अब नए सेक्टरों में पाक तोपों ने उगली आग

-सुरेश एस डुग्गर

Webdunia
FILE
जम्मू सीमा के गांवों से। पाक सेना ने 8 घंटों के भीतर ही भारतीय सेना के भरोसे को तोड़ते हुए अब जम्मू फ्रंटियर पर नए सेक्टरों में मोर्चा खोल दिया है। उसने जम्मू सीमा के कई ओर सेक्टरों में 8 घंटे के बाद समझौते को तोड़ते हुए करीब 8 घंटों तक गोलाबारी कर अन्य इलाकों से भी लोगों को पलायन करने पर मजबूर कर दिया है।

दोनों देशों के बीच तनाव कम करने के लिए बीएसएफ और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच फ्लैग मीटिंग के महज 8 ही घंटे बाद ही पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू के अखनूर सेक्टर में बॉर्डर आउट पोस्ट (बीओपी) पर और अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे असैन्य इलाकों पर गोलीबारी कर संघर्ष विराम का एक बार फिर उल्लंघन किया।

एक पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि पिछली रात तकरीबन सवा 11 बजे अखनूर तहसील के परगवाल सब-सेक्टर में देवोरा अग्रिम पट्टी में बीओपी और असैन्य इलाकों में पाकिस्तान रेंजर्स की गोलीबारी हुई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी सुबह 7 बजे तक जारी रही। बहरहाल, इस गोलीबारी में कोई हताहत नहीं हुआ।

पाकिस्तानी गोलीबारी में तीन से चार पोस्ट को निशाना बनाया गया। उन्होंने बताया कि गांव में दो घरों पर गोलियां लगीं, लेकिन कोई घायल नहीं हुआ। बीएसएफ कर्मियों ने पाकिस्तानी गोलीबारी के जवाब में कार्रवाई की। बाद में रात के 1 बजकर 50 मिनट पर पाकिस्तान रेंजर्स ने परगवाल सेक्टर में बीएसएफ की तीन चौकियों पर छोटे हथियारों और मीडियम मशीन गन (एमएमजी) से गोलीबारी की। कुछ देर बाद गोलीबारी थमी। भोर 4 बजे फिर गोलीबारी शुरू हुई।

पाकिस्तान रेंजर्स की तरफ से संघर्ष विराम का यह उल्लंघन परगवाल सब-सेक्टर के निक्कोवाल बॉर्डर आउट पोस्ट में कमांडेंट स्तर की फ्लैग मीटिंग के समापन के महज 8 घंटे बाद हुआ है। बहरहाल, अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे अरनिया, आरएस पुरा, कानाचक, रामगढ़ और गजनसू सब सेक्टर में लगातार तीसरी रात शांति रही और पाकिस्तानी सैनिकों ने एक भी गोली नहीं दागी। ये सब-सेक्टर 45 दिनों से ज्यादा अर्से तक गोलीबारी का साक्षी रह चुके हैं।

आरएस पुरा के उपमंडलीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) देवेंदरसिंह ने बताया कि अरनिया और आरएस पुरा पट्टी में कोई गोलीबारी नहीं हुई। अगस्त माह में यह संघर्ष विराम का 24वां उल्लंघन है। संघर्ष विराम उल्लंघन की इन घटनाओं में तीन ग्रामीणों की मौत हो गई और 4 बीएसएफ जवान समेत 27 लोग घायल हुए। उम्मीद की जा रही है कि शुक्रवार को केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथसिंह सीमा इलाकों का दौरा करेंगे और जमीनी स्तर पर हालात का जायजा लेंगे।

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?