Dharma Sangrah

प्रधानमंत्री क्यों नहीं कर रहे NEET परीक्षा पर चर्चा, दिल्ली की भयानक गर्मी में प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने पूछा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 21 जून 2024 (19:32 IST)
Irregularities in NEET UG exam: नीट-यूजी 2024 परीक्षा पेपर लीक का मामला उलझता ही चला जा रहा है। छात्र सड़क पर हैं, विपक्षी पार्टियां भी उनके समर्थन में खुलकर सामने आ गई हैं। भीषण गर्मी में जब लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं, वहीं नीट परीक्षार्थी अपने भविष्य की चिंता को लेकर जानलेवा गर्मी में पसीना बहा रहे हैं, झुलस रहे हैं। कुछ विद्यार्थियों ने तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भी सवाल उठाए हैं कि परीक्षा पर चर्चा करने वाले मोदी जी नीट परीक्षा पर चर्चा क्यों नहीं कर रहे हैं?
 
‍‍शिक्षा मंत्री ने माना भूल हुई : केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने जरूर अपनी गलती को सुधारा है। उन्होंने कहा कि शुरुआती दौर में बयान देने में मुझसे भूल हुई है। दरअसल, चुनाव के बाद मंत्री के रूप में पहला ही दिन था और मीडिया सिर्फ ग्रेस मामले की रिपोर्टिंग कर रहा था। प्रधान शुक्रवार को दिल्ली विश्वविद्यालय में आयोजित योग कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए, जहां कुछ विद्यार्थी नेट और नीट में में कथित अनियमितताओं को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। बिहार और गुजरात में प्रश्नपत्र लीक होने और परीक्षा में अन्य अनियमितताओं के आरोप लगे हैं। कई उच्च न्यायालयों के साथ-साथ उच्चतम न्यायालय में भी याचिकाएं दायर की गई हैं। इससे करीब 24 लाख परीक्षार्थी प्रभावित हुए हैं। ALSO READ: NEET पर बिहार में सियासी घमासान, सम्राट चौधरी के साथ दिखा मास्टर माइंड अमित आनंद
कांग्रेस का देशभर में प्रदर्शन : इस बीच, नीट परीक्षा हुई धांधली के खिलाफ कांग्रेस ने राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़, झारखंड, बिहार समेत देशभर में प्रदर्शन किया। कांग्रेस की दिल्ली इकाई के कार्यकर्ताओं ने नीट-यूजी परीक्षा में कथित अनियमितताओं को लेकर शुक्रवार को यहां भाजपा मुख्यालय के निकट प्रदर्शन किया। कांग्रेस की मुंबई इकाई की प्रमुख वर्षा गायकवाड़ ने नीट-यूजी में कथित अनियमितताओं को लेकर शुक्रवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के इस्तीफे की मांग की। उन्होंने छात्रों की परेशानी पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 'चुप्पी' पर भी सवाल उठाया। ALSO READ: NEET पर कांग्रेस का प्रदर्शन, प्रियंका गांधी ने पेपर लीक को बताया राष्‍ट्रीय समस्या
 
क्या कहा राहुल गांधी ने : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नीट में कथित अनियमितताओं और यूजीसी-नेट रद्द करने को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मनोवैज्ञानिक रूप से टूट चुके हैं और सरकार चलाने के लिए संघर्ष करेंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थाओं पर भाजपा और आरएसएस से जुड़े लोगों ने कब्जा कर लिया है। ALSO READ: Live Update : NEET पर घमासान, दिल्ली से जम्मू तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हंगामा

उन्होंने कहा कि जब तक इस स्थिति को बदला नहीं जाएगा तब तक पेपर लीक होना बंद नहीं होंगे। उन्होंने कटाक्ष करते हुए यह भी कहा कि मोदी रूस-यूक्रेन, इजराइल-गाजा युद्ध रोक देते हैं, लेकिन पेपर लीक को नहीं रोक पा रहे या फिर इसे रोकना नहीं चाहते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मप्र में हुए 'व्यापमं' घोटाले को पूरे देश में फैलाने की कोशिश की जा रही है।
 
काउंसलिंग पर नहीं लगेगी रोक : सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को विवादों में घिरी नीट यूजी की छह जुलाई से प्रस्तावित काउंसलिंग प्रक्रिया को टालने से इंकार कर दिया है और कहा कि यह ऐसी प्रक्रिया नहीं है, जिसे जब चाहे शुरू और जब चाहे बंद कर दिया जाए। कोर्ट ने इस संबंध में एनटीए और केंद्र सरकार और अन्य को नोटिस जारी किए हैं। इस मामले की अगली सुनवाई 8 जुलाई को होगी। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

putin india visit : व्लादिमीर पुतिन की कार ऑरस सेनट, डोनाल्ड ट्रंप की द बीस्ट, किसमें कितना दम

डल झील की तर्ज पर भोपाल को मिलेगी शिकारे की नई सौगात, बोट क्लब पर CM डॉ. मोहन यादव करेंगे उद्घाटन

Indigo ने रद्द की 70 से ज्‍यादा उड़ानें, कंपनी ने मांगी माफी, जा‍निए क्‍या है वजह

नए आधार एप में घर बैठे बदल सकेंगे नाम और पता, किसी दस्‍तावेज की नहीं होगी जरूरत

बड़ी खबर, मोदी सरकार ने वापस लिया संचार साथी ऐप प्री इंस्टाल करने का फैसला

सभी देखें

नवीनतम

क्या हरजीत कौर को हथकड़ी बांधकर किया गया था डिपोर्ट, जयशंकर ने दिया जवाब

भोजपुरी सिनेमा के इतिहास पर लिखी किताब के लिए मनोज भावुक पुरस्कृत

महिला के फोटो, वीडियो लेना कब अपराध है, सुप्रीम कोर्ट ने की ताक-झांक की व्याख्या

दिल्‍ली में ठंड और प्रदूषण का डबल अटैक, कई इलाकों में फिर बिगड़ा AQI, CM रेखा गुप्ता ने दिए ये निर्देश

पुतिन के भारत दौरे से पहले राहुल गांधी को याद आई परंपरा, मोदी सरकार पर बरसे

अगला लेख