क्या Narendra Modi बनेंगे US-Iran के बीच 'शांति दूत'

Webdunia
बुधवार, 8 जनवरी 2020 (13:44 IST)
अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर आने वाले समय में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भूमिका महत्वपूर्ण हो सकती है। माना जा रहा है कि वे दोनों देशों के बीच सुलह-शांति की कोशिशें कर सकते हैं।

इन अटकलों को बल भारत में ईरान के राजदूत के बयान से भी मिलता है। ईरान के राजदूत अली चेगेनी ने कहा है कि अमेरिका के साथ तनाव कम करने की दिशा में हम भारत के किसी भी शांति कदम का स्वागत करेंगे। उन्होंने कहा कि हम युद्ध नहीं चाहते हैं, हम क्षेत्र में सभी के लिए शांति और समृद्धि की कामना करते हैं।

भारत समेत दुनिया का कोई भी देश इस तनाव को कम करके नहीं आंक रहा है। पूरी दुनिया न सिर्फ अमेरिका-ईरान युद्ध बल्कि तीसरे विश्वयुद्ध की आशंकाओं से भी घिर गई है। हालांकि ईरान ने इराक स्थित सैन्य ठिकानों पर 22 मिसाइलें दागकर इस आग में घी डालने का ही काम किया है।

इस हमले के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने हालांकि 'ऑल इज वेल' कहा है। उन्होंने कहा कि वे गुरुवार सुबह इसका जवाब देंगे। जानकार इसे तूफान से पहले की शांति मान रहे हैं। माना जा रहा है कि अमेरिका इस हमले के खिलाफ कड़ा कदम उठा सकता है।

ऐसे में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस तनाव को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। क्योंकि भारत के न सिर्फ ईरान से बल्कि अमेरिका से भी अच्छे रिश्ते हैं। मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को तो 'दोस्त' कहकर संबोधित करते हैं। मुलाकात के दौरान भी दोनों नेता बड़ी सहजता से मिलते हैं। इसमें कोई संदेह नहीं कि यदि ईरान और अमेरिका चाहेंगे तो भारत के प्रधानमंत्री 'शांति दूत' की भूमिका का निर्वाह कर सकते हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

आतंकियों से खतरा, वैष्णो देवी में नवरात्रों पर सुरक्षा प्रबंध चाक चौबंद का दावा

मोहम्मद यूनुस ने तोड़ा शेख हसीना का सपना

रोज 5 घंटे मोबाइल पर बिता रहे भारतीय, मोबाइल का मायाजाल जकड़ रहा जिंदगी

पुलिस कांस्टेबल का अश्लील वीडियो वायरल, महिला के साथ कार में मना रहा था रंगरैलियां

वित्त वर्ष में शेयर मार्केट ने दिया 5 फीसदी रिटर्न, मार्च में कैसी रही बाजार की चाल?

सभी देखें

नवीनतम

अमित शाह का लालू यादव पर तंज, गायों का चारा भी खा लिया

लॉरेंस बिश्नोई गैंग की सपा नेता तारिक खान को जान से मारने की धमकी

ओडिशा में बड़ा रेल हादसा, कटक में पटरी से उतरी कामाख्‍या एक्सप्रेस

पीएम मोदी बोले, RSS भारत की अमर संस्कृति का वट वृक्ष

आयकर विभाग का इंडिगो पर 944 करोड़ का जुर्माना

अगला लेख