योगेन्द्र समर्थकों ने की संजय सिंह के खिलाफ नारेबाजी

Webdunia
मंगलवार, 11 अगस्त 2015 (18:25 IST)
नई दिल्ली। जंतर-मंतर पर रैली के दौरान हिरासत में लिए गए स्वराज अभियान के नेता योगेन्द्र यादव से मिलने गए आम आदमी पार्टी (आप) के नेता संजय सिंह के खिलाफ योगेन्द्र यादव के समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की जिसके कारण उन्हें वहां से जाना पड़ा।
यादव को कल रात जंतर मंतर से हिरासत में लिया गया था और मंगलवार को  गिरफ्तार कर लिया गया। सिंह जब आप पार्टी के पूर्व नेता यादव से मिलने संसद मार्ग थाने पहुंचे तो वहां मौजूद स्वराज अभियान के कार्यकर्ताओं ने उनके (सिंह)  के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। नारेबाजी कर रहे लोगों ने सिंह को धोखेबाज और गद्दार कहते हुए वापस जाने के लिए कहा। 
 
सिंह ने बाद में कहा, विरोध क्यों किया गया, इसका कारण मुझे पता नहीं है। आंदोलन किसानों के हित में था इसलिए मैं समर्थन देने आया था। अब ये लोग मेरे खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं और मुझे वापस जाने को कह रहे हैं तो मैं वापस जा रहा हूं।
 
गौरतलब है कि यादव दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निकटतम सहयोगी थे और दिल्ली विधानसभा का चुनाव होने के बाद यादव, प्रशांत भूषण, आनंद कुमार और अजीत झा को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में निष्कासित कर दिया गया था। इस पूरे प्रकरण में संजय सिंह काफी मुखर रहे थे।
 
यादव के समर्थकों द्वारा सिंह का विरोध करने पर आप नेता आशुतोष ने ट्वीट कर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा, योगेन्द्र यादव और प्रशांत भूषण को अपने समर्थकों की हरकत की आलोचना करनी चाहिए, क्योंकि वे नैतिक राजनीति में विश्वास करते हैं। (वार्ता)

Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया