सचिन वाजे की बहाली पर सवाल, बोले फडनवीस- मुझ पर भी बनाया था दबाव

Webdunia
बुधवार, 17 मार्च 2021 (18:33 IST)
मुंबई। उद्योगपति मुकेश अंबानी के आवास के बाहर विस्फोटकों वाली कार और मुंबई पुलिस के इंस्पेक्टर सचिन वाजे का मामला और तूल पकड़ गया है। इस बीच, मुंबई पुलिस के कमिश्नर परमबीर सिंह को उनके पद से हटाकर उन्हें होमगार्ड की जिम्मेदारी दे दी गई है। 
 
दूसरी ओर, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री और भाजपा नेता देवेन्द्र फडनवीस ने सचिन वाजे की मुंबई पुलिस में फिर से बहाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि सचिन शिवसेना नेताओं का करीबी है और उसने शिवसेना के प्रवक्ता के तौर पर भी काम किया है। उन्होंने कहा कि मुझ पर भी वाजे की बहाली के लिए दबाव बनाया गया था, लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया। भाजपा नेता ने कहा कि यदि रक्षा करने वाले ही अपराधी बन जाएं तो क्या होगा। 
 
उल्लेखनीय है कि सचिन को पिछले दिनों गिरफ्तार करने के साथ निलंबित भी कर दिया था। सचिन को ख्वाजा युनूस एनकाउंटर मामले में पहले भी गिरफ्तार किया जा चुका है। इस बीच, एनआईए ने भी सचिन पर शिकंजा कस दिया है। एनआईए के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज में नजर आने वाला शख्स और कोई नहीं बल्कि सचिन वाजे है। उसने पीपीई किट नहीं पहना था, बड़ी साइज का कुर्ता-पायजामा पहना था ताकि वह खुद को छिपा सके।
 
अंबानी के घर के निकट मिली विस्फोटक से भरी स्कॉर्पियो कार के मालिक तथा कारोबारी मनसुख हिरेन की पत्नी ने आरोप लगाया था कि वाजे ने कुछ समय के लिए उस कार का इस्तेमाल किया था। हिरेन ने दावा किया था कि उनकी कार कुछ दिन पहले चोरी हो गई थी। इसके बाद हिरेन की रहस्यमय हालत में मौत हो गई और उनका शव ठाणे में मिला था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold : सोना होने वाला है सस्ता, जानिए किन कारणों से गिर सकते हैं दाम

ईदगाह और हामिद का चिमटा... Waqf की बहस में क्यों हुआ प्रेमचंद की इस कहानी का जिक्र?

बला की खूबसूरत हैं थाईलैंड की 38 साल की प्रधानमंत्री, PM मोदी के साथ सोशल मीडिया पर फोटो वायरल

EPFO क्लेम प्रोसेस को सरकार ने बनाया और भी आसान, इन परेशानियों से मिलेगी मुक्ति

क्या बदलेगा वक्फ कानून को लेकर, 8 पॉइंट्‍स से समझिए

सभी देखें

नवीनतम

सरकार ने जब सारी संपत्ति बेच ली फिर उसकी नजर वक्फ पर पड़ी : रामगोपाल यादव

इजराइल के एयर स्ट्राइक में गाजा में 27 लोग मारे गए, 70 से अधिक अन्य घायल

वैश्विक व्यवस्था में हो रही उथल-पुथल, हर क्षेत्र को खुद पर ध्यान देना होगा : जयशंकर

जद (यू) नेता ने वक्फ विधेयक पर पार्टी के रुख को लेकर इस्तीफा दिया

क्या प्रमुख मंदिरों का प्रबंधन करने वाले न्यासों में गैर हिंदुओं को जगह मिलेगी : इम्तियाज जलील

अगला लेख