ईरान का Israel पर पलटवार, तेल अवीव में 'इजराइल के पेंटागन' पर हाइपरसोनिक मिसाइलों से प्रहार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 14 जून 2025 (14:13 IST)
Iran fires hypersonic missiles: ईरान ने इजराइल के सबसे महत्वपूर्ण शहर तेल अवीव को सैकड़ों मिसाइलों से निशाना बनाकर वैश्विक तनाव को चरम पर पहुंचा दिया है। खासतौर पर ईरान ने इजराइल के सैन्य मुख्यालय किरया कंपाउंड पर हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइलों से भीषण हमला किया है। इसे 'इजराइल का पेंटागन' भी कहा जाता है। इजराइल के उन्नत एयर डिफेंस सिस्टम को चकमा देकर मिसाइलों का उसके सैन्य अड्डे तक पहुंचना ईरान की सैन्य ताकत को दर्शाता है। यह हमला बेंजामिन नेतन्याहू सरकार और इजराइली सेना के लिए करारा झटका साबित हुआ है।

किरया कंपाउंड तेल अवीव में इजराइल रक्षा बलों का कैंप राबिन और सरकारी केंद्र है, जहां सेना का जनरल स्टाफ और खुफिया संचालन कार्यरत हैं। इसे इजराइल के सैन्य अभियानों का 'नर्व सेंटर' माना जाता है। अंतरराष्ट्रीय मीडिया, जैसे न्यूयॉर्क टाइम्स और फॉक्स न्यूज ने भी इस हमले की पुष्टि की है। ALSO READ: ईरान ने इजरायल में रात भर मचाई तबाही, खामेनेई बोले, जहन्‍नुम के दरवाजे खोल देंगे
 
फॉक्स न्यूज के संवाददाता ने बताया कि ईरान ने तीन लहरों में बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया। किरया की एक इमारत को मिसाइल ने निशाना बनाया, जिससे सैन्य समन्वय और खुफिया संचालन को गंभीर नुकसान पहुंच सकता है। न्यूयॉर्क टाइम्स के वीडियो फुटेज में मार्गनिट टॉवर के पास मिसाइलें दिखाई दीं, जबकि इजराइली सैन्य प्रवक्ता को प्रेस ब्रीफिंग बीच में रोकनी पड़ी। ALSO READ: इसराइल ने ईरान पर फिर किया बड़ा हमला, 200 विमानों से 100 ठिकाने किए तबाह, कई ईरानी टॉप कमांडर मारे गए
 
हमले के मायने : ईरान का यह हमला न केवल सैन्य बल्कि प्रतीकात्मक भी है, जो इजराइल की सैन्य ताकत को चुनौती देता है। किरया पर हमला इजराइल के लिए खतरे की घंटी है। हालांकि स्थानीय मीडिया के अनुसार किरया में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन तेल अवीव के आसपास नुकसान और घायलों की खबरें हैं। इस हमले ने इजराइल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। ईरानी हमले से क्षेत्रीय तनाव और बढ़ सकता है। इस हमले से मध्य पूर्व में स्थिति और विस्फोटक हो सकती है। अब इजराइल की जवाबी कार्रवाई और अंतरराष्ट्रीय समुदाय की प्रतिक्रिया पर सबकी नजरें टिकी हैं।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

अनिरुद्धाचार्य ने महिलाओं पर यह क्या कह दिया, मच गया बवाल?

नासमझ हैं भाजपा सांसद कंगना, उन्हें खुद पर नियंत्रण रखना चाहिए

गुजरात में रफ्तार का कहर, हिट एंड रन मामले में 2 की मौत

लोकसभा में खत्म गतिरोध, अगले सप्ताह ऑपरेशन सिंदूर पर होगी चर्चा

Rajasthan : डेढ़ साल के बच्‍चे को बोरवेल में फेंका, आरोपी पिता गिरफ्तार

सभी देखें

नवीनतम

अंग्रेजी नहीं आती तो पद कैसे संभालेंगे, हाईकोर्ट ने ADM से क्‍यों किया यह सवाल?

UP : आगरा में अवैध धर्मांतरण का मामला, इन 2 पाकिस्‍तानी नागरिकों से क्‍या है कनेक्‍शन

लोकसभा में सोमवार से ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा, 16 घंटे समय निर्धारित

सरकार के निकम्मेपन और माफियाओं के गठजोड़ के कारण रद्द होती हैं परीक्षाएं : राहुल गांधी

Weather Update : ओडिशा में बाढ़ की चेतावनी जारी, 3 जिलों में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का निर्देश

अगला लेख