योगी का बड़ा हमला, कांग्रेस और राहुल गांधी को कहा विनाश का दूत...

Webdunia
शुक्रवार, 13 अक्टूबर 2017 (17:03 IST)
वलसाड़। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा वरिष्ठ भाजपा नेता योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गुजरात में चुनाव प्रचार की शुरुआत करते हुए कांग्रेस और इसके उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर जबरदस्त हमला बोला।
      
उन्होंने पार्टी तथा गांधी को गुजरात में मुठभेड़ में मारी गई इशरतजहां जैसी आतंकवादी का समर्थन करने वाला और 'विनाश का दूत' करार दिया तथा गुजरात की जनता से दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की तर्ज पर कांग्रेस का पूरी तरह सफाया करने की अपील की। उन्होंने कांग्रेस पर महात्मा गांधी और सरदार पटेल का अपमान करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने गुजरात के विकास की भी सराहना करते हुए कहा कि वह उत्तर प्रदेश में भी गुजरात मॉडल लागू करेंगे। 
     
योगी ने भाजपा की गुजरात गौरव यात्रा में भाग लेने के लिए आज से शुरू हुई अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान दक्षिण गुजरात के वलसाड और पारडी में चुनावी सभाओं में कहा, 'आज वे विकास की बात कर रहे हैं जिन्होंने 70 साल में देश के लिए कुछ नहीं किया। जिन्होंने केवल अपने परिवार और बिचौलियों का ही विकास किया। 
 
योगी ने कहा, गुजरात में 2001 के भूकंप के समय कांग्रेस गायब हो गई थी। हाल में सौराष्ट्र और उत्तर गुजरात में बाढ़ के दौरान व्यापक तबाही के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह तो यहां आए पर राहुल गांधी इटली भाग गए। उस समय उन्हें गुजरात की याद नहीं आई। राहुल, उनकी दादी इंदिरा गांधी और पिता राजीव गांधी समेत उनकी तीन पीढ़ियों का क्षेत्र अमेठी और रायबरेली रहा है। 
 
उन्‍होंने कहा, 2004 से 2014 तक गांधी परिवार के इशारे पर ही बोलने वाले मनमोहन सिंह की अगुवाई में यूपीए का दस साल तक शासन था पर इसके बावजूद वह अमेठी में कलेक्टर कार्यालय नहीं बना पाए थे। इससे ही पता चलता है कि वह कितना विकास कर सकते हैं।'
     
योगी ने कहा, 'कांग्रेस और राहुल गुजरात में विकास की बात करते हैं पर वह विकास के नहीं विनाश के प्रतीक हैं। जब इशरतजहां जैसी आतंकवादी मारी गई थी तो वे उसका समर्थन करने गुजरात पहुंचे थे। वे विकास के दूत नहीं बल्कि विनाश के दूत हैं और ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है।'
       
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने गांधीजी का अपमान किया और उनकी विचारधारा को भी नष्ट करने का प्रयास किया। आजादी के बाद उन्होंने कांग्रेस को समाप्त करने को कहा था पर कांग्रेस ने उनकी बात नहीं मानी। हालांकि अब गुजरात के बेटे नरेन्द्र मोदी ने देश को कांग्रेस मुक्त करने का अभियान शुरू किया है और मैं आप सबसे अपील करता हूं कि इसकी शुरुआत राज्य में होने वाले चुनाव में इसका सफाया कर करें। हमने उत्तर प्रदेश में तो इसका सफाया कर दिया है। अब 80 में वहां केवल 2 कांग्रेस सांसद हैं और वहां विधानसभा में मात्र सात पार्टी विधायक हैं। वे भी अगले चुनाव में नहीं जीतेंगे।'
     
मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली गुजरात यात्रा पर आए योगी ने कहा कि वैसे तो पूरे देश में यह चर्चा है कि राहुल गांधी जहां भी चुनाव प्रचार के लिए जाते हैं वहां कांग्रेस हारती ही है। इस तरह गुजरात में भी कांग्रेस की हार तो निश्चित है पर इस बार ऐसी हार होनी चाहिए कि याद रहे। 
          
उन्होंने कहा कि गुजरात में विकास की गाथा नरेन्द्र मोदी ने लिखी है और यह भाजपा के शासन में सबसे अधिक प्रति व्यक्ति आय वाला (14000 से बढ़कर 1 लाख 41 हजार से अधिक) वाला राज्य बन गया। यह सबसे विकसित राज्य है और रोजगार देने के मामले में सबसे अव्वल है। 
 
योगी ने कहा, 'मैं भी गुजरात की इस विकास गाथा से उत्तर प्रदेश को जोडूंगा और वहां भी गुजरात के मॉडल को 
लागू करूंगा ताकि वहां के युवाओं को रोजगार और सम्मान की जिंदगी मिल सके। गुजरात में परिवारवाद, जातिवाद और तुष्टिकरण जैसी बातें नहीं हैं और यहां राष्ट्रीय सुरक्षा के कदम और विकास साथ-साथ आगे बढ़ रहे हैं।' (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

PAN 2.0 Project : कैसे बनेगा नया पैन कार्ड, कितनी लगेगी फीस, आखिर सरकार क्यों लाना चाहती है नया प्रोजेक्ट, सारे सवालों के जवाब

CM of Maharashtra : कैसे मान गए शिंदे, इतनी आसानी से क्यों दे दी CM की कुर्सी, क्या है पर्दे के पीछे की कहानी

सभी देखें

नवीनतम

बीना विधायक निर्मला सप्रे की सदस्यता को लेकर हाईकोर्ट पहुंची कांग्रेस. भाजपा पर भी कसा तंज

बॉयफ्रेंड बोला चिकन छोड़ दो, Air India की पायलट गर्लफ्रेंड ने लगा ली फांसी, ऐसे प्रताड़ित करता था प्रेमी

बांग्लादेश में इस्कॉन पर नहीं लगेगा बैन, हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की यूके यात्रा में मिले 60 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव

दिल्ली के प्रशांत विहार में PVR के पास तेज धमाका

अगला लेख