Farmer Protest : किसान आंदोलन में महिला किसानों ने संभाला मंच, रेल रोको प्रदर्शन में भी होंगी शामिल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 9 मार्च 2024 (00:01 IST)
Women farmers took the stage in the farmers movement : पंजाब-हरियाणा सीमा पर शंभू और खनौरी में जारी किसानों के प्रदर्शन स्थलों पर शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिला किसानों ने मंच संभाला। महिला किसानों ने कहा कि जब तक केंद्र सरकार किसानों की मांगें नहीं मान लेती तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
 
किसानों का आंदोलन 25वें दिन भी जारी रहा : शंभू और खनौरी सीमा पर किसानों का आंदोलन 25वें दिन भी जारी रहा और कई महिला किसान इन प्रदर्शन स्थलों पर पहुंचीं। एक महिला पंचायत का भी आयोजन किया गया, जिसमें कई महिला किसानों ने भाग लिया। किसान आंदोलन का नेतृत्व कर रहे किसानों में से एक, वरिष्ठ किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने पूर्व में कहा था कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला किसान मंच संभालेंगी।
ALSO READ: किसान आंदोलन के बीच खट्टर सरकार का बजट पेश, फसल ऋण पर ब्याज माफी की घोषणा
उन्होंने कहा, हमारा विषय होगा कि इस मोर्चे को जीतने में ग्रामीण महिलाओं की क्या भूमिका होनी चाहिए। महिला किसान नेता सुखविंदर कौर, समिता कौर मंगत और गुरप्रीत कौर ने इस अवसर पर कहा कि पंजाब और हरियाणा से हजारों महिला किसान प्रदर्शन स्थलों पर आकर जुटी हैं।
 
एमएसपी की कानूनी गारंटी को लेकर आंदोलन जारी रहेगा : उन्होंने विरोध स्थलों पर आने और किसानों की विभिन्न मांगों के समर्थन में जारी प्रदर्शन को समर्थन देने के लिए महिला किसानों को धन्यवाद दिया। कई महिला किसानों ने कहा कि जब तक केंद्र सरकार फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी नहीं देती तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
 
महिलाओं ने किसानों की मांगों के समर्थन में लगाए नारे : कुछ महिलाओं ने किसानों की मांगों के समर्थन में नारे भी लगाए। उन्होंने कहा कि महिला किसानों ने देश के विकास में विशेष योगदान दिया है, चाहे वह हरित क्रांति हो या श्वेत क्रांति। महिला किसान नेताओं ने कहा कि वे 10 मार्च को 'रेल रोको' प्रदर्शन में भी हिस्सा लेंगी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Pakistan : इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर निकाला मार्च, पीटीआई के शीर्ष नेताओं ने जेल में की मुलाकात

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

अगला लेख