CBI मुख्‍यालय जाने से पहले मनीष सिसोदिया ने बच्चों से क्यों कहा- खाना छोड़ दूंगा

Webdunia
रविवार, 26 फ़रवरी 2023 (14:55 IST)
नई दिल्ली। आबकारी नीति मामले में सीबीआई आज दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से पूछताछ कर रही है। सीबीआई मुख्यालय जाने से पहले राजघाट पर कहा कि छात्रों को कड़ी मेहनत जारी रखनी चाहिए और अगर वह जेल जाते है, तो भी वह उनके प्रदर्शन का आकलन करते रहेंगे। अगर बच्चों ने ठीक से पढ़ाई नहीं की तो मुझे तकलीफ होगी और मैं खाना छोड़ दूंगा।
 
दिल्ली के शिक्षा मंत्री सिसोदिया ने कहा कि छात्रों को कड़ी मेहनत जारी रखनी चाहिए और अगर वह जेल जाते है, तो भी वह उनके प्रदर्शन का आकलन करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि मैं छात्रों से कहना चाहता हूं कि उन्हें कड़ी मेहनत और अच्छी तरह से पढ़ाई जारी रखनी है। यहां तक कि अगर मैं जेल जाता हूं, तो भी मैं छात्रों के प्रदर्शन का आकलन करता रहूंगा।
 
सिसोदिया ने कहा कि मैं कई बार जेल जा सकता हूं और मैं डरता नहीं हूं। जब मैंने एक पत्रकार के रूप में अपनी नौकरी छोड़ दी थी, तो मेरी पत्नी ने मेरा साथ दिया और आज भी, मेरा परिवार मेरे साथ खड़ा है। अगर मुझे गिरफ्तार किया जाता है तो मेरे कार्यकर्ता मेरे परिवार की देखभाल करेंगे।
 
 
 
इस पर भाजपा नेता आशीष सूद ने कहा कि आपकी ये स्क्रिप्ट कुछ देखी देखी सी लगती है सीएम अरविंद केजरीवाल जी। कुछ यहीं बात आपने जेल में बंद जेल मंत्री सत्येंद्र जैन के लिए कही थी। स्क्रिप्ट वही पुराना है बस नाम आपके करीबी मनीष सिसोदिया का है।
 
 
पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने दावा किया, 'हमें पता चला है कि हमारे कई नेताओं को घर में नजरबंद किया गया है। पुलिस उनके घरों में है और उन्हें बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। महात्मा गांधी के स्मारक पर जाने तक के लिए हमें केंद्र से अनुमति लेने के लिए कहा जा रहा है।'
 
भारद्वाज ने कहा कि सिसोदिया भविष्य के राष्ट्रीय शिक्षा मंत्री हैं। उन्होंने ट्वीट किया, 'मुझे लगता हैं केंद्र सरकार और भाजपा अरविंद केजरीवाल जी से डरती हैं। आज यह जो गिरफ्तारी हो रही है यह कोई दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया जी की गिरफ्तारी नहीं हैं बल्कि यह देश के भावी शिक्षा मंत्री की गिरफ्तारी हो रही हैं।'

सिसोदिया को पिछले रविवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन उन्होंने बजट संबंधी कामकाज का हवाला देते हुए पेश होने के लिए समय मांगा था। जिसके बाद, सीबीआई ने उन्हें 26 फरवरी को उपस्थित होने के लिए कहा था।
Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?