अमिताभ बच्चन के चाहने वालों की संख्या 50 लाख के पार

Webdunia
सोमवार, 29 अप्रैल 2013 (21:08 IST)
WD
नई दिल्ली। दुनिया भर में जन अभिव्यक्ति का सशक्त मंच बन चुकी माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर की रंगीन दुनिया में कदम रखने के 1094वें दिन हिंदी फिल्मों के महानायक अमिताभ बच्चन के चाहने वालों की संख्या आज 50 लाख का आंकड़ा पार कर गई। वह पहले ऐसे भारतीय हैं, जिन्होंने इस जादुई आंकड़े को पार किया है।

अपनी इस शानदार उपलब्धि पर प्रशंसकों को धन्यवाद देते हुए अमिताभ ने कहा, ‘क्या यह 50 लाख है...ओ दोस्तों। आप सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं न्यूयॉर्क जाने के लिए हवाई अड्डे जा रहा हूं।’

बिग-बी के प्रशंसकों की संख्या आज शाम 50,01,561 पहुंच गई। ट्विटर के जरिये अपने प्रशंसकों से सीधे जुड़े रहने वाले अमिताभ अपनी पसंद, नापसंद तथा आम आदमी से जुड़े मुद्दों समेत विभिन्न मामलों पर अपनी बेबाक राय रखते हैं। उन्होंने अब तक 21,658 ट्वीट किया है। वह खुद 564 लोगों को ‘फॉलो’ करते हैं, जिनमें चर्चित खिलाड़ी, फिल्मी सितारे, फिल्म समीक्षक, सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार शामिल हैं।

फॉलोअरों की इस जंग में बॉलीवुड के बेताज बादशाह शाहरुख खान दूसरे नंबर पर हैं। उनके 3971648 फॉलोअर हैं और उन्होंने अब तक 4860 ट्वीट किए हैं। ‘किंग खान’ मात्र 64 लोगों को फॉलो करते हैं।

हिंदी फिल्मों के ‘चुलबुल पांडे’ सलमान खान ट्विटर पर प्रशंसकों के मामले में तीसरे नंबर पर हैं और उनके कुल 3879921 फॉलोअर हैं। उन्होंने अब तक 1216 ट्वीट किए हैं। बॉलीवुड का यह ‘दंबग’ केवल छह लोगों को फॉलो करता है, जिनमें टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, ‘डिंपल गर्ल’ प्रीति जिंटा और ‘शॉटगन जूनियर’ सोनाक्षी सिन्हा शामिल हैं।

प्रशंसकों के मामले में बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा चौथे नंबर पर हैं। ट्विटर पर उनके 3832485 ‘दीवाने’ हैं लेकिन ट्वीट करने के मामले में ‘पीसी’ ने कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है। वह ट्विटर पर अब तक कुल 8,717 बार ‘चहचहाई’ है।

‘रिकार्डों के शहंशाह’ सचिन तेंदुलकर अपने 3304087 फॉलोअर्स के साथ पांचवें नंबर पर हैं। भारतीय होने पर गर्व करने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अब तक 374 ट्वीट किए हैं।

इस क्रम में जवां दिलों की धड़कन दीपिका पादुकोण छठवें पायदान पर हैं। ट्विटर पर उनके 3244147 चाहने वाले हैं और उन्होंने अब तक 748 ट्वीट किया है । अभिनेता रितिक रोशन 3,165,926 प्रशंसकों के साथ सातवें नंबर पर हैं।

उल्लेखनीय है कि शोध संस्था आईएमआरबी इंटरेनशनल और भारतीय इंटरनेट तथा मोबाइल संघ के ताजा अनुमानों के मुताबिक देश में करीब एक करोड़ 60 लाख लोग ट्विटर के सदस्य हैं। (भाषा)

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?