हैदराबाद। अखिल भारतीय मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश में मदरसों के सर्वे पर ऐतराज जताते हुए कहा कि योगी सरकार मुसलमानों को परेशान करना चाहती है। यह छोटा NRC है।
उन्होंने सवाल किया कि मदरसे आर्टिकल 30 के अनुसार बने हैं तो यूपी सरकार ने सर्वे का आदेश क्यों दिया? उन्होंने कहा कि यह सर्वे नहीं बल्कि छोटा NRC है। सरकार को आर्टिकल 30 के हमारे अधिकारों में दखल नहीं देता चाहिए।
ओवैसी ने यूपी सरकार को घेरते हुए कहा कि मदरसों को लेकर झूठ फैलाना बंद कर दीजिए, जब मदद नहीं देते तो मदरसों में दखल क्यों दे रहे हो?
उल्लेखनीय है कि यूपी सरकार ने सभी जिलाधिकारियों को 10 सितंबर तक गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे करने के निर्देश जारी किए हैं। सर्वे टीम में एसडीएम, बीएसए और जिला अल्पसंख्यक अधिकारी शामिल होंगे।
बाल्य संरक्षण आयोग को मिली शिकायतों के आधार पर सरकार ने सर्वे कराने का निर्णय लिया गया है। इसमें ऐसे मदरसों की संख्या, वहां उपलब्ध सुविधाएं और विद्यार्थियों का ब्योरा जुटाया जाएगा।