व्यापमं घोटाला : राजनाथ ने शिवराज से की बात

Webdunia
रविवार, 5 जुलाई 2015 (22:17 IST)
नई दिल्ली। व्यापमं घोटाले की कवरेज कर रहे एक टीवी पत्रकार की मौत के मामले में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात की और इस मामले की गहराई से जांच कराने को कहा।
टेलीफोन पर 10 मिनट तक हुई बातचीत में सिंह ने चौहान से कहा कि प्रदेश के झाबुआ जिले में टीवी पत्रकार अक्षय सिंह की मृत्यु के मामले में पूरी तरह जांच का आदेश दिया जाए।
 
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि मुख्यमंत्री ने गृहमंत्री को घटना के बारे में जानकारी दी और पत्रकार की मौत से जुड़ी परिस्थितियों का ब्योरा जानने के लिए उठाए जा रहे कदमों से अवगत कराया। गृहमंत्री ने मुख्यमंत्री से मामले से जुड़े सभी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को भी कहा।
 
टीवी पत्रकार सिंह घोटाले में आरोपी नम्रता डामर के माता-पिता का इंटरव्यू लेने के कुछ समय बाद ही मृत मिले थे। नम्रता का शव सात जनवरी, 2012 को उज्जैन जिले में रेलवे पटरियों के पास मिला था।
 
38 वर्षीय सिंह के मुंह से झाग निकल रहा था। उन्हें सिविल अस्पताल पहुंचाया गया और बाद में एक निजी अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टर उनकी जान बचाने के लिए कुछ नहीं कर सके। बाद में उन्हें पास में गुजरात के दाहोद में एक और अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
 
सिंह की मौत के कुछ ही घंटे बाद जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के डीन अरुण शर्मा आज सुबह दिल्ली के एक होटल में रहस्यमयी परिस्थिति में मृत मिले। बताया जा रहा है कि वे घोटाले के सिलसिले में अपने कॉलेज में दाखिलों में धांधलियों की पड़ताल कर रहे थे। (भाषा) 
Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?