क्या फिर राजनीति में आएंगे नवजोत सिंह सिद्धू?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 30 अप्रैल 2025 (19:13 IST)
Navjot Sidhu YouTube channel launched: क्रिकेटर से नेता बने नवजोत सिंह सिद्धू ने सक्रिय राजनीति में लौटने के सवाल पर बुधवार को कहा कि इस बारे में ‘समय बताएगा।’ कांग्रेस की पंजाब इकाई के पूर्व अध्यक्ष पिछले कई महीनों से पार्टी के कार्यक्रमों और गतिविधियों में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। सिद्धू ने 2024 के लोकसभा चुनावों में भी प्रचार नहीं किया था।
 
सिद्धू ने बुधवार को अपना नया यूट्यूब चैनल ‘नवजोत सिद्धू ऑफिशियल’ शुरू किया। सिद्धू ने इस अवसर पर कहा कि वह इस यूट्यूब चैनल पर अपने जीवन के अनुभवों, क्रिकेट व कमेंट्री, प्रेरक वार्ता, जीवनशैली के बारे में बात करेंगे, लेकिन राजनीति के बारे में बात नहीं करेंगे। ALSO READ: जानिए नवजोत सिद्धू के पत्नी के कैंसर फ्री होने वाले दावे पर क्या बोले डॉक्टर्स और एक्सपर्ट
 
सिद्धू ने शुरू किया यूट्‍यूब चैनल : सिद्धू ने यहां यूट्यूब चैनल शुरू करने के बाद मीडिया से कहा कि वह अपने जीवन का नया अध्याय शुरू करने जा रहे हैं। सिद्धू ने कहा कि मैं अपने विचार रखूंगा। इसमें मेरे जीवन के बारे में सब कुछ होगा, लेकिन राजनीति नहीं। उन्होंने यह भी कहा कि कई नेता ऐसे हैं, जिन्होंने राजनीति को व्यवसाय के तौर पर लिया।
 
सिद्धू ने कहा कि मैंने लोगों के कल्याण के लिए राजनीति की। मेरे लिए यह कभी व्यवसाय नहीं रहा। चरित्र के साथ कोई समझौता नहीं किया। आप मेरे बच्चों से पूछ सकते हैं कि राजनीति से एक पैसा भी नहीं आया। सिद्धू ने ‘इंडियन प्रीमियर लीग’ (आईपीएल) 2024 सत्र में बतौर कमेंटेटेर वापसी की। उन्होंने कहा कि आईपीएल और क्रिकेट कमेंट्री उनकी जिंदगी है।
 
कब मिलती है सबसे ज्यादा खुशी : सिद्धू ने कहा कि मुझे कमेंट्री में सबसे ज्यादा खुशी मिलती है। राजनीति वह जगह है, जहां मुझे सबसे ज्यादा संतुष्टि मिली। लेकिन दोनों में फर्क यह है कि राजनीति में आप निर्भर होते हैं, लेकिन जब आप कमेंट्री करते हैं, क्रिकेट खेलते हैं और प्रेरक बातें करते हैं, तो आप ‘आत्मनिर्भर’ होते हैं।
 
यह पूछे जाने पर कि क्या वह किसी राजनीतिक दल का हिस्सा हैं या फिर वह कांग्रेस में बने रहेंगे, सिद्धू ने पूछा कि क्या इसका कोई सबूत देने की जरूरत है। जब उनसे पूछा गया कि वह सक्रिय राजनीति में कब लौटेंगे, तो सिद्धू ने सीधा जवाब देने से परहेज किया। उन्होंने कहा- ‘समय बताएगा'। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर लगाया 25 प्रतिशत टैरिफ, क्या बोली मोदी सरकार

RBI क्यों खरीद रहा भर-भर कर सोना, क्या देश में आने वाला है संकट, जानिए सच

प्रेमानंदजी का जवाब सुन देश की महिलाएं भड़क गईं, आखिर क्या है पूरा मामला

22 दिनों तक जवानों ने ड्रोन से भेजा खाना खाया, कैसे किया आतंकियों का काम तमाम, अमित शाह ने बताया पूरा ऑपरेशन

राज्यसभा में किसने ट्रंप को बताया चाचा चौधरी, संसद से कर दी यह मांग

सभी देखें

नवीनतम

डोनाल्ड ट्रंप के Dead Economy वाले बयान का राहुल गांधी ने किया समर्थन, जानिए क्या बोले

Tripura : तेज रफ्तार कार ने पुलिस वैन को मारी टक्कर, 1 जवान समेत 4 लोगों की मौत

India-US trade deal : डोनाल्ड ट्रंप को करना पड़ सकती है PM मोदी से बात, क्यों बोले अमेरिकी विशेषज्ञ

देश को मिलेंगे 4 नए रेल नेटवर्क, मोदी कैबिनेट ने दी मंजूरी, जानिए परियोजनाओं की लागत

शशि थरूर ने फिर कही कांग्रेस को चुभने वाली बात, डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ को लेकर क्या बोले

अगला लेख