इतालवी मरीन अन्तत: भारत पहुंचे...

Webdunia
शुक्रवार, 22 मार्च 2013 (18:40 IST)
FILE
नई दिल्ली। कुछ दिनों के विवाद के बाद भारतीय मछुआरों की हत्या के आरोपी इटली के दो नौसैनिकों अन्तत: शुक्रवार को भारत पहुंच गए। वे विशेष विमान से भारत पहुंचे। भारत लौटने के लिए सुप्रीम कोर्ट की समय सीमा भी आज खत्म हो गई है।

लेकिन अब सवाल यह उठता है कि आखिर क्यों झुक गई इटली की सरकार या फिर दोनों सरकारों के बीच कोई गुप्त समझौता हुआ है। हालांकि भारत सरकार ने इटली के इस फैसले का स्वागत किया।

क्या हैं इटली की शर्तें-
* इटली की सरकार तय करेगी की दिल्ली में नौसैनिक कहां रहेंगे और उनकी सुरक्षा किस तरह की होगी।

* इटली ने यह भी कहा है कि दोनों सैनिक यदि दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें फांसी की सजा नहीं दी जाएगी।

* इटली ने कहा था कि दोनों नौसैनिक तभी भारत लौटेंगे जब इटली के संविधान का सम्मान होगा और इटली का संविधान ये कहता है कि इटली के नागरिक पर उस अदालत में मुकदमा नहीं चल सकता है जो पहले से स्थापित नहीं हो।

* भारतीय अदालत ने आदेश दिया था कि इटली के नौसैनिकों पर केस विशेष ट्रिब्यूनल में चले, लेकिन ट्रिब्यूनल अब तक बना ही नहीं है।

*इटली का कहना है कि उसने अपने नौसैनिकों से भारत में हुई पूछताछ की आधिकारिक कॉपी और बैलिस्टिक टेस्ट के नतीजों की कॉपी मांगी थी जिसे जल्द से जल्द दिया जाए ताकि हम कोई फैसला कर सकें।

गौरतलब है कि दोनों नौसैनिकों मासिमिलियानो लाटोरे और सल्वाटोर जीरोने पर पिछले साल 15 फरवरी को केरल से सटे भारत के समुद्री इलाके में दो भारतीय मछुआरों की हत्या का आरोप लगा है। सुप्रीम कोर्ट की समयसीमा के मुताबिक दोनों नौसैनिकों को शुक्रवार तक भारत लौटना है।

इटली की इस वादाखिलाफी के चलते भारत की सर्वोच्च अदालत इटली के राजदूत के दो अप्रैल तक भारत छोड़ने पर रोक लगा चुकी थी। (एजेंसी)

Show comments

Weather Update : राजस्थान में गर्मी का कहर, हीट स्ट्रोक से 5 की मौत, बाड़मेर में पारा 48 के पार, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

Lok Sabha Elections : दिल्‍ली में कई निर्दलीय आजमा रहे किस्मत, सबकी अलग-अलग है कहानी...

1 तेलुगु एक्ट्रेस समेत 86 ने बेंगलुरु रेव पार्टी में ली थी ड्रग, ब्लड रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा, जानिए

किस बात को लेकर BJP से नाराज हैं जयंत सिन्हा, नोटिस का दिया जवाब

देवेगौड़ा की पोते प्रज्वल रेवन्ना को चेतावनी, धैर्य की परीक्षा मत लो, जहां भी हो जल्दी लौटो

PM Modi से इंटरव्‍यू में बेरोजगारी पर क्‍यों सवाल नहीं पूछता मीडिया, सोशल मीडिया ने उठाए सवाल

व्यापमं की तर्ज पर नर्सिंग घोटाले को कांग्रेस बनाएगी मुद्दा, हाईकोर्ट की निगरानी में जांच कराने की मांग

पीएम मोदी बोले, कांग्रेस राज में पाकिस्तान हमारे सिर पर चढ़कर नाचता था

अब की बार वोटिंग परसेंट पर घमासान, जानें क्यों फॉर्म 17C को सार्वजनिक करने की हो रही मांग?

सऊदी अरब के किंग सलमान बीमार, जानिए उनकी कहानी