प्रधानमंत्री क्यों नहीं कर रहे NEET परीक्षा पर चर्चा, दिल्ली की भयानक गर्मी में प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने पूछा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 21 जून 2024 (19:32 IST)
Irregularities in NEET UG exam: नीट-यूजी 2024 परीक्षा पेपर लीक का मामला उलझता ही चला जा रहा है। छात्र सड़क पर हैं, विपक्षी पार्टियां भी उनके समर्थन में खुलकर सामने आ गई हैं। भीषण गर्मी में जब लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं, वहीं नीट परीक्षार्थी अपने भविष्य की चिंता को लेकर जानलेवा गर्मी में पसीना बहा रहे हैं, झुलस रहे हैं। कुछ विद्यार्थियों ने तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भी सवाल उठाए हैं कि परीक्षा पर चर्चा करने वाले मोदी जी नीट परीक्षा पर चर्चा क्यों नहीं कर रहे हैं?
 
‍‍शिक्षा मंत्री ने माना भूल हुई : केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने जरूर अपनी गलती को सुधारा है। उन्होंने कहा कि शुरुआती दौर में बयान देने में मुझसे भूल हुई है। दरअसल, चुनाव के बाद मंत्री के रूप में पहला ही दिन था और मीडिया सिर्फ ग्रेस मामले की रिपोर्टिंग कर रहा था। प्रधान शुक्रवार को दिल्ली विश्वविद्यालय में आयोजित योग कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए, जहां कुछ विद्यार्थी नेट और नीट में में कथित अनियमितताओं को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। बिहार और गुजरात में प्रश्नपत्र लीक होने और परीक्षा में अन्य अनियमितताओं के आरोप लगे हैं। कई उच्च न्यायालयों के साथ-साथ उच्चतम न्यायालय में भी याचिकाएं दायर की गई हैं। इससे करीब 24 लाख परीक्षार्थी प्रभावित हुए हैं। ALSO READ: NEET पर बिहार में सियासी घमासान, सम्राट चौधरी के साथ दिखा मास्टर माइंड अमित आनंद
कांग्रेस का देशभर में प्रदर्शन : इस बीच, नीट परीक्षा हुई धांधली के खिलाफ कांग्रेस ने राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़, झारखंड, बिहार समेत देशभर में प्रदर्शन किया। कांग्रेस की दिल्ली इकाई के कार्यकर्ताओं ने नीट-यूजी परीक्षा में कथित अनियमितताओं को लेकर शुक्रवार को यहां भाजपा मुख्यालय के निकट प्रदर्शन किया। कांग्रेस की मुंबई इकाई की प्रमुख वर्षा गायकवाड़ ने नीट-यूजी में कथित अनियमितताओं को लेकर शुक्रवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के इस्तीफे की मांग की। उन्होंने छात्रों की परेशानी पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 'चुप्पी' पर भी सवाल उठाया। ALSO READ: NEET पर कांग्रेस का प्रदर्शन, प्रियंका गांधी ने पेपर लीक को बताया राष्‍ट्रीय समस्या
 
क्या कहा राहुल गांधी ने : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नीट में कथित अनियमितताओं और यूजीसी-नेट रद्द करने को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मनोवैज्ञानिक रूप से टूट चुके हैं और सरकार चलाने के लिए संघर्ष करेंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थाओं पर भाजपा और आरएसएस से जुड़े लोगों ने कब्जा कर लिया है। ALSO READ: Live Update : NEET पर घमासान, दिल्ली से जम्मू तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हंगामा

उन्होंने कहा कि जब तक इस स्थिति को बदला नहीं जाएगा तब तक पेपर लीक होना बंद नहीं होंगे। उन्होंने कटाक्ष करते हुए यह भी कहा कि मोदी रूस-यूक्रेन, इजराइल-गाजा युद्ध रोक देते हैं, लेकिन पेपर लीक को नहीं रोक पा रहे या फिर इसे रोकना नहीं चाहते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मप्र में हुए 'व्यापमं' घोटाले को पूरे देश में फैलाने की कोशिश की जा रही है।
 
काउंसलिंग पर नहीं लगेगी रोक : सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को विवादों में घिरी नीट यूजी की छह जुलाई से प्रस्तावित काउंसलिंग प्रक्रिया को टालने से इंकार कर दिया है और कहा कि यह ऐसी प्रक्रिया नहीं है, जिसे जब चाहे शुरू और जब चाहे बंद कर दिया जाए। कोर्ट ने इस संबंध में एनटीए और केंद्र सरकार और अन्य को नोटिस जारी किए हैं। इस मामले की अगली सुनवाई 8 जुलाई को होगी। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कब-कब हुई भगदड़ की बड़ी घटनाएं, डराने वाले इन आंकड़ों को देखिए

बंगाल की धरती से मोहन भागवत ने बताया RSS का अगला प्लान, हिन्दुओं को लेकर कही बड़ी बात

दिल्ली के CM पर कल खत्म हो सकता है सस्पेंस, शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बड़ा अपडेट

अघाड़ी में पड़ी दरार, फडणवीस से मिले उद्धव, शिंदे की शरद पवार ने की तारीफ, महाराष्ट्र में नए सियासी समीकरण

फालतू है कुंभ, लालू यादव ने बताया किसकी गलती से मची नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़

सभी देखें

नवीनतम

अमेरिका ने भारतीय महिलाओं और बच्चो को बख्शा, पुरुष को लगाई बेड़ियां

Earthquake: दिल्ली NCR में भूकंप के बाद लोग दहशत में, सुनाई आपबीती

GIS 2025: जीआईएस में ओडीओपी एक्स-पो से लोकल उत्पादों को मिलेगा ग्लोबल मंच

MP: 1 अप्रैल से नए लो alcoholic beverage bars खुलेंगे, 19 स्थानों पर शराब की बिक्री बंद होगी

Jamui News: बिहार के जमुई में दो पक्षों में तनाव, ईंट-पत्थर चले, इंटरनेट बंद

अगला लेख