योगेन्द्र समर्थकों ने की संजय सिंह के खिलाफ नारेबाजी

Webdunia
मंगलवार, 11 अगस्त 2015 (18:25 IST)
नई दिल्ली। जंतर-मंतर पर रैली के दौरान हिरासत में लिए गए स्वराज अभियान के नेता योगेन्द्र यादव से मिलने गए आम आदमी पार्टी (आप) के नेता संजय सिंह के खिलाफ योगेन्द्र यादव के समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की जिसके कारण उन्हें वहां से जाना पड़ा।
यादव को कल रात जंतर मंतर से हिरासत में लिया गया था और मंगलवार को  गिरफ्तार कर लिया गया। सिंह जब आप पार्टी के पूर्व नेता यादव से मिलने संसद मार्ग थाने पहुंचे तो वहां मौजूद स्वराज अभियान के कार्यकर्ताओं ने उनके (सिंह)  के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। नारेबाजी कर रहे लोगों ने सिंह को धोखेबाज और गद्दार कहते हुए वापस जाने के लिए कहा। 
 
सिंह ने बाद में कहा, विरोध क्यों किया गया, इसका कारण मुझे पता नहीं है। आंदोलन किसानों के हित में था इसलिए मैं समर्थन देने आया था। अब ये लोग मेरे खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं और मुझे वापस जाने को कह रहे हैं तो मैं वापस जा रहा हूं।
 
गौरतलब है कि यादव दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निकटतम सहयोगी थे और दिल्ली विधानसभा का चुनाव होने के बाद यादव, प्रशांत भूषण, आनंद कुमार और अजीत झा को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में निष्कासित कर दिया गया था। इस पूरे प्रकरण में संजय सिंह काफी मुखर रहे थे।
 
यादव के समर्थकों द्वारा सिंह का विरोध करने पर आप नेता आशुतोष ने ट्वीट कर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा, योगेन्द्र यादव और प्रशांत भूषण को अपने समर्थकों की हरकत की आलोचना करनी चाहिए, क्योंकि वे नैतिक राजनीति में विश्वास करते हैं। (वार्ता)

Show comments

Heatwave In India: भीषण गर्मी से झुलस रहा उत्तर भारत, पारा 50 के पार

मणिशंकर अय्यर ने क्या गलती की, मांगनी पड़ी माफी

नवाज शरीफ की जुबां पर 25 साल बाद आया सच, भारत के साथ यूं किया धोखा

Indore: मुकदमा खारिज किए जाने से नाखुश वादी ने न्यायाधीश की ओर जूतों की माला फेंकी

क्या मोदी सरकार 3.0 में रविवार के दिन छुट्‍टी नहीं रहेगी?

Severe heat in Rajasthan: राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

Chhattisgarh: सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में 2 नक्सली ढेर, हथियार और सामान बरामद

भारतीय शान्तिरक्षक मेजर राधिका सेन 2023 ‘लैंगिक सैन्य पैरोकार’ पुरस्कार की विजेता

मथुरापुर में PM मोदी बोले, मठों पर हमला कर रहे हैं TMC के गुंडे

MP नर्सिंग घोटाले में 100 से अधिक अफसरों पर कार्रवाई की तलवार, रिश्वतखोर इंस्पेक्टर बर्खास्त