अविश्वास प्रस्ताव पर मनमोहन के हस्ताक्षर क्यों नहीं...

Webdunia
शुक्रवार, 20 अप्रैल 2018 (16:23 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस समेत सात विपक्षी दलों द्वारा सुप्रीम कोर्ट के मुख्‍य न्यायाधीश दीपक मिश्रा के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर पूर्व प्रधानंमत्री मनमोहनसिंह के हस्ताक्षर नहीं है। अब सवाल यही उठाया जा रहा है कि जब कांग्रेस इस प्रस्ताव का समर्थन कर रही है तो मनमोहन और कुछ अन्य वरिष्ठ नेताओं के इस पर हस्ताक्षर क्यों नहीं हैं। 
 
गौरतलब है कि मिश्रा के खिलाफ लाए राज्यसभा में जाने वाले इस प्रस्ताव पर 71 सांसदों के हस्ताक्षर हैं। हालांकि इनमें से सात सेवानिवृत्त हो चुके हैं। मनमोहन के हस्ताक्षर नहीं करवाए जाने के प्रश्न पर कांग्रेस नेता और वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने कहा कि नोटिस पर पूर्व प्रधानमंत्री सिंह के हस्ताक्षर नहीं कराए गए हैं, क्योंकि वह प्रधानमंत्री रह चुके हैं।
 
खबर तो यह भी है कि मनमोहन के अलावा कांग्रेस के नेता पी. चिदंबरम और अभिषेक मनु सिंघवी ने भी प्रस्ताव पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं। हालांकि इस बारे में कांग्रेस की ओर से कोई स्पष्टीकरण नहीं आया है कि इन दोनों नेताओं ने प्रस्ताव पर हस्ताक्षर क्यों नहीं किए। 
 
दूसरी ओर भाजपा ने महाभियोग प्रस्ताव को राजनीतिक बदले की भावना से लाया गया प्रस्ताव करार दिया है। भाजपा नेता मीनाक्षी लेखी ने कहा कि यह दुखद विषय है। इससे लोकतांत्रिक संस्थानों को नुकसान हो रहा है। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Mahadev क्या है, जिसमें ढेर हुआ पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड हाशिम मूसा

1 घंटे में कैसे मार गिराए आतंकवादी, किसने उठाया ऑपरेशन महादेव पर सवाल

रक्षामंत्री राजनाथ ने संसद में दी जानकारी, पाकिस्तान की गुहार पर रोका गया ऑपरेशन सिंदूर

पहलगाम का बदला, जम्मू कश्मीर के दाचीगाम में 3 आतंकवादी ढेर

अद्भुत संयोग! पीएम मोदी पक्षियों पर बोल रहे थे, तभी मंत्री के कंधे पर आ बैठा पक्षी (वीडियो)

सभी देखें

नवीनतम

जम्मू-कश्मीर में मारे गए आतंकियों को लेकर क्‍या बोले उपराज्यपाल मनोज सिन्हा

प्रियंका गांधी का विदेश मंत्री से सवाल, ऑपरेशन सिंदूर में अमेरिका के रोल पर चुप क्यों हैं?

वाडियार राजा का अनादर नहीं किया, बयान की गलत व्याख्या की गई : यतींद्र सिद्धारमैया

डोनाल्ड ट्रंप का मुंह बंद कराओ या भारत में.. संसद में दीपेंद्र हुड्डा ने सरकार से की यह मांग

खून-पानी एक साथ नहीं तो एशिया कप में पाकिस्तान से मैच क्यों, मोदी सरकार पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी

अगला लेख