वाराणसी में युवती से अलग अलग होटलों में गैंगरेप, 23 में से 9 आरोपी गिरफ्तार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 9 अप्रैल 2025 (13:56 IST)
Gangrape of a girl in Varanasi: वाराणसी के लालपुर पांडेयपुर इलाके में 19 वर्षीय एक युवती के साथ कथित रूप से हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने अभी तक 23 में से 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर सभी को रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि बाकी आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। आरोप है कि युवती के साथ अलग-अलग होटलों में कई लोगों ने गैंगरेप किया। 
 
सहायक पुलिस आयुक्त विदुश सक्सेना ने बताया कि लालपुर पांडेयपुर इलाके में एक युवती के साथ कथित रूप से हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने अभी तक 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर सभी को रिमांड पर भेज दिया है। सक्सेना ने बताया कि पीड़ित युवती ठीक है और पुलिस लगातार उसके परिवार से संपर्क बनाए हुए है। जब पीड़िता की मां को फोन लगाया गया तो उन्होंने कुछ भी बात करने से इनकार कर दिया। आरोपियों में लल्लापुरा निवासी युवती का बॉयफ्रेंड और हुक्का बार का एक संचालक भी शामिल है। यह भी कहा जा रहा है कि आरोपी 4 अप्रैल को युवती को खुद छोड़कर गए थे। ALSO READ: मी लॉर्ड! यह कैसी टिप्पणी, बेटियों को बचाना चाहते हैं या अपराधियों को?
 
परिजनों ने 4 अप्रैल को दर्ज कराई रिपोर्ट : अधिकारियों ने कहा कि युवती कुछ युवकों के साथ 29 मार्च को कहीं गई थी और जब वह घर नहीं लौटी तो उसके परिजनों ने 4 अप्रैल को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जब पुलिस ने युवती को बरामद किया तब उसने दुष्कर्म के बारे में नहीं बताया। बताया जा रहा है कि युवती ने इंटर के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी। वह स्पोर्ट्‍स कोर्स के लिए सुबह यूपी कॉलेज मैदान में दौड़ने जाती थी। ALSO READ: यूक्रेनी औरतों का रेप करो, रूसी सैनिक की पत्नी ने दी सलाह, कोर्ट ने दी 5 साल सजा
 
गैंगरेप का आरोप : युवती के परिवार ने छह अप्रैल को एक शिकायत दर्ज कराई जिसमें युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया गया। इस मामले में 12 नामजद और 11 अज्ञात लोगों के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने कहा कि नामजद आरोपियों की पहचान राज विश्वकर्मा, समीर, आयुष, सोहैल, दानिश, अनमोल, साजिद, जहीर, इमरान, जैब, अमन और राज खान के रूप में की गई है। 
 
पुलिस ने पीड़िता के बयान के हवाले से बताया कि 29 मार्च से 4 अप्रैल के बीच ये आरोपी उसे कई होटलों और हुक्का बार में ले गए और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़िता की मां ने अपनी शिकायत में कहा कि उनकी बेटी 29 मार्च को अपने दोस्त के घर गई थी। (भाषा/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

अनिरुद्धाचार्य ने महिलाओं पर यह क्या कह दिया, मच गया बवाल?

नासमझ हैं भाजपा सांसद कंगना, उन्हें खुद पर नियंत्रण रखना चाहिए

गुजरात में रफ्तार का कहर, हिट एंड रन मामले में 2 की मौत

लोकसभा में खत्म गतिरोध, अगले सप्ताह ऑपरेशन सिंदूर पर होगी चर्चा

Rajasthan : डेढ़ साल के बच्‍चे को बोरवेल में फेंका, आरोपी पिता गिरफ्तार

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: करगिल विजय दिवस पर क्या बोले पीएम मोदी?

Petrol Diesel Prices: सप्ताहांत में पेट्रोल डीजल की कीमतों में हुआ उलटफेर, जानें आपके शहर में क्या हैं भाव

26 जुलाई 1999 को क्या हुआ था, जानें कारगिल दिवस पर 6 खास बातें

Weather Update: राजस्थान से बिहार तक भारी बारिश, मौसम विभाग ने इन राज्यों के लिए जारी किया रेड अलर्ट

JPDCL की कर्मचारियों को वेतन रोकने की धमकी, क्या है पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से कनेक्शन

अगला लेख