क्या फिर राजनीति में आएंगे नवजोत सिंह सिद्धू?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 30 अप्रैल 2025 (19:13 IST)
Navjot Sidhu YouTube channel launched: क्रिकेटर से नेता बने नवजोत सिंह सिद्धू ने सक्रिय राजनीति में लौटने के सवाल पर बुधवार को कहा कि इस बारे में ‘समय बताएगा।’ कांग्रेस की पंजाब इकाई के पूर्व अध्यक्ष पिछले कई महीनों से पार्टी के कार्यक्रमों और गतिविधियों में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। सिद्धू ने 2024 के लोकसभा चुनावों में भी प्रचार नहीं किया था।
 
सिद्धू ने बुधवार को अपना नया यूट्यूब चैनल ‘नवजोत सिद्धू ऑफिशियल’ शुरू किया। सिद्धू ने इस अवसर पर कहा कि वह इस यूट्यूब चैनल पर अपने जीवन के अनुभवों, क्रिकेट व कमेंट्री, प्रेरक वार्ता, जीवनशैली के बारे में बात करेंगे, लेकिन राजनीति के बारे में बात नहीं करेंगे। ALSO READ: जानिए नवजोत सिद्धू के पत्नी के कैंसर फ्री होने वाले दावे पर क्या बोले डॉक्टर्स और एक्सपर्ट
 
सिद्धू ने शुरू किया यूट्‍यूब चैनल : सिद्धू ने यहां यूट्यूब चैनल शुरू करने के बाद मीडिया से कहा कि वह अपने जीवन का नया अध्याय शुरू करने जा रहे हैं। सिद्धू ने कहा कि मैं अपने विचार रखूंगा। इसमें मेरे जीवन के बारे में सब कुछ होगा, लेकिन राजनीति नहीं। उन्होंने यह भी कहा कि कई नेता ऐसे हैं, जिन्होंने राजनीति को व्यवसाय के तौर पर लिया।
 
सिद्धू ने कहा कि मैंने लोगों के कल्याण के लिए राजनीति की। मेरे लिए यह कभी व्यवसाय नहीं रहा। चरित्र के साथ कोई समझौता नहीं किया। आप मेरे बच्चों से पूछ सकते हैं कि राजनीति से एक पैसा भी नहीं आया। सिद्धू ने ‘इंडियन प्रीमियर लीग’ (आईपीएल) 2024 सत्र में बतौर कमेंटेटेर वापसी की। उन्होंने कहा कि आईपीएल और क्रिकेट कमेंट्री उनकी जिंदगी है।
 
कब मिलती है सबसे ज्यादा खुशी : सिद्धू ने कहा कि मुझे कमेंट्री में सबसे ज्यादा खुशी मिलती है। राजनीति वह जगह है, जहां मुझे सबसे ज्यादा संतुष्टि मिली। लेकिन दोनों में फर्क यह है कि राजनीति में आप निर्भर होते हैं, लेकिन जब आप कमेंट्री करते हैं, क्रिकेट खेलते हैं और प्रेरक बातें करते हैं, तो आप ‘आत्मनिर्भर’ होते हैं।
 
यह पूछे जाने पर कि क्या वह किसी राजनीतिक दल का हिस्सा हैं या फिर वह कांग्रेस में बने रहेंगे, सिद्धू ने पूछा कि क्या इसका कोई सबूत देने की जरूरत है। जब उनसे पूछा गया कि वह सक्रिय राजनीति में कब लौटेंगे, तो सिद्धू ने सीधा जवाब देने से परहेज किया। उन्होंने कहा- ‘समय बताएगा'। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

पूरे देश में आक्रोश, आतंक के आकाओं का हो खात्मा, पहलगाम के बदले के लिए भारतीय सेना को मिली छूट

पाकिस्तान से क्यों अलग होना चाहते हैं बलूचिस्तान, पख्तून, पीओके, सिंध और वजीरिस्तान?

क्‍या है भोपाल में हुए लव जिहाद का इंदौर कनेक्‍शन, SIT खोलेगी पूरे कांड की परतें?

पहलगाम को दहलाने वाले आतंकी हाशिम मूसा का पाकिस्तानी सेना से कनेक्शन

सुप्रीम कोर्ट का सवाल, आतंकवादियों के खिलाफ स्पाइवेयर के इस्तेमाल में गलत क्या है?

सभी देखें

नवीनतम

भारत-पाकिस्‍तान संबंधों को लेकर पूर्व राजनयिक राघवन ने दिया यह बयान

Pok पर हमला कोई रोक नहीं सकता, आतंकी ट्रेनिंग कैंप तबाह करने का भारतीय सेना का प्लान तैयार, LoC पर खौफ

Bangladesh : हिंदू नेता चिन्मय कृष्ण दास रिहा, हाईकोर्ट ने दी जमानत, जानिए क्‍या था आरोप

सस्ता Bajaj Chetak का नया वैरिएंट, फुल चार्ज पर 153km चलेगा, कीमत 1.10 लाख

जानापाव में भगवान श्री परशुराम की जन्मस्थली को धाम के रूप में करेंगे विकसित: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

अगला लेख