi

संसद परिसर, नई दिल्ली pic.twitter.com/jbidAjAFqV

— Congress (@INCIndia) July 24, 2024 >
अभय प्रताप सिंह ने लिखा- संसद भवन में किसी को भी बुला लोगे? किसी योग्य व्यक्ति से ट्रेनिंग लेनी चाहिए कि संसद की मर्यादा क्या होती है और नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी क्या होती है। राहुल यादव ने राहुल गांधी का समर्थन करते हुए लिखा- अब साहब को किसानों से क्या दुश्मनी है। पूरे देश को अन्न उगाकर खिला रहे हैं। उनको अंदर आने से रोकना गलत है। किसान भी अपने नेता से मिल सकते हैं। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

Uttar Pradesh Assembly by-election Results : UP की 9 विधानसभा सीटों के उपचुनाव परिणाम, हेराफेरी के आरोपों के बीच योगी सरकार पर कितना असर

PM मोदी गुयाना क्यों गए? जानिए भारत को कैसे होगा फायदा

महाराष्ट्र में पवार परिवार की पावर से बनेगी नई सरकार?

पोस्‍टमार्टम और डीप फ्रीजर में ढाई घंटे रखने के बाद भी चिता पर जिंदा हो गया शख्‍स, राजस्‍थान में कैसे हुआ ये चमत्‍कार

LG ने की आतिशी की तारीफ, कहा- केजरीवाल से 1000 गुना बेहतर हैं दिल्ली CM

टमाटर अब नहीं होगा महंगा, जनता को मिलेगी राहत, सरकार ने बनाया यह प्लान

Wayanad bypolls: मतगणना के दौरान प्रियंका गांधी पर होंगी सभी की निगाहें, व्यापक तैयारियां

Manipur: मणिपुर में जातीय हिंसा में 258 लोग मारे गए, 32 लोग गिरफ्तार

LIVE: नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड के लिए की पर्यवेक्षकों की नियुक्ति

अगला लेख