Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पत्नी मांगती है सेक्स के बदले 5000, प्राइवेट पार्ट पर पहुंचाई चोट, सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने पुलिस को बताया दर्द

बेंगलुरु के सॉफ्टवेयर इंजीनियर का आरोप, शादी स पहले ही पत्नी के परिवार वालों ने पैसे की मांग शुरू कर दी थी

Advertiesment
हमें फॉलो करें पत्नी मांगती है सेक्स के बदले 5000, प्राइवेट पार्ट पर पहुंचाई चोट, सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने पुलिस को बताया दर्द

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 21 मार्च 2025 (18:20 IST)
Wife demands 5000 rupees in for sex: अगस्त 2024 का ही मामला है। ताइवान की अदालत में एक बड़ा ही विचित्र मामला पहुंचा था। एक पति ने पत्नी पर आरोप लगाया था कि वह सेक्स के बदले नकदी की मांग करती है। लेकिन, पतियों के होश उड़ाने वाली यह घटना अब भारत में भी सामने आई है। एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने पुलिस में शिकायत की है कि उसकी पत्नी यौन संबंध बनाने के लिए उससे 5000 रुपए की डिमांड करती है। इतना ही नहीं महिला पति के प्राइवेट पार्ट पर भी अटैक कर चुकी है। 
 
यह मामला कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू का है, जहां एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने अपनी पत्नी और ससुराल वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। इस शिकायत से पुलिस भी हैरान है। क्योंकि भारत में यह संभवत: पहला मामला है। दरअसल, बेंगलुरु निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर की शादी 14 अगस्त 2022 को हुई थी। लिंगायत मैट्रिमोनी के लड़के और लड़की का संपर्क हुआ। शादी से पहले ही लड़की और युवक की होने वाली सास की डिमांड शुरू हो गई। शादी के खर्च के नाम से पहले युवक से 3 लाख रुपए अकाउंट में जमा करवाए। फिर 50 हजार रुपए नकद भी मांग लिए। ALSO READ: सौरभ हत्याकांड में बड़े खुलासे, जानिए प्यार और धोखे की खौफनाक दास्तां
 
सेक्स के लिए पत्नी मांगती है 5000 रुपए : युवक की मुश्किलें यहीं खत्म नहीं हुई। शादी के बाद तो उसकी मुश्किलें और बढ़ गईं। उसने FIR में बताया कि शादी के बाद हालात और ज्यादा खराब हो गए। उसकी पत्नी फिजिकल रिलेशन बनाने के लिए हर बार 5000 रुपए की मांग करती। युवक पैसे देने से मना करता तो वह आत्महत्या करने की धमकी देती थी। इतना ही नहीं वह सुसाइड नोट भी छोड़ देती थी। युवक जिंदगी एक तरह से नर्क बन गई। उसने एफआईआर में आरोप लगाया कि पत्नी ने उसके प्राइवेट पार्ट पर भी अटैक किया। यहां तक कि उसकी जान लेने की कोशिश की।  ALSO READ: सौरभ राजपूत हत्याकांड : मृतक की मां का दावा- पोती कह रही थी पापा ड्रम में हैं...
 
तलाक के बदले मांगे 45 लाख : सॉफ्टवेयर इंजीनियर से ससुराल वालों की मांग का सिलसिला थम ही नहीं रहा था। उसने आरोप लगाया कि पत्नी के परिवार वालों ने उससे 60 लाख रुपए की मांग की। साथ ही 75000 रुपए की EMI भरने का दबाव बनाया। युवक ने कहा कि जब वह रुपए देने में असमर्थता व्यक्त करता तो पत्नी कहती कि जब तक उसकी डिमांड पूरी नहीं होगी वह यौन संबंध नहीं बनाएगी। जब इंजीनियर ने तलाक की बात की तो पत्नी ने 45 लाख रुपए की मांग कर दी। 
 
पत्नी की हरकतों से गई नौकरी : युवक ने शिकायत में कहा कि पत्नी की हरकतों के कारण वह जॉब से हाथ धो बैठा। वर्क फ्रॉम होम के दौरान पत्नी ऑनलाइन मीटिंग्स में भी बाधा उत्पन्न करती। इस दौरान वह बहस करती, नाचती और गाती। इन हरकतों के कारण उसकी नौकरी चली गई। इन सबके चलते सॉफ्टवेयर इंजीनियर की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों ही तबाह हो गई। हालांकि युवक ने पत्नी की हरकतों को फोन में रिकॉर्ड भी कर लिया और सबूत के तौर रिकॉर्डिंग को पुलिस को सौंप दिया। ALSO READ: मी लॉर्ड! यह कैसी टिप्पणी, बेटियों को बचाना चाहते हैं या अपराधियों को?
 
क्या हैं पत्नी के आरोप : दूसरी ओर, पत्नी ने भी सॉफ्टवेयर इंजीनियर पर आरोप लगाए हैं। उसका कहना है कि पति उसे मारता-पीटता है और दहेज के लिए भी ताना देता है। उसे अच्छा खाना भी नहीं दिया जाता है। ऐसे में वह बच्चे कैसे पैदा कर सकती है। पत्नी ने पुलिस से कहा है कि उसकी वैवाहिक रिश्ते में कोई दिलचस्पी नहीं। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Share Bazaar में लगातार 5वें दिन तेजी, Sensex 557 अंक उछला, Nifty भी रहा बढ़त में