एलओसी पर घुसपैठियों से 'मिनी युद्ध'

अभी तक 13 आतंकी ढेर, 4 सुरक्षाकर्मी शहीद

सुरेश एस डुग्गर
शनिवार, 30 अगस्त 2014 (18:31 IST)
श्रीनगर। एलओसी पर पिछले 20 दिनों से जारी 'मिनी युद्ध' अभी तक खत्म नहीं हुआ है। यह 'मिनी युद्ध' भारत-पाक सेनाओं के बीच नहीं बल्कि सेना के जवानों और घुसपैठ करने वाले आतंकियों के बीच चल रहा है।
FILE

कश्मीर सीमा के कुपवाड़ा इलाके में जारी इस युद्ध में पिछले 20 दिनों से लड़ाई जारी है जिसमें अभी तक 13 आतंकी ढेर किए जा चुके हैं। हालांकि इस कामयाबी को पाने के लिए सेना को अपने 4 जवानों की शहादत भी देनी पड़ी है।

सेना अधिकारी बताते हैं कि करीब 20 दिन पहले खबर मिली थी कि 25 से 30 घुसपैठियों का जत्था कुपवाड़ा के जंगलों में एलओसी को पार कर घुस आया है। वे सभी कुपवाड़ा के उस सबसे घने जंगल में छुप गए, जो कलारूस के नाम से जाना जाता है और यह जंगल आतंकवाद के 25 सालों में हजारों आतंकियों की कब्रगाह बन चुका है।

पहले तो करीब 10 दिन तक सेना इन भारी हथियारों से लैस घुसपैठियों की तलाश ही नहीं कर पाई थी। करीब 8 दिन पहले सैनिकों का आमना-सामना घुसपैठियों से हुआ तो भीषण जंग में सेना को 13 आतंकियों को मारने में कामयाबी मिल गई। यह जंग कितनी भयानक है यह इसी से अंदाजा लगाया जा सकता था कि सेना को साल के सबसे लंबे ऑपरेशन के लिए पैरा कमांडो और लड़ाकू हेलीकॉप्टरों का भी सहारा लेना पड़ा।

हालांकि आधिकारिक तौर पर इसे नहीं माना गया है, पर मिली जानकारी कहती है कि यह मुठभेड़ जिसे अब 'मिनी युद्ध' का नाम दिया जा रहा है इतना लंबा इसलिए खिंच रहा है, क्योंकि एलओसी पार से भी घुसपैठ करने वाले आतंकियों को पूरी सहायता, कवरिंग फायर और रसद पहुंचाई जाती रही है। नतीजतन सेना को एकसाथ कई मोर्चों पर जूझना पड़ा और बावजूद इसके 13 आतंकियों को मार गिराने की कामयाबी पाने के लिए सेना को अपने 4 जवानों की शहादत देनी पड़ी।

समाचार लिखे जाने तक 20वें दिन भी मिनी युद्ध इसलिए जारी था, क्योंकि सेना कहती है कि अभी तक 10 के करीब आतंकी जंगलों में छुपे हुए हैं जिनसे उनकी मुठभेड़ चल रही है।

सेना अधिकारियों के मुताबिक अगले एकाध दिनों में बचे हुए आतंकियों को भी मार गिराने में सफलता मिलेगी। दरअसल, जिस जंगल में यह युद्ध हो रहा है वह बहुत ऊंचाई पर होने के साथ-साथ बहुत ही घना है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments

जरूर पढ़ें

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

सभी देखें

नवीनतम

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया